Credit Score Kaise Badhaye In Hindi
अगर हम कभी भी बैंक से लोन लेने के बारे सोचते है तो एक बार यह ख्याल जरुर आता है की हमारा Credit Score कितना है !और कभी कभी क्रेडिट स्कोर सही ना हो पाने के कारण हम लोन भी नही पाते आमतौर पर यह देखा गया है की लगभग 750 या उससे अधिक क्रेडिट स्कोर होने पर अच्छा माना जाता है
और लोन मिलने के चांसेस ज्यादा होते है !तो अगर आपको भी अपना क्रेडिट स्कोर increase करना है तो आज के इस पोस्ट Credit Score Kaise Badhaye के माध्यम से क्रेडिट स्कोर कैसे ठीक करे? के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे !
क्रेडिट स्कोर सुधारने के कुछ सुझाव
अगर आप भी अपना क्रेडिट स्कोर सुधारना चाहते है !तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को आगे बताया जा रहा है ! आप उन स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते है !और आप लोन लेने के चांसेस को बढ़ा सकते है !-
-
बकाया ना रखे –
सबसे पहले अपने सभी क्रेडिट कार्ड के बकाया को समाप्त करना क्रेडिट स्कोर बढ़ाने में मदत कर सकता है ! यदि आप अपना क्रेडिट स्कोर में सुधार करना चाहते हैं !तो आपको तय तारीख से पहले अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया राशि का भुगतान करना होगा!
-
एक समय एक ही लोन ले –
अपने क्रेडिट स्कोर को अच्छा करने के लिए यह भी एक सही उपाय है !की आप एक समय में एक ही लोन ले जिससे की आपको लोन पे करने में कोई दिक्कत ना आये ! और आप समय से पहले लोन दे पाओ!एक बार में कई लोन लेने से पता चलता है कि आपके पास उन सभी का भुगतान करने के लिए पैसों की कमी हो सकती है! इस लिए आपको एक से अधिक लोन लेने से बचना चाहिए !
-
लोन अवधि लम्बी रखे
क्रेडिट स्कोर को रिकवर करने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए ! की अगर आप लोन लेने जा रहे है ! तो आपको लोन की अवधि को लम्बा रखना चाहिए! जिससे की आपको EMI कम देनी पड़ेगी इससे आप आसानी से इन पैसो को समय से पहले जमा कर पाओगे !
यह भी पढ़े –PM Kisan Yojana लाभार्थियों के लिए खुशखबरी कम व्याज पर आसानी से मिलेगा लोन जानें कैसे
- क्रेडिट लिमिट बढ़ाएं
अगर आपका बैंक क्रेडिट लिमिट बढ़ाने को कहता है तो आपको इसके लिए कभी भी मना नही करना चाहिए !और आप चाहिए तो अपने कार्ड की लिमिट के बारे में बैंक से पुंछ सकते है !
Note - क्रेडिट स्कोर सही करने अथवा बढ़ाने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग कम करें!
- सेटलमेंट नहीं लोन को खत्म करें
लोन लेते समय आपके क्रेडिट कार्ड की हिस्ट्री की जाँच होती है जिसमें की यह देखा जाता है! की आपने सभी पुराने लोन चुकाएं है !या उसका सेटेलमेंट किया है !सेटेलमेंट किए गये लोन में बैंक का जोखिम बढ़ता है! इसके साथ साथ आपका क्रेडिट स्कोर भी ख़राब होता है !
-
पेमेंट करने की डेट याद रखे –
यदि आपने कोई प्रोडक्ट ख़रीदा है तो आपको उसकी लास्ट पेमेंट डेट याद रखनी चाहिए !और इसके साथ साथ प्रोडक्ट के अगले पेमेंट को समय से याद रखना चाहिए !और समय से पेमेंट करना चाहिए !
- क्रेडिट रिपोर्ट की कमियों की जाँच करें
क्रेडिट रिपोर्ट में कई तरह की ऐसी कमियां होती है! और वो कमियां आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकती है ! मान लीजिए, यदि आपने अपना पिछला लोन पूरी तरह से चुका दिया है! और इसे अपनी तरफ से बंद कर दिया है! लेकिन यह प्रशासनिक कमी के कारण अभी भी एक्टिव दिखाई दे रहा है! इसी तरह, आपको अन्य कमियों और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखनी होगी। इन कमियों को हल करें और आप अपने स्कोर को शीघ्र बढ़ता हुआ देखेंगे!
- जॉइंट अकाउंट से बचे –
अपना क्रेडिट स्कोर सही करने के लिए आपको जॉइंट अकाउंट होल्डर नही बनना चाहिए !इसके साथ साथ किसी के भी लोन के गारंटर भी नही बनना चाहिए ! इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है !
महत्वपूर्ण लिंक
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our Youtube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |