PAN Card Apply Kaise Karen: दोस्तों आपको बात दें की देश के अन्दर आपको आयकर जमा करना हो या किसी बैंक से लोन लेना हो या अकाउंट खुलवाना हो पैन कार्ड इस प्रोसेस का बेहद ही अहम हिस्सा होता है, जो आपको घर बैठे भी मिल सकता है लेकिन उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको घर बैठे पैन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है उसका प्रोसेस बताने वाले है |
आमतौर पर दोस्तों पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए आयकर विभाग के अतिरक्त दो अन्य संस्थाओं द्वारा आवेदन स्वीकार्य किये जाते है लेकिन क्या आपको पता है की केवल आयकर विभाग के द्वारा ही पैन कार्ड को जारी किया जाता है, इसके साथ साथ दो पैन कार्ड रखने पर आयकर विभाग के द्वारा दस हजार का जुर्माना भी लगाया जाता है | PAN Card Apply Kaise Karen
यह भी पढ़ें:- PAN Card Correction Process 2024: ऐसे सुधारें अपना पैन
PAN Card Services
New PAN Apply | Click here |
PAN Correction Online | Click here |
PAN Card Status | Click here |
PAN Card Download | Click here |
Official Website | Click here |
What is PAN Card ?
पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number है जो दस अंको का होता है जिसे केवल आयकर विभाग (भारत सरकार) के द्वारा ही जारी किया जाता है यह एक स्थायी अकाउंट नंबर होता है जो पता बदलने के साथ कभी नहीं बदलता है | पैन कार्ड के दस अंको का अल्फ़ा-न्यूमेरिक कोड होता है जैसे ABCPQ1234T जिसका अर्थ कुछ इस प्रकार है | PAN Card Apply Kaise Karen
- पैन कार्ड के दस अंको में प्रायः पहले पाँच अक्षर अंग्रेजी के कैपिटल लेटर्स में फिर उसके बाद चार अंक और अंत में एक अंग्रेजी का कैपिटल लेटर्स होता है |
- कार्ड के प्रथम तीन अक्षर जो सीरीज में AAA से ZZZ तक वर्णमाला के अक्षरों का Serial Number हैं
- चौथा अक्षर कार्ड धारक के प्रकार(Type) की पहचान(Identity) कराता है जैसे_
- A – Association of Persons (व्यक्तियों का संघ)
- B – Body of Individual (व्यक्तियों का निकाय)
- C – Company (कंपनी)
- F – Firm (फर्म)
- G – Government (सरकार)
- H – Hindu Undivided Family (हिंदू अविभाजित परिवार)
- L – Local Authority (स्थानीय प्राधिकरण)
- J – Artificial Juridical Person (कृत्रिम न्यायिक व्यक्ति)
- P – Personal (व्यक्ति)
- T – Trust (AOP)
यह भी पढ़ें:- IRCTC Account Kaise Banaye: ऐसे बुक करें तत्काल टिकट
- PAN Card का पाँचवाँ अक्षर इनमें से किसी का भी पहला वर्ण हो सकता है: जैसे_
- व्यक्तिगत पैन कार्ड में, जहां चौथा वर्ण “P” है या व्यक्ति का पहला नाम, उपनाम या अंतिम नाम का कोई अक्षर हो सकता है|
- कंपनी, HUF, फर्म, व्यक्तियों का संघ(AOP), ट्रस्ट, Body of Individuals(BOI), Local Bodies, Juristic Person, Government, Trust, जहां चौथा वर्ण “C”, “H”, “F”, “A”, “T”, “B”, “L”, “J”, “G”।
- और अंतिम दसवाँ वर्ण एक सीरियल नंबर होता है जिसका उपयोग केवल उस Present Code की वैधता को सत्यापित(Verify) करने के लिए किया जाता है।
Why is PAN Card Important?
वर्तमान समय में प्रत्येक उस व्यक्ति को पैन कार्ड बनवाना अनिवार्य है जो किसी एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख से अधिक का लेन-देन करता है या आयकर दाता हो|आज हम इस पोस्ट के माध्यम से उन सभी कार्यों के बारें में बताने वाले है जिसके लिए पैन कार्ड अनिवार्य है |
- नया खाता खोलने के लिए
- 50,000/- रूपए से अधिक जमा निकासी करने के लिए
- अचल संपत्ति खरीदने व बेचने के लिए
- 25,000/- से अधिक होटलों में भुगतान करने पर
- क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड के आवेदन करने पर
- डीमेट अकाउंट खोलने पर
- एक निश्चित वित्तीय वर्ष के अन्दर LIC में 50,000/- से अधिक इन्वेस्ट करने पर
- 50,000/- से अधिक शेयरों की खरीदारी करने व बेचनें पर
- 50,000/- से अधिक मूल्य के वाहनों की खरीदारी पर
यह भी पढ़ें:- आयुष्मान भारत योजना सूची में नाम के बिना आयुष्मान कार्ड कैसे बनाये?
How to Apply for New PAN Card
जैसा की हमने बताया है की पैन कार्ड को अप्लाई करने के लिए तीन संस्थाओं द्वारा आवेदन स्वीकार्य किये जाते है, इस पोस्ट के माध्यम से हम NSDL द्वारा PAN Card कैसे अप्लाई किया जाता है उसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | PAN Card Apply Kaise Karen
Token Generate Process
- अप्लाई करने के लिए ऊपर अप्लाई की बटन पर क्लिक करके पेज को ओपन कर लें |
- Application Type में New PAN-Indian Citizen(Form 49A) के आप्शन पर क्लिक करें |
- केटेगरी के सेक्शन में Individual के आप्शन को चुने |
- अपने नाम का टाइटल सेलेक्ट करें |
- अपना प्रथम, मध्य व अंतिम नाम दर्ज करें |
- अपनी जन्मतिथि कैलेंडर से सेलेक्ट करके दर्ज करें |
- कम्युनिकेशन के लिए अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- टर्म्स & कंडीशन को एक्सेप्ट करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Apply Process for New PAN Card
Guidelines
- Submit करने के बाद “Continue with PAN Application Form” के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप आधार ई-केवाईसी से वर्चुअल पैन कार्ड बनाना चाहते है तो Submit digitally Trough e-KYC & e-Sign(Paperless) के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि आप फिजिकल पैन कार्ड बनाना चाहते है Submit scanned Images trough e-Sign[Protean (e-Sign)] के आप्शन पर क्लिक करें |
- यहाँ हम PVC पैन कार्ड बनाना चाहते है इसलिए Submit scanned Images trough e-Sign[Protean (e-Sign)] के आप्शन पर क्लिक करेंगे |
यह भी पढ़ें:- PMEGP योजना में आवेदन कैसे करें: मिलेगी 35% छूट
Personal Detail
- यदि आप फिजिकल पैन कार्ड चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपने आधार कार्ड के अंतिम चार अंक दर्ज करें |
- आधार कार्ड के अनुसार अपना नाम दर्ज करें |
- आपका पूरा नाम और टाइटल ऑटोमेटिक रजिस्ट्रेशन से फेत्च होकर आ जायेगा |
- अपना जेंडर का प्रकार सेलेक्ट करें |
- अपनी पिता और माता का नाम दर्ज करें |
- पैन कार्ड पर माता या पिता के नाम में किसका प्रिंट कराना चाहते है उसका सिलेक्शन करें |
Contact & Other Detail
- आय का माध्यम सेलेक्ट करें |
- एड्रेस कम्युनिकेशन में Resident/ Office के आप्शन को चुने |
- रेजिडेंट/ ऑफिस का सिलेक्शन करने के बाद फुल एड्रेस दर्ज करें |
- कंट्री का कोड सेलेक्ट करें और मोबाइल नंबर तथा ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- यदि आप अभी माइनर है तो एक गवाह के रूप में Representative Assessee के आप्शन में Yes के आप्शन पर क्लिक करें और Next पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
AO Code
- AO कोड का पता लगाने के लिए नीचे के कॉलम में सर्च के माध्यम से पता लगा सकते है |
