Cibil Score Kaise Check Kare, मात्र 2 मिनट में चेक करें सिबिल स्कोर

Cibil Score Kaise Check Kare : दोस्तों आज हम आप सभी लोगों को इस पोस्ट में सिबिल स्कोर चेक करने के बारे में बताने वाले हैं ! कि किस प्रकार से हम अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं ! जिससे आसानी से लोन ले सकते हैं ! सिबिल स्कोर चेक करने के बहुत से प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध है ! लेकिन आज हम आप लोगों को निःशुल्क तथा सबसे आसान प्रोसेस के बारे में बतायेंगे ! 

सिबिल स्कोर से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हम कितने रुपये तक का लोन ले सकते हैं ! क्या वास्तव में हम किसी बैंक या संस्था से लोन लेने के काबिल हैं की नहीं है ! अगर कोई भी कंपनी आपको लोन दे रही है, तो सबसे पहले वह आपका सिबिल स्कोर , क्रेडिट स्कोर या बैंक रिकार्ड देखती है ! यानि इससे पहले लिए गए लोन का समय से भुगतान किया गया है ! या नहीं किया गया है ! 

यह भी पढ़ें : PAN Card Fraud: आपकी ID का हो रहा गलत इस्तेमाल! मिनटों में कर सकते हैं चेक

सभी प्रकार के लोन सिबिल स्कोर चेक करने के बाद जारी किये जाते हैं ! यदि आप भी लोन लेना चाहते हैं या कोई चीज फाइनेंस करवाना चाहते हैं ! तो आपका क्रेडिट स्कोर , सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए ! तभी आप लोन के पात्र माने जायेंगे ! अब हम आप लोगों को सिबिल स्कोर से जुडी सभी चीजों के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

सिबिल स्कोर की विशेषताएं एवं लाभ ( Benefits ) 

 Benefits of Cibil Score : अब आप सभी सिबिल स्कोर की विशेषताएं एवं लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ! सिबिल स्कोर चेक करने के बेनिफिट्स कुछ इस प्रकार हैं ! 

  • आप अपने सिबिल स्कोर को फ्री में चेक कर सकते हैं !
  • एक अच्छा सिबिल स्कोर होने से आपको अधिकतम लोन ले सकते हैं ! तथा लोन लेने में आसानी होती है ! 
  • आप अपना सिबिल स्कोर पैन कार्ड , आधार कार्ड , मोबाइल नम्बर किसी भी एक से चेक कर सकते हैं !
  • यदि आपका सिबिल स्कोर 750 या इससे अधिक है तो आप लोन के पात्र माने जायेंगे ! 
  • एक बार लोन लेने के बाद समय से अदायगी करने पर आपका सिबिल स्कोर आटोमेटिक बढ़ता जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : Aadhar Loan Kaise Milega : अब 5 मिनट में मिलेगा आधार कार्ड से लोन

How to Check Cibil Score ? सिबिल स्कोर कैसे चेक करें 

बहुत से लोगों के सवाल रहते हैं कि सिबिल स्कोर कैसे चेक करें ! हमारा सिबिल स्कोर कितना है , सिबिल स्कोर कैसे बढ़ाएं ! तो अब आप लोगों के इन सभी सवालों के जवाब कुछ आसान स्टेप्स में मिल जायेंगे ! सिबिल स्कोर चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको सिबिल स्कोर चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होम पेज पर जाने के लिए इस लिंक https://www.cibil.com पर क्लिक करना होगा ! 
  • जिसके होमपेज का इंटरफेस कुछ इस प्रकार से होगा ! 
Cibil Score Kaise Check Kare
Cibil Score Kaise Check Kare
  • अब आपको get free cibil score & report पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा ! जिसमें आपको सही सही जानकारी भरनी है ! जानकारी भरकर Accept and Continue पर क्लिक कर देना है ! और पेज को वेरीफाई करा लेना है !

यह भी पढ़ें : Pan Card Correction : अब फटाफट घर बैठे खुद से करें पैन कार्ड में कैसा भी करेक्शन

Cibil Score Kaise Check Kare
Cibil Score Kaise Check Kare
  • इसके बाद फिर से होमपेज पर आना है ! जिसमें आपको  Already have a CIBIL account? Log In का बटन दिखेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर इस प्रकार से login पेज खुल जाएगा , जिसमें डिटेल्स भरकर login कर लेना है ! 
How to Check Cibil Score
How to Check Cibil Score
  • इसमें आपको user name और password इंटर करना है जोकि आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने पर मिला होगा !
  • डिटेल्स भरकर login पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद सिबिल स्कोर डिटेल्स खुल जाएगी, जिसमें आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं !
  • इस प्रकार से आप अपना Cibil Score Kaise Check Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से 10 हजार से 1 लाख तक का लोन कैसे मिलेगा ? Aadhar Card Loan

सिबिल स्कोर के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube channel की मदद ले सकते है ! 

FAQs : Cibil Score Kaise Check Kare

प्रश्न : सबसे सटीक और सही सिबिल स्कोर चेक करने की वेबसाइट कौन सी है ? 

उत्तर : अगर आप  सटीक तथा सही सिबिल स्कोर के बारे में जानना चाहते हैं! तो आप www.cibil.com की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !

प्रश्न : पर्सनल लोन के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए ? 

उत्तर : पर्सनल लोन आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक ही होना चाहिए ! 

प्रश्न : सिबिल स्कोर चेक करने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए ?

उत्तर : अगर आप सिबिल स्कोर चेक करना चाहते हैं ! तो आपके पास इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है ! जैसे – पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड / वोटर आईडी आदि ! 

प्रश्न :  सिबिल स्कोर चेक करने में डॉक्यूमेंट के अलावा और क्या क्या जरुरी होता है ? 

उत्तर : सिबिल स्कोर चेक करने के लिए आपके पास ऊपर बताये गये डॉक्यूमेंट में से कोई एक , मोबाइल नम्बर तथा वैध ई मेल आईडी होना अनिवार्य है ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Cibil Score Kaise Check Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !