SBI Zero Balance Account Kaise Khole : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में जीरो बैलेंस अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं ! तो एसबीआई जीरो बैलेंस ऐसा अकाउंट बैलेंस है ! जिस खाते में आप मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं या अधिक से अधिक ट्रांजेक्शन कर सकते है ! लेकिन ऐसा करने पर भी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगता है !
आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है ! सरकार ऐसे लोगों के लिए जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस अकाउंट खोलवा रही है! जिसमें गरीब से गरीब लोग भी खाता खोल सकते हैं ! इसके साथ अब लोगों को बैंकों के बार बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! सभी लोग मोबाइल से केवाईसी माध्यम से ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं!
यह भी पढ़ें : yono sbi account opening 2023 : जानें कैसे खुद से खोलें बैंक खाता
सरकार चीजों में पारदर्शिता लाने के लिए अधिकतम चीजों का आधुनिकीकरण कर रही है ! अब आप SBI zero balance account ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से खोल सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में SBI Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
What is SBI Zero Balance Saving Account
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अपने ग्राहकों को अधिक सुविधाएँ देते हुए जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करवा रही है ! एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट की सबसे खाश बात यह है कि इसमें मिनिमम बैलेंस भी रख सकते हैं ! यानि आपके अकाउंट में बैलेंस न होने पर भी यह खाता कभी बंद नहीं होगा ! स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जीरो बैलेंस अकाउंट को अपने मोबाइल से ऑनलाइन खोलाजा सकता है !
SBI Zero Balance Account Highlights
Article Name | SBI Zero Balance Account Opening |
Bank | State Bank of India |
Year | 2023 |
Beneficiary | All Indian Citizens |
Account type | Digital/Insta Saving Account |
Account Opening Mode | Online |
Account Mobile App | YONO Mobile App |
Official Website | click here |
यह भी पढ़ें : SBI Bank Account Opening : एसबीआई बैंक अकाउंट कैसे खोलें ?
Benefits of SBI Zero Balance Saving Account
एसबीआई अपने ग्राहकों को अकाउंट माध्यम से बहुत से बेनेफिट्स देती है ! एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट में भी निम्न प्रकार के बेनेफिट्स शामिल हैं ! जोकि इस प्रकार से हैं!
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से खोला जा सकता है !
- जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने में सिर्फ पैन कार्ड तथा आधार कार्ड की जरुरत होती है !
- एसबीआई जीरो बैलेंस खाते में आप मिनिमम या जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
- लेन देन या डेबिट कार्ड पर कोई चार्ज नहीं लगता है !
- जीरो बैलेंस होने के साथ साथ डेबिट कार्ड तथा चेकबुक की सुविधा उपलब्ध है !
- सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन एसबीआई बैंक से किये जा सकते हैं !
- एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए कोई चार्ज देने की जरुरत नहीं पड़ती है !
यह भी पढ़ें : SBI Annuity Deposit Scheme: एक बार पैसे जमा करने पर होगी हर महीने कमाई
Documents for SBI Zero Balance Account Opening
जैसा की आप सभी जानते हैं कि किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! इसी प्रकार से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी जीरो बैलेंस खाता खोलने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज निर्धारित किये है ! जोकि इस प्रकार से हैं !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- ‘आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
यह भी पढ़ें : SBI ने शुरू की नई सुविधा, घर बैठे खोलें बचत खाता तुरंत:
How to Open SBI Zero Balance Account | एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन के बारे में बताने वाले हैं! हलाकिं इसे ऑफलाइन बैंक जाकर भी खोलवाया जा सकता है ! ऑनलाइन खाता खोलने का प्रकार कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको मोबाइल में प्ले स्टोर से YONO Mobile App डाउनलोड कर सकते हैं!
yono mobile app – click her
यह भी पढ़ें : How to open SBI Zero Balance Saving Account Apply Online
- अब आपको लोकेशन आन करते हुए New to SBI पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद open saving account पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद दो आप्शन मिलेंगे जिसमें आपको without branch visit पर क्लिक कर देना है !
- अब सबमिट का आप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करके start a new application पर क्लिक कर देना है ! जिसके बाद कुछ पेज आएंगे , जिन पर टिक कर नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद मोबाइल तथा ईमेल आईडी इंटर करना है ! और दोनों की ओटीपी वेरिफिकेशन कर लेना है !
- इसके बाद नया पासवर्ड तैयार कर लेना है और पेज को next कर लेना है !
- अब आधार नम्बर इंटर करके Get OTP पर क्लिक कर देना है ! इसके बाद ओत्तीपी वेरीफाई कर लेना है ! जिसके बाद आधार डिटेल्स खुल जाएगी ! जिसे next कर देना है !
- जिसके बाद personal details , address, personal details (Pan number ) , additional details , nominee details , select branch details यह जानकारी स्टेप बाई स्टेप सावधानी पूर्वक भर देनी है !
- इसके बाद डेबिट कार्ड डिटेल्स के लिए ओटीपी वेरीफाई करना है ! और डेबिट कार्ड पर जो नाम चाहिए उसे इंटर करना है ! और पेज को नेक्स्ट कर लेना है !
- इसके बाद विडियो केवाईसी प्रोसेस के लिए नेक्स्ट कर लेना है ! ध्यान दें : केवाईसी के लिए ओरिजनल आधार कार्ड , पैन कार्ड तथा प्लेन पेन पेपर होना चाहिए !
- विडियो केवाईसी प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है !
- इस प्रकार आप SBI Zero Balance Account Kaise Khole का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
NOTE : Sate bank of india zero balance account से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : SBI का जीरों बैलेंस account online कैसे खोलें जाने डिटेल में :
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में SBI Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! तथा एसबीआई बैंक अकाउंट के बारे में और भी जानकारी दी गयी हैं! उम्मीद करता हूँ दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर सकते हैं!