Marksheet Par Loan Kaise Milega : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में मार्कशीट लोन लेने के बारे में बताने वाले हैं ! आज भी देश में बहुत से ऐसे लोग हैं ! जिनके पास उच्च शिक्षा के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं ! तथा कुछ ऐसे लोग भी हैं जोकि नया बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं ! परन्तु उनके पास पैसा नहीं हैं !
इस प्रकार के सभी लोग मार्कशीट लोन आसानी से ले सकते हैं ! अब लगभग सभी बैंक इस प्रकार के लोन जारी करती हैं ! इसके लिए आपके पास 10th क्लास की मार्कशीट होनी चाहिए ! हलांकि बहुत सी ऐसी फ्राड संस्थाएं हैं जोकि मार्कशीट पर लोन जारी करती हैं ! आप लोगों को इन फर्जी संस्थाओं से बच कर रहना है ! किसी बैंक से मार्कशीट लोन लेना काफी सुरक्षित माना जाता है !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Loan Apply 2023 : सभी आधार कार्डों पर ₹ 50000 का लोन उपलब्ध, यंहा से करें आवेदन
जैसा की आप सभी जानते हैं कि कोई भी फाइनेंस कंपनी या बैंक तभी लों जारी करती हैं ! जब आपके पास लोन चुकाने के लिए प्रॉपर्टी या इनकम हो ! लेकिन मार्कशीट लोन सभी बैंक बिना किसी सिक्योरिटी के जारी कर देती हैं ! जारी किये गए लोन से आप उच्च शिक्षा , बिजनेस की शुरुआत आदि काम कर सकते हैं !
लोगों को सटीक जानकारी न मिलने की वजह से वह इधर उधर से मार्कशीट लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं ! और उन्हें अधिकतम ब्याज चुकाना पड़ता हैं ! इसलिए हमेशा संस्थाओं या बैंकों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लेकर उन पर भरोसा करना चाहिए ! तो आज हम आप लोगों को उन बैंक या संस्थाओं के बारे में जानकारी देने वाले हैं ! जिन पर भरोसा कर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं !
मार्कशीट लोन जारी करने वाली बैंक/संस्था
10 वीं पास मार्कशीट हमेशा किसी विश्वसनीय कंपनी या बैंक से ही लेना चाहिए ! क्योंकि वह अधिक ब्याज दर लगाती हैं ! इसलिए आज हम आप लोगों को कुछ ऐसी कंपनी या बैंक के बारे में बताएँगे ! जिनसे ही आपको हमेशा लोन लेना चाहिए !
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India )
- आईसीआईसीआई बैंक ( ICICI Bank )
- यूनियन बैंक ( Union Bank )
- पंजाब नेशनल बैंक ( Panjab National Bank )
- बैंक ऑफ़ बडौदा ( Bank of Baroda )
- यूको बैंक ( UCO Bank )
- यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया ( United Bank Of India )
- कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra Bank )
- बजाज फाइनेंस बैंक
- आदित्य फाइनेंस बैंक
- रिलायंस मार्कशीट लोन
यह भी पढ़ें : Aadhar Loan Kaise Milega : अब 5 मिनट में मिलेगा आधार कार्ड से लोन
मार्कशीट लोन के लिए पात्रता ( Eligibility for Educational Loan )
कोई भी बैंक लोन जारी करने के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित करती है ! इसी प्रकार मार्कशीट के लिए भी कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं जोकि इस प्रकार से हैं !
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए !
- जिसने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर ली हो !
- आवेदक ने कम से कम 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली हो !
- जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसमें आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए !
- आवेदक पर अन्य किसी प्रकार का लोन न जारी हो !
- जिस काम के लिए लोन अप्लाई किया गया है ! उस लोन का प्रयोग उसी में करना चाहिये !
मार्कशीट लोन के लिए दस्तावेज ( Document Required )
मार्कशीट लोन लेने के लिए बैंक या संस्था की तरफ से कुछ आवश्यक दस्तावेज की मांग की जाती है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- 10 वीं पास मार्कशीट
- 12 वीं पास मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नम्बर
यह भी पढ़ें : Quora Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे कुओरा से लाखों कमाने का तरीका
Marksheet Par Loan Kaise Milega ( मार्कशीट लोन कैसे ले )
आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Marksheet Loan Apply Online के बारे में बताने वाले हैं ! अब आप आसनी से मार्कशीट लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको ऊपर बताई गयी किसी एक कम्पनी या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है !
- वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज ओपन हो जायेगा !
- जिसमें आपको Marksheet Loan Application फॉर्म को ओपन कर लेना है ! और सभी डिटेल्स सही सही भरना है !
- जिसके बाद मार्कशीट सहित मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देना है !
- दस्तावजों के अपलोड हो जाने के बाद एप्लीकेशन पेज को फाइनल सबमिट कर देना है !
- सबमिट के बाद सभी स्टेप्स की जाँच की जाएगी और आपका लोन जारी कर दिया जायेगा !
यह भी पढ़ें : HDFC Credit Card Apply 2023 : ढेरों बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध , जाने आवेदन एवं शर्तें
Conclusion – Marksheet Par Loan Kaise Milega
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Marksheet Par Loan Kaise Milega के बारे में बताया गया है ! तथा Education Loan के बारे में और भी जानकारियाँ दी गयी हैं ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारियां आपको समझ आयी होंगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!