IRCTC Account Kaise Banaye: वर्तमान समय में बढ़ते संसाधनों के कारण नए नए कानूनों ने जन्म ले लिया है जिसमे से “बिना टिकट यात्रा करना दण्डनीय अपराध है” बेहद पापुलर हो गया | हम देखते है की पहले के दिनों में जब हमें किसी जगह यात्रा के लिए जाना होता था तो रेलवे स्टेशनों पर लम्बी लम्बी लाइनों में घंटों तक खड़े होकर किसी तरह टिकट मिलता था |
आज के समय में बढ़ती तकनीकी के कारण यदि आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें की आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे ट्रेन, बस और हवाई जहाज के टिकट स्वयं से बुक कर सकते है जिसके लिए आपको पहले ICRTC(Indian Railway Catering and Tourism Corporation) पर अकाउंट बनाना पड़ता है |
यह भी पढ़ें:- IRCTC Train Ticket Booking Process 2024: ऐसे करें तत्काल टिकट बुक
IRCTC के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल व कंप्यूटर से किसी भी जगह के लिए घर बैठे टिकट बुक कर सकते है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको IRCTC में अकाउंट बनाने का प्रोसेस आसान स्टेप्स में बताने वाले है | IRCTC Account Kaise Banaye
IRCTC
Name of the Title | IRCTC |
Name of the Post | IRCTC Account Kaise Banaye: ऐसे बुक करें तत्काल टिकट |
Registration | Click here |
IRCTC App | Click here |
Official Website | Click here |
How to Create an IRCTC Account
- https://play.google.com/store/apps/details?id=cris.org.in.prs.ima&pcampaignid=web_share
- IRCTC Account बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके IRCTC Rail Connect App को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लें |
- App को ओपन करने के बाद नोटिफिकेशन को Allow करें |
- नोटीफिकेशन Allow करने के बाद Login के आप्शन पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाये |
- यदि आपने IRCTC की वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो अपना यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन करें अन्यथा Register User के आप्शन पर क्लिक करें |
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपनी कुछ पर्सनल डिटेल दर्ज करनी होती है |
- यहाँ हम आपको पर्सनल डिटेल के अंतर्गत क्या दर्ज करना है आगे प्रोसेस में बता रहे है |
यह बभी पढ़ें:- PMEGP योजना में आवेदन कैसे करें: मिलेगी 35% छूट
Registration Process
Personal Detail
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना दस अंको का मोबाइल नंबर दर्ज करें |
- ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- अपना 8-10 अंको का स्ट्रोंग यूजर नाम और पासवर्ड क्रिएट कर लें जिसमे अंग्रेजी के कैपिटल & स्माल लेटर्स, स्पेशल कैरेक्टर व नंबर तीनो सम्मलित करके बना हुआ हो |
- अपना प्रथम, मध्य व अंतिम नाम(सर नाम) दर्ज करें |
- कैलेंडर पर क्लिक करके अपनी जन्मतिथि दर्ज करें |
- अपनी राष्ट्रीयता का चयन करें |
- सिक्यूरिटी के लिए किसी एक प्रश्न का चयन करें और उसका उत्तर दर्ज करें |
- अपने व्यवसाय का चयन करें जैसे_
- Government
- Public
- Private
- Professional
- Self Employed
- Students &
- Other
- अपनी वैवाहिक स्थिति का चयन करें और Next की बटन पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:- MSME Registration Kaise Karen: न्यू प्रोसेस 2024
Address Detail
- अपना पूरा रेजिडेंट एड्रेस दर्ज करें |
- यदि ऑफिस और रेजिडेंट का पता same है तो बॉक्स पर टिक करें अन्यथा ऑफिस का पता दर्ज करें |
- Street & Area दर्ज करें |
- अपने देश, राज्य और डिस्ट्रिक्ट का नाम दर्ज करें |
- अपने डाकखाने का सिलेक्शन करे और पिनकोड दर्ज करें |
- यदि आपका कम्युनिकेशन और स्थायी पता एक दूसरे से अलग है उस स्थिति में नया पता दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Register की बटन पर क्लिक करें |
Login Process
- लॉग इन करने के लिए आपको एप्प को ओपन करने के बाद Login के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना यूजर नाम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन के आप्शन क्लिक करें |
- ईमेल आईडी दर्ज करके OTP से वेरीफाई करें |
- मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP से वेरीफाई कर लें |
- मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी वेरीफाई करने के बाद एक बार पुनः यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें |
- 6 अंको का MPIN क्रिएट कर लें ताकि भविष्य में आपको बार बार यूजर नाम और पासवर्ड दर्ज न करना पड़े |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- IRCTC से ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?
- IRCTC अकाउंट कैसे बनायें?
- आईआरसीटीसी अकाउंट के लाभ क्या है?
- IRCTC का फुल फॉर्म क्या है?
- ट्रेन टिकट कैसे बुक करें?