PMEGP योजना में आवेदन कैसे करें: दोस्तों यदि आप भी रोजगार करना चाहते है और रोजगार के लिए लोन लेना चाहते है तो आप भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(PMEGP) योजना के तहत आसानी से रोजगार हेतु लोन प्राप्त कर सकते है | जैसा की आप सब लोग जानते है की आज के समय में किसी भी योजना में आवेदन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है ठीक वैसे ही PradhanMantri Employment Generation Programme में ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार्य किये जाते है |
वर्तमान समय में युवाओं में बेरोजगारी इस लिए बढ़ रही है की सभी युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए लेकिन सरकार के पास सीमित सरकारी नौकरियां है इसलिए युवाओं में बेरोजगारी देखने को मिलती है | इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की सुरुआत की और इस योजना ने युवाओं में रोजगार के अवसर खोल दिए |
PMEGP
Registration | Click here |
Login | Click here |
Download Project Report | Click here |
2nd Loan Registration | Click here |
Official Website | Click here |
What is PMEGP Yojana?
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम(PMEGP) एक केन्द्रीयकृत योजना है जिसे अगस्त, 2008 में लागू किया गया था | यह योजना ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों को विकसित करने व इन उद्योगों में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से बनाई गयी थी | इस योजना की केंद्रीय प्रसासनिक बागडोर सूक्ष्म, लघु व मध्यम मंत्रालय(MSME) के हांथों में है |
यह भी पढ़ें:- MSME Registration Kaise Karen: न्यू प्रोसेस 2024
इस योजना के अंतर्गत सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों में रोजगार सृजन के तहत 2 लाख से 50 लाख तक का लोन 35% तक की सब्सिडी के साथ आसानी से प्राप्त कर सकते है | जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है और आवेदन फॉर्म को नजदीकी खादी ग्रामोद्योग कार्यालय(KVIC, KVIB, DIC & COIR Board) में जमा करना होता है | PMEGP योजना में आवेदन कैसे करें _
How to Apply in PMEGP Scheme
Registration Process
- अपना बारह अंको का आधार नंबर दर्ज करें |
- यदि आपने आधार के लिए अप्लाई कर दिया है और अभी तक आपका आधार आया नहीं है उस स्थिति में 24 अंको की एनरोलमेंट संख्या दर्ज करें |
- अपने नाम का टाइटल चुने और पूरा नाम दर्ज करें |
- प्रायोजक एजेंसी का सिलेक्शन करें जैसे_ KVIC, KVIB, DIC & COIR Board
- अपने राज्य का सिलेक्शन करें |
- अपने जनपद का सिलेक्शन करें |
- अपने जनपद के प्रयोजन कार्यालय का चयन करें |
- कानूनी के प्रकार में INDIVIDUAL का सिलेक्शन करें |
- आवेदक अपने जेंडर का चयन करें |
- अपने जन्मतिथि दर्ज करें |
- अपनी सोशल केटेगरी का चयन करें जैसे_ General, OBC, SC & ST
- अपनी उच्चतम शैक्षिक योग्यता का चयन करें |
- अपना पत्राचार का पता दर्ज करें और पते में अपने गाँव/ मोहल्ले का नाम, ब्लाक/ नगर निकाय का नाम, जनपद और पिनकोड के साथ-साथ मोबाइल नंबर, अल्टरनेटिव मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी और पैन कार्ड दर्ज करें |
- अपनी इकाई का स्थान का क्षेत्र का सिलेक्शन करें जैसे_ ग्रामीण/ शहरी |
- आप अपना प्रोजेक्ट कहाँ पर स्थापित(Establish) कर रहे है उस इकाई का पूरा पता दर्ज करें |
- आप अपने इकाई में किस प्रकार की गतिविधि करना चाहते है उसका चयन करें जैसे_ Manufacturing/ Service/ Trading
- “Select Industry & Activity” पर क्लिक करके गतिविधि का नाम का सिलेक्शन करें |
- गतिविधि से सम्बंधित उत्पाद का विवरण दर्ज करें |
- यदि आपने EDP से प्रशिक्षण लिया है उसका सिलेक्शन Yes और No में दर्ज करें |
- यदि आपने EDP प्रशिक्षण लिया है तो उस संस्था का नाम दर्ज करें जहाँ से आपने EDP प्रशिक्षण लिया है |
- परियोजना की लागत दर्ज करें यानि आपको कितना लोन चाहिए उसकी मात्रा दर्ज करें |
- आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उस बैंक का विवरण दर्ज करें जैसे, बैंक का नाम, IFSC कोड, शाखा का नाम और जनपद का सिलेक्शन करे |
- दूसरी फाइनेंसियल बैंक का सिलेक्शन करें |
- दूसरी बैंक का IFSC कोड दर्ज करें |
- यदि आप CGTMSE का लाभ उठाना चाहते है तो Yes का सिलेक्शन करें |
- आपने PMEGP स्कीम के बारे में कहाँ से सुना है उसका सिलेक्शन करें जैसे_
- Word of Mouth
- Awareness Camp
- Implementing Agency(KVIC, KVIB, DIC & COIR Board)
- Newspaper, Radio, T.V. & Internet Advertisement
- Social Medeia( Facebook, Instagram, Tweeter)
- Search Engine
- Other
Login & Complete Process
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड अलोट कर दिया जायेगा और ID & Password से आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |
यह भी देखें:- Aadhar Card se Loan kaise Le: 50,000 तक लोन प्राप्त करें
- यदि आप PMEGP पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र को पूर्ण कर सकते है |
- https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/applicantLogin.jsp
- User ID और Password दर्ज करके Login के आप्शन पर क्लिक करें |
- क्लिक करने के बाद आपका स्कोर कार्ड तैयार किया जाता है जिसके अनुसार आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते है |
- स्कोर कार्ड के लिए आपके बिज़नस से सम्बंधित कुछ प्रश्न पूछे जाते है उन प्रश्नों के उत्तर देने पर आपको नंबर मिलते है और लोन लेने के लिए स्कोर कार्ड में आपको 50 नंबर लाना अनिवार्य होता है |
- स्कोर कार्ड के बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने होते है |
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद फाइनल सबमिट करें |
- फाइनल सबमिट करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट कर लें और नजदीकी KVIC, KVIB, DIC & COIR Board की संस्था में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर दें |
How Many Types of Project in PMEGP
दोस्तों प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 234 प्रकार की इकाईयों में 1056 प्रकार के प्रोजेक्ट्स को शामिल किया है जिससे अधिक से अधिक लोग व विभिन्न प्रकार की कौशलों का विकास संभव हो सके | इस पोस्ट के माध्यम से हम उन सभी 234 प्रकार की इकाईयों की सूची उपलब्ध करा रहे है |
यह भी पढ़ें:- PMEGP योजना में बड़ी अपडेट अब सभी को मिलेगा लोन
PMEGP Project Scheme
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- PMEGP योजना के तहत किन लोगो को लोन मिलता है?
- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की पात्रता की शर्ते क्या है?
- PMEGP योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- पीएमईजीपी योजना क्या है?
- PMEGP योजना में कितने उद्योगों को शामिल किया गया है?