- AO Code, AO Type, Area Code & AO Number दर्ज करके Next के आप्शन पर क्लिक करें |
Document Detail
- पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सहायक दस्तावेज अपलोड करने होते है जिसमे से Proof of Identity, Proof of Address & Proof of Date of Birth सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होते है |
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करके Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
Proof of Identity
आधार कार्ड |
मतदाता पहचान पत्र |
पासपोर्ट |
राशन कार्ड |
ड्राइविंग लाइसेंस |
फोटो आईडी कार्ड जो केंद्र सरकार, राज्य सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के किसी भी उपक्रम द्वारा जारी किया जाता हैं |
बैंक की पासबुक |
आर्म्स लाइसेंस |
केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना कार्ड |
आवेदक की फोटो के साथ पेंशनर कार्ड |
विधान सभा के सदस्य, संसद सदस्य, नगर पार्षद या राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित निर्धारित प्रारूप में पहचान प्रमाण पत्र |
बैंक शाखा से जारी लेटर हेड पर बैंक स्टेटमेंट और आवेदक की अटेस्टेडफोटो और बैंक अकाउंट न० |
Proof of Address
आधार कार्ड |
पासपोर्ट |
बिजली का बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) |
लैंडलाइन कनेक्शन बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) |
वोटर आईडी कार्ड |
ब्रॉडबैंड कनेक्शन के बिल(तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो) |
जीवनसाथी का पासपोर्ट |
बैंक खाते की पासबुक |
क्रेडिट कार्ड की जानकारी |
पोस्ट ऑफिस खाते का पासबुक जिस पर आवेदक का पता हो |
प्रॉपर्टी टैक्स के दस्तावेज |
सरकार द्वारा आवंटित अधिवास प्रमाण पत्र |
ड्राइविंग लाइसेंस |
केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी आवास का आवंटन पत्र, जो तीन वर्ष से अधिक पुराना नहीं हो |
प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेज |
Proof of Date of Birth
आधार कार्ड |
ड्राइविंग लाइसेंस |
पासपोर्ट |
किसी भी कार्यालय, जो जन्म के साथ-साथ मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकृत हैं, जैसे नगरपालिका प्राधिकरण तथा विकास खंड कार्यालय द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र |
किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10 का प्रमाणपत्र |
विवाह रजिस्ट्रेशन कार्यालय से जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र |
भारतीय दूतावास द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाणपत्र |
केंद्र सरकार या राज्य सरकार या केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम या राज्य सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र |
पेंशन भुगतान आदेश |
मजिस्ट्रेट के समक्ष हस्ताक्षरित जन्मतारीख बताते हुए शपथ पत्र |
भारत सरकार या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card me Online DOB Kaise Change Karen: न्यू प्रोसेस
How to Pay Fee for PAN Card
- Application Form Submit करने के बाद पेमेंट विंडो ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगी |
- Online Payment through Bill Desk के आप्शन पर क्लिक करें |
- Proceed Payment पर क्लिक करके Pay Confirm पर क्लिक करें |
- यहाँ आप QR, UPI, Debit Card, Credit Card & Net Banking के माध्यम से फीस को जमा कर सकते है |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- Aadhar Card से पैन कार्ड कैसे बनाये?
- फिजिकल पैन कार्ड कैसे मंगवाएं?
- NSDL, UTIITSL और Income Tax द्वारा जारी पैन कार्ड में क्या अंतर है?
- पैन कार्ड क्यों जरूरी होता है?
- PAN Card के लिए कितनी फीस निर्धारित है?
- पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?