Axis Bank Zero Balance Account: दोस्तों पुराने समय में देखा होगा की बैंकों में खाता खुलवाने के लिए लम्बी-लम्बी लाइनों में घंटो खड़े रहते थे लेकिन आज के समय में बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण आप घर बैठे लगभग सभी काम एक्सेस कर सकते है जिसमे बैंकिंग के सभी कार्य शामिल है |
आपको बता दें की आज के समय में लगभग सभी बैंकों में डिजिटल तरीके से जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते है जिसके लिए आपको किसी भी बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं है | एक्सिस बैंक में आप Digital Zero Balance Saving Account घर बैठे कैसे खोलते है इसका फुल प्रोसेस आपको बताने वाले है |
यह भी पढ़ें:- SBI Zero Balance Account Kaise Kholen : फ्री में मिलेंगी सुविधाएँ…
सभी बैंको की तरह Axis Bank में भी आप डिजिटल तरह से Saving Account खोल सकते है | आमतौर पर सभी बैंकों में Account Open करने पर कुछ Amount जमा करना होता और आपको अपने खाते में कुछ बैंकों द्वारा निर्धारित धनराशि अकाउंट में हर समय रखना अनिवार्य होता है, लेकिन एक्सिस बैंक में आप जीरो बैलेंस में अकाउंट खोल सकते है जिसमे आपको मिनिमम बैलेंस रखना कोई अनिवार्य नहीं है |
एक्सिस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने पर आपको फ्री में डेबिट कार्ड(ATM), क्रेडिट कार्ड, चेक बुक और पासबुक दिए जाते है जिसके लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं दिया जाता है |
How to Open Zero Balance Account in Axis Bank
दोस्तों आपको बता दें की एक्सिस बैंक में दो तरह के(1. Amaze Saving Account, 2. Easy Access Digital Saving Account) जीरो बैलेंस अकाउंट खोले जाते है जिसमे आपको एक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य होता है | यहाँ हम आपको एक्सिस बैंक के Amaze Saving Account को खोलने का प्रोसेस बताने वाले है जिसमे आपको किसी भी तरह का कोई मिनिमम बैलेंस रखना अनिवार्य नहीं है |
यह भी पढ़ें:- PAN Card Apply Kaise Karen: 1 अप्रैल 2024 से न्यू प्रोसेस
Registration Process
👉For Digital Opening Amaze Zero Balance Account click link below👇
https://tinyurl.com/Axis-Bank-Zero-Balance-Account
- Axis Bank में जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करें |
- अप्लाई करने के लिए Allow Permission को एक्सेप्ट करके Continue की बटन पर क्लिक करें |
- अपनी बेसिक डिटेल दर्ज करें जैसे_ पैन कार्ड संख्या, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर |
- I Agree के बॉक्स पर टिक करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- Aadhar Consent पेज को पढ़कर Continue के आप्शन पर क्लिक करें |
- Aadhar OTP दर्ज करके कन्फर्म ओटीपी के आप्शन पर क्लिक करें |
Apply Process
Personal Detail
- पर्सनल डिटेल आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जाती है जैसे_
- आपका नाम व फोटो
- जन्मतिथि
- जेंडर
- मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी दर्ज करके Verify के आप्शन पर क्लिक करें |
- ई-मेल आईडी पर आया हुआ OTP दर्ज करके वेरीफाई के आप्शन पर क्लिक करें |
- वैवाहिक स्थिति का चयन करें |
- अपनी उच्चतम शैक्षिक योग्यता का चयन करें |
- व्यवसाय का चयन करें |
- अपनी आय का स्त्रोत चुने तथा वार्षिक आय दर्ज करें |
- यदि आप भारतीय नागरिक है और भारत से बाहर किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नहीं भरते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
यह भी पढ़ें:- Axis Bank Credit Card में मिल रहे ढेरों बेनेफिट्स, ऐसे करें अप्लाई
Family Detail
- परिवार की डिटेल में अपने पिता का पूरा नाम दर्ज करें |
- माता का पूरा नाम दर्ज करें |
- यदि आप नॉमिनी को ऐड करना चाहते है तो Add Nominee की बटन पर क्लिक करें |
- नॉमिनी का पूरा नाम दर्ज करें |
- नॉमिनी के साथ मुखिया का सम्बन्ध चुने |
- नॉमिनी की जन्मतिथि दर्ज करें |
- यदि नॉमिनी का पता आपके आधार के पते से अलग है तो No के आप्शन पर क्लिक करके नॉमिनी का नया पता दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
- एड्रेस दर्ज करने के बाद आपकी नजदीकी ब्रांच ऑटोमेटिक लोकेशन से फेत्च होकर आ जाएगी, यदि इसको बदलना चाहते है तो चेंज ब्रांच के आप्शन पर क्लिक करके आसानी से बदल सकते है |
- अपनी समरी डिटेल को अच्छे से पढ़ लें और यदि कोई संसोधन करना हो तो Edit करके संसोधन कर सकते है अन्यथा Done के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
How to Done Video e-KYC
- जिस तरह से बैंक में अकाउंट खोलने के लिए कर्मचारी आपके सभी दस्तावेजों की जांच करते है ठीक उसी तरह से विडियो केवाईसी के जरिये आपके सभी दस्तावेजों की ऑनलाइन ही जाँच की जाती है |
- विडियो केवाईसी के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने होते है जैसे_
- सादा सफ़ेद कागज
- नीला या काला पेन
- ओरिजिनल आधार कार्ड
- ओरिजिनल पैन कार्ड
- गुड इन्टरनेट कनेक्टिविटी
- विडियो KYC के दौरान आप से कुछ जरूरी प्रश्नों को पूछा जाता है प्रश्नों के उत्तर देने के बाद आपका अकाउंट सक्सेसफुल खुल जाता है |
Account Activation Process
दोस्तों आपको बता दें की आप चाहे किसी भी बैंक में अकाउंट खोलें आपको सिक्यूरिटी के तौर पर कुछ रूपए अपने अकाउंट में रखने होते है | एक्सिस बैंक में खाता खोलें का तो प्रोसेस फ्री है लेकिन अकाउंट को Activate करने के लिए आपको इनिशियल फंडिंग के तौर पर 5,000/- रूपए जमा करना अनिवार्य होता है | आपको बता दें की यदि आप फिजिकल डेबिट कार्ड लेना चाहते है तो उसके लिए आपको 590/- रूपए अतिरिक्त जमा करने होता है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- Axis Bank में Amaze Saving Account कैसे खोलें?
- Digital Saving Account कैसे खोलें?
- Video e-KYC कैसे करें?
- अकाउंट खोलने के लिए किन दस्तावेज की जरूरत होती है?
- अमेज जीरो बैलेंस अकाउंट के लाभ क्या है?