HDFC Zero Balance Account Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों को hdfc जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं ! अब hdfc bank नें भी online zero balance account खोलने की सुविधा जारी कर दी है ! इससे पहले बहुत से लोगों के सवाल आते थे ! क्या hdfc bank में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं ! जी हाँ , अब आप इस खाते को मोबाइल से ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं !
जैसा की आप सभी जानते हैं कि hdfc बैंक अन्य प्राइवेट बैंकों की तुलना में सबसे लेन देन , नेटवर्किंग , क्रेडिट कार्ड आदि में सबसे अच्छी बैंक मानी जाती है ! अभी तक यह बैंक सेविंग अकाउंट नहीं ओपन करती थी लेकिन अब इसने जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट की सुविधा भी लांच कर दी है ! अब सभी नागरिक इसमें घर बैठे ऑनलाइन खाता ओपन करा सकते हैं!
यह भी पढ़ें : HDFC Credit Card Apply 2023 : ढेरों बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध , जाने आवेदन एवं शर्तें
ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! लिंक मोबाइल नम्बर ऑनलाइन केवाईसी करने में मदद करता है ! तो अब हम आप लोगों को HDFC Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
Benefits of HDFC Bank Zero Balance Saving Account
hdfc bank अपने कस्टमर्स को बहुत से बेनेफिट्स देती है ! इसी के साथ ग्राहकों के लिए जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा लांच कर दी है ! जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट में मिलने वाले बेनेफिट्स कुछ इस प्रकार से हैं!
- hdfc बैbank ने हाल ही में जीरो बैलेंस सुविधा लांच की है ! अब आप इसमें ऑनलाइन जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोलवा सकते हैं!
- जीरो बैलेंस अकाउंट होने से आप इसमें मिनिमम यानि जीरो बैलेंस रख सकते हैं !
- इस खाते को ओपन करने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं है ! इसे मोबाइल से घर बैठे ओपन किया जा सकता है !
- आप इस अकाउंट के नेट बैंकिंग के तहत विभिन्न प्रकार के ट्रांजेक्शन कर सकते हैं !
- तथा बिजली बिल , पानी बिल , फ़ोन बिल आदि कर सकते हैं!
- hdfc बैंक कस्टमर्स की जरुरत के हिसाब से फीचर चेंज किया करता है !
यह भी पढ़ें : HDFC UPI Rupay Credit Card Launched : अब क्रेडिट कार्ड को कर सकेंगे UPI से लिंक
Types of HDFC Saving Account
hdfc bank से निम्न प्रकार के सेविंग अकाउंट ओपन किये जा सकते हैं ! इनके अलग अलग फीचर देखने को मिलते हैं ! अब हम आप लोगों को इन सेविंग एकाउंट्स के Advantage के बारे में बताने वाले हैं !
- Savings Max Account
- Regular Savings Account
- Women’s Savings Account
- DigiSave Youth Account
- Senior Citizen’s Account
यह भी पढ़ें : Marksheet Par Loan Kaise Milega 2023 : बिजनेस स्टार्ट करने के लिए मार्कशीट लोन
Advantage of Saving Max. Account
- इस अकाउंट में अधिकतम बचत की जा सकती हैं! इसके बेनेफिट्स कुछ अलग हैं !
- इसमें 3.29 करोड़ का बीमा कवर शामिल है !
- किसी भी बैंक एटीएम से अधिक से अधिक ट्रांजेक्शन कर सकते हैं ! कोई चार्ज नहीं लगता है !
- प्राइमरी और सेकेंडरी अकाउंट धारकों को लाइफटाइम फ्री डेबिट कार्ड सुविधा उपलब्ध है !
Advantage of Regular Savings Account
- इसमें भी बीमा कवर की सुविधा मिलती है !
- डेबिट कार्ड पर भी बहुत से छुट मिलती है !
- अधिक सुरक्षा के साथ लाकर सुविधा उपलब्ध है !
- लाकर में प्रथम वर्ष के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है !
Advantage of Women’s Savings Account
- प्रथम वर्ष लाकर सुविधा पर 50 % तक की छुट
- 45 लाख रुपये का बीमा कवर उपलब्ध
- hdfc bank Loan स्पेशल रेट पर उपलब्ध
यह भी पढ़ें : Top Zero Balance Accounts 2023 : अच्छी बचत के लिए इन बैंकों में खोले खाता
Documents for HDFC Zero Balance Saving Account
यदि आप किसी बैंक में ऑनलाइन खाता ओपन करने जा रहे हैं ! तो खाता ओपन करने से पहले आपके पास आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य है ! hdfc बैंक ने जीरो बैलेंस अकाउंट के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये हैं जोकि इस प्रकार से हैं!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- ‘आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
HDFC Zero Balance Account Kaise Khole
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में HDFC Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में बताने वाले हैं! जैसा कि इस खाते को लेकर बहुत से कमेन्ट आ रहे थे ! तो अब हम इस अकाउंट को ऑनलाइन ओपन करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
यह भी पढ़ें : Credit Score सुधारने के लिए अपनाये ये तरीके लोन , क्रेडिट कार्ड तुरंत होगा approve
- सबसे पहले मोबाइल फ़ोन में एचडीएफसी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://applyonline.hdfcbank.com पर जाना होगा ! लिंक पर जाने के बाद होमपेज ओपन हो जायेगा !
- जिसमें आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर तथा जन्मतिथि इंटर करके Get OTP के बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें आपको अपना नाम इंटर करके फिर से Get OTP पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके Submit OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको UIDAI की कंडीशन पढ़कर continue पर क्लिक कर देना है ! और नेक्स्ट पेज में आधार नम्बर इंटर करके Get OTP पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद ओटीपी इंटर करके Verify e-kyc पर क्लिक कर देना है !
- इस पेज में आपको राज्य , सिटी , बैंक की ब्रांच का चयन कर Continue पर क्लिक कर देना है !
Personal Information
- नये पेज में आपको वित्तीय डिटेल्स के लिए कुछ जानकारी भरनी है ! जिसे एम्प्लॉयमेंट टाइप , ईमेल डिटेल्स ,वार्षिक आय , फंड सोर्स , पैन नम्बर , आदि जानकारी भरकर Proceed बटन पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद स्क्रीन पर खाते के प्रकार शो करेंगे ! जिसमें आपको किसी एक सलेक्ट कर Continue बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपको विवाहित या अविवाहित का चयन करके माता – पिता का नाम इंटर करना है ! और उसके बाद नॉमिनी डिटेल्स भरनी है !
- और Proceed बटन पर क्लिक करना है !
- नेक्स्ट पेज में विडियो केवाईसी इंस्ट्रक्शन खुल जायेंगे, जिन्हें पढ़कर I Agree पर क्लिक कर देना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर अकाउंट नम्बर ifsc code आदि अकाउंट डिटेल्स हिडेन फोर्मेट में शो करेगी ! इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
KYC Process
- अब फिर से होमपेज पर आना है और मोबाइल नम्बर तथा जन्मतिथि इंटर करके Start Now पर क्लिक कर देना है !
- अब ओटीपी इंटर करके Submit OTP पर क्लिक कर देना है !
-
इस प्रकार से केवाईसी प्रोसेस को कम्पलीट कर लेना है ! जिसके बाद आपका HDFC Mobile Application इंस्टाल करके अकाउंट का प्रयोग कर सकते हैं!
- इस प्रकार से आप HDFC Bank Zero Balance Account Opening Online का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Cibil Score Kaise Check Kare, मात्र 2 मिनट में चेक करें सिबिल स्कोर
Post conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में HDFC Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट से जुडी अन्य जानकारियों के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ की दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!