HDFC UPI Rupay Credit Card Launched : अब क्रेडिट कार्ड को कर सकेंगे UPI से लिंक

HDFC UPI RuPay Credit Card : दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं! कि अन्य बैंकों की तुलना में HDFC Bank को सबसे अच्छी बैंक माना गया है ! यह भरोसेमंद वाली बैंक मानी जाती है ! HDFC बैंक अपने ग्राहकों के लिए नए नए फीचर लांच करती है ! उन्ही में से एक HDFC UPI RuPay Credit Card है ! इस क्रेडिट कार्ड के ढेरों बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं! जिनके बारे में आगे पोस्ट में बताया गया है ! 

हाल ही में HDFC Bank ने HDFC UPI RuPay Credit Card जारी किया है ! इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई पेमेंट  ( UPI Payment ) करने की सुविधा दी गयी है ! यानि  अब HDFC बैंक ग्राहक रुपये क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीएआई पेमेंट कर सकते हैं! अब उन्हें शोपिंग करने के लिए क्रेडिट कार्ड लेकर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! सिर्फ एक बार कार्ड को UPI से लिंक कर लेना होगा ! 

यह भी पढ़ें : India Post Payment Bank में खाता कैसे खोले ,सबसे अच्छा सेविंग अकाउंट

NPCI Game Changer क्या है  

NPCI ( National Payment Corporation of India ) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रवीण राय का मनाना है कि HDFC Rupay Credit Card को यूपीआई से लिंक करना एक बहुत बड़ा गेम चेंजर हो सकता है ! लिंक कर देने से यूपीआई को बढ़ावा मिलेगा और विक्रेताओं को भी इकोसिस्टम की खपत में बढ़ोत्तरी होकर फायदा मिलेगा ! निम्न बैंकों ने यह सर्विसेस लांच कर दी है ! अब लोगों को कैशबैक से लेकर  रिवार्ड्स आदि तक ढेरों बेनिफिट्स मिलेंगे !

HDFC UPI RuPay Credit Card
HDFC UPI RuPay Credit Card

NOTE – इस रुपये क्रेडिट कार्ड को वर्चुअल ( Virtual ) ही प्राप्त किया जाता है ! इस क्रेडिट कार्ड को फिजिकल ( Physical ) नहीं भेजा जाता है ! 

Benefits of HDFC UPI RuPay Credit Card

दोस्तों अब हम आप लोगों को रुपये क्रेडिट कार्ड के लाभ के बारे  में बतायेंगे ! तथा रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के क्या क्या बेनिफिट्स हो सकते हैं  जिनके बारे में बात करने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

  • अब रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक किया जा सकता है ! 
  • यूपीआई लिंक होने से सुरक्षित भुगतान यानि लेन देन को सक्षम बनाता है ! 
  • रुपये क्रेडिट कार्ड यूपीआई लिंक होने से सीधे भुगतान करने में आसानी होती है ! 
  • HDFC UPI RuPay Credit Card लांच होने से अब हमें शोपिंग के लिए credit card ले जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! 
  • इसमें वर्चुअल क्रेडिट कार्ड प्राप्त होता है !फिजिकल कार्ड नहीं भेजा जाता है ! 
  • UPI से शोपिंग करने पर 10 % कैशबैक की सुविधा उपलब्ध है ! 
  • कस्टमर 1 महीने में 100 रुपये तक कैशबैक प्राप्त कर सकता है ! 
  • शोपिंग, बुकिंग आदि पर मिलने वाले रिवार्ड्स को 2 साल तक प्रयोग में लाया जा सकता है ! 
  • BHIM App के साथ साथ अन्य UPI App से भी लिंक किया जा सकता है ! 

यह भी पढ़ें : ATM Card Limit Per Day : एक दिन से एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं ?

Important Feature of HDFC UPI RuPay Credit Card 

HDFC  बैंक ने कुछ बेहतरीन फीचर के साथ HDFC UPI RuPay Credit Card लांच किया है !  इसमें बहुत से कैशबैक , रिवार्ड्स को शामिल किया गया है ! जिनका लाभ सभी HDFC bank Customer उठा सकते हैं! तो अब हम इसके कुछ महत्वपूर्ण फीचर के बारे में बात करेंगे ! 

  • Groceries Super Market से शापिंग करने पर निच्शित 3 % कैशबैक पॉइंट्स मिलते हैं! 
  • Rent , Wallet Loads , EMI, Fuel आदि पर 1 % कैशबैक मिलता है ! यानि आप 125 रुपये की छुट पा सकते हैं! 
  •  इंडियन आयल कारपोरेशन से 100 रुपये के डीजल या पेट्रोल खरीदने पर 20 रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं! 
  • ₹100 रुपये की ऑनलाइन शोपिंग करने पर 5 रिवार्ड पॉइंट्स मिलते हैं! 
  • होटल्स , फ्लाइट आदि के ₹ 50,000 की बुकिंग के  रिवार्ड्स को 1 जनवरी से कैलकुलेट किया जाता है ! 
  • रेस्टोरेंट में डिनर करने पर 3% कैशबैक पॉइंट्स मिलते हैं !
  • 1 Cash Points = ₹ 0.25 
  • मिले हुए रिवार्ड्स को 2 साल तक प्रयोग किया जा सकता है ! 

How to Apply HDFC Bank RuPay Credit Card

HDFC Bank ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया क्रेडिट कार्ड लांच किया है जोकि यूपीआई रुपये क्रेडिट कार्ड जारी किया है ! इस कार्ड में बहुत से फीचर शामिल हैं ! जिनके बारे में ऊपर पोस्ट में बताया गया है ! आप इस क्रेडिट कार्ड को आसानी से अप्लाई कर सकते हैं! जिसके बारे में अब हम आप लोगों को बताएँगे ! 

  • रुपये क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट  www.hdfcbank.com पर जाना है ! 
  • इस प्रकार से होमपेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Pay का आप्शन मिलेगा , जिस पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करने पर क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड आदि आप्शन खुल कर आ जायेंगे ! जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करना है ! 
  • जिसमें आपको HDFC UPI RuPay Credit Card का आप्शन मिल जायेगा ! वंहा से आप Apply Now पर क्लिक करके क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आपको वर्चुअल  HDFC UPI RuPay Credit Card मिल जायेगा ! 

यह भी पढ़ें :  Online SBI Bank Account Opening : एसबीआई बैंक अकाउंट कैसे खोलें ?

How to Link HDFC Rupay Credit Card on UPI 

HDFC बैंक रुपये क्रडिट कार्ड को वर्चुअल रूप में जारी करती है ! आप इसे किसी भी UPI App से लिंक करके इसके बेनेफिट्स ले सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को BHIM UPI App से कैसे लिंक करें के बारे में बताने वाले हैं !

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में BHIM App ओपन कर लेना है ! और पासवर्ड इंटर करके एप्प के फीचर को ओपन कर लेना है ! 
  • जिसमें आपको click on bank account पर क्लिअक कर देना है ! 
  • जिसके बाद आपको add account पर क्लिक करना है ! जिसके बाद क्रेडिट कार्ड के आप्शन को सेलेक्ट करना है ! 
  • अब क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली बैंक को सेलेक्ट करना है! और अपने क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट कर डिटेल्स भर देने है ! इसके बाद confirm में जाकर yes पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपका अकाउंट शो करने लगेगा जिसे सेलेक्ट कर UPI Pin Generate कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आप क्रेडिट कार्ड को किसी भी यूपीआई से लिंक कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें : 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में HDFC UPI RuPay Credit Card के बारे में बताया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !