HDFC Credit Card Apply 2023 : ढेरों बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध , जाने आवेदन एवं शर्तें

HDFC Credit Card Apply Kaise Kare : दोस्तों जैसा की हम सभी जानते हैं कि हमारा देश आधुनिकीकरण/ डिजिटलीकरण की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रहा है ! लगभग सभी कार्यों को ऑनलाइन किया जा रहा है ! इससे लोगों को बहुत से बेनेफिट्स मिलते हैं ! इसी के साथ बैंकिंग सेक्टर भी जोर शोर से लोगों को ऑनलाइन सुविधाओं से जोड़ रही हैं ! 

कोविद महामारी के समय से लोग घर पर रहना ज्यादा पसंद करते हैं ! और घर पर रहकर सभी काम ऑनलाइन करना चाहते हैं ! और न ही लोगों से फेस टू फेस ज्यादा बात नहीं करना पसंद करते हैं! और न ही लोगों के अधिक पास में आना पसंद करते हैं! यानि अब लोग बैंक या अन्य किसी सेक्टर से मिलने वाली सेवाओं का लाभ घर बैठे पाना चाहते हैं! 

 यह भी पढ़ें : HDFC UPI Rupay Credit Card Launched : अब क्रेडिट कार्ड को कर सकेंगे UPI से लिंक

तो आप सभी को बता दें कि अब HDFC बैंक लोगों को घर बैठे सुविधाएँ प्रदान कर रही है ! अब आप घर बैठे मोबाइल से HDFC Credit Card Apply कर सकते हैं ! जिसके लिए आपको न ही बैंक जाने की जरुरत है और न ही कोई अन्य चार्ज देने की जरुरत हैं ! सभी लोग बिना बैंक जाये अपने मोबाइल से  HDFC Credit Card Apply Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं ! 

यह बैंक इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बहुत से बेनेफिट्स देती हैं ! जिसका लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में इसके बेनेफिट्स , अप्लाई प्रोसेस , नियम एवं शर्तों सभी के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

What is Credit Card ( Credit Card VS Debit Card )

क्रेडिट कार्ड बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह एक प्लास्टिक कार्ड होता है ! जिसे आप एटीएम मशीन में भी यूज कर पैसे निकल सकते हैं ! हलाकिं इसका अधिकतर प्रयोग शोपिंग करने पर ही किया जाता है ! अधिकांशतः सभी बैंक क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं ! इसी में hdfc credit card में बहुत से बेनिफिट्स शामिल हैं ! 

एक प्रकार से देखा जाये तो सभी लोगों के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए ! क्रेडिट कार्ड इमरजेंसी टाइम पर बहुत काम आता है ! क्रेडिट कार्ड अकाउंट में पैसे न हों पर भी शोपिंग कर प्रयोग में ला सकते हैं ! जबकि डेबिट कार्ड में ऐसा नहीं होता है ! डेबिट कार्ड में अकाउंट में पैसा होने पर ही इसे प्रयोग में लाया जा सकता हैं ! सभी अकाउंट होल्डर्स डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! जबकि क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ विशेष कंडीशन होती हैं! 

 यह भी पढ़ें : Credit Score सुधारने के लिए अपनाये ये तरीके लोन , क्रेडिट कार्ड तुरंत होगा approve

Benefits of HDFC Credit Card 

अगर आप समझदारी के साथ HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं ! तो आपको इसमें बहुत से बेनेफिट्स देखने को मिलेंगे ! hdfc बैंक नें इसमें बहुत से बेनेफिट्स शामिल किये हैं  जोकि इस प्रकार से हैं !

  • इस कार्ड से आप सभी प्रकार के पेमेंट कर सकते हैं!  
  • HDFC Credit Card को फ्री में अप्लाई कर सकते हैं !
  • क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर निश्चित तौर पर कैशबैक मिलता है ! 
  • इसका इस्तेमाल करने पर रिवार्ड्स मिलते हैं ! जिनसे आप अच्छा पैसा बचा सकते हैं! 
  • क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर यदि आप 50 दिन के अन्दर भुगतान कर देते हैं ! तो आपको कोई ब्याज नहीं पड़ेगा ! 

HDFC Credit Card Apply Kaise Kare Online 

दोस्तों आज हम आप लोगों को hdfc क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं ! HDFC Bank में बिना अकाउंट खोलवाए भी आप ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! तो अब हम इस पोस्ट में कुछ आसान स्टेप्स में HDFC Credit Card के बारे में बताने वाले हैं, अप्लाई प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !

  • सबसे पहले आपको hdfc bank की ऑफिसियल वेबसाइट  www.hdfcbank.com पर जाना होगा ! link पर क्लिक करने पर कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा ! 
HDFC Credit Card Apply Kaise Kare
HDFC Credit Card Apply Kaise Kare

 यह भी पढ़ें :credit card kaise banaye,अब स्टूडेंट्स भी बनवा सकेंगे क्रेडिट कार्ड

  • जिसमें आपको क्रेडिट कार्ड सर्विसेस में जाना है और कार्ड सेलेक्ट करके Check offers पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको मोबाइल नम्बर तथा जन्मतिथि  इंटर करना है ! 
  • जिसके बाद नए पेज में ओटीपी इंटर करके View the best Card पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर एप्लीकेशन पेज ओपन हो जायेगा, जिसमें पूछी गयी सभी डिटेल्स भरनी है ! जैसे – नाम , लिंग , ईमेल आईडी , पैन कार्ड नम्बर, बिजनेस प्रकार , लोकेशन आदि 
  • सही सही डिटेल्स भरकर Check Best Offer पर क्लिक करना है !  
  • क्लिक करने पर क्रेडिट कार्ड ऑफर पेज ओपन हो जायेगा ! 
HDFC Credit Card Apply Kaise Kare
HDFC Credit Card Apply Kaise Kare
  • अब आप क्रेडिट कार्ड के ऑफर चेक करके इसमें अपने अनुसार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार आप HDFC Credit Card Apply Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं ! 

 यह भी पढ़ें : आधार कार्ड से 10 हजार से 1 लाख तक का लोन कैसे मिलेगा ? Aadhar Card Loan

निष्कर्ष – HDFC Credit Card Apply Kaise Kare 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से HDFC Credit Card Apply Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! और इसके फीचर ,बेनेफिट्स आदि के बारे में भी डिटेल्स में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !