Top Zero Balance Account Opening Online : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में Top zero balance accounts के बारे में बताने वाले हैं! बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आते हैं कि एक अच्छी बचत के लिए किस बैंक में खाता खोला जाए ! या जीरो बैलेंस अकाउंट किस बैंक में खोला जाए ! आप लोगों के इन सभी सवालो के बारे में इसी पोस्ट में जानकारी मिल जायेगी ! आप बिल्कुल सही पोस्ट पर विजिट कर रहें है !
आजकल कोई अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहता है ! सभी लोग घर बैठे सेवाएँ प्राप्त करना चाहते हैं!ऑनलाइन सेवाओं के साथ साथ बैंकों ने केवाईसी के माध्यम से ऑनलाइन खाता खोलना शुरू कर दिया है ! अब तो आप घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल सकते हैं! कुछ बैंक बेहतरीन फीचर के साथ ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट खोल रहीं हैं ! जिनके बारे इसी पोस्ट में नीचे बताया गया है !
यह भी पढ़ें : Cibil Score Kaise Check Kare, मात्र 2 मिनट में चेक करें सिबिल स्कोर
लगभग सभी बैंक ऑनलाइन जीरो बैलेंस की सुविधा लोगों तक पंहुचा रहीं हैं ! जिसके लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती हैं! और आपका जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन हो जाता है ! वंही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है !
Benefits of Zero Balance Account Opening
आजकल हर कोई व्यक्ति बचत के लिए सोचता है ! उसी में कुछ लोगों को आय अधिक होती है जबकि कुछ लोगों की आय कम होती है ! अब कम आय पूंजी वाला व्यक्ति जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने की सोचता है ! जिसमें वह कम से कम पूंजी भी जमा कर सकता है और अतिरिक्त चार्ज भी नही कटता है ! तो अब हम आप लोगों को जीरो बैलेंस बेनेफिट्स के बारे में बात करेंगे !
- जीरो बैलेंस अकाउंट खोलवाने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है !
- इसमे आप जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
- जीरो बैलेंस अकाउंट आप घर बैठे मोबाइल से भी खोल सकते हैं!
- जीरो बैलेंस होने पर भी डेबिट कार्ड तथा चेकबुक देती हैं ! जोकि बिल्कुल निःशुल्क होता है !
यह भी पढ़ें : एसबीआई अकाउंट ओपनिंग फॉर्म कैसे भरें जानें सभी स्टेप्स
भारतीय नागरिकों के लिए टॉप जीरो बैलेंस अकाउंट
अब आप सभी शीर्ष जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं ! इन एकाउंट्स के बेनेफिट्स क्या क्या है ! इसका लोग किस प्रकार से लाभ उठा सकते हैं!
Top Zero Balance Accounts
SBI Zero Balance Account | मुफ्त डेबिट कार्ड , जमा राशि पर 3.25% ब्याज , ऑनलाइन केवाईसी |
Axis Bank Zero Balance Account | मुफ्त रुपये डेबिट कार्ड , जमा राशि पर 3.50 %ब्याज , आसन नेट बैंकिंग |
Kotak Mahindra Zero Balance Account | मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड व चेक बुक, वर्चुअल डेबिट कार्ड , जमा राशि पर 4.0% ब्याज , अधिकतम लेन देन पर कोई चार्ज नहीं |
HDFC Zero Balance Account | ऑनलाइन केवाईसी , मुफ्त डेबिट कार्ड , अन्य एटीएम से मुफ्त चार नगद निकासी , sbi atm से मुफ्त निकासी, 3.5% ब्याज |
India Post Payment Zero Balance Account | सिर्फ आधार से अकाउंट ओपन, ऑनलाइन केवाईसी , 3.5% की ब्याज दर |
IDFC Zero Balance Account | मुफ्त चेकबुक पासबुक व डेबिट कार्ड , ऑनलाइन केवाईसी , 6.0 % ब्याज , नेट बैंकिंग उपलब्ध |
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Top Zero Balance Account Opening Online के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !