e Shram Card Update Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में श्रम कार्ड अपडेट करने के बारे में बताने वाले हैं ! जैसा की आप सभी जानते हैं कि श्रम कार्ड में भरण पोषण भत्ता के लिए 500 रुपये क़िस्त के रूप में भेजे जाते हैं ! लगभग सभी श्रम कार्ड धारकों को किस्तों का लाभ मिल चुका है !
जबकि बहुत से किसानों को अभी तक किस्तों का लाभ नहीं मिला हैं ! क़िस्त न मिलने का कारण उनके श्रम कार्ड का अपडेट न होने से है ! यानि उन्हें अपने श्रम कार्ड को अपडेट करने की जरुरत है ! श्रम कार्ड अपडेट करने में कोई चार्ज पे नहीं करना होता है ! श्रम कार्ड को ऑनलाइन तरीके से मोबाइल से अपडेट किया जा सकता है !
यह भी पढ़ें : e shram card latest update अब इन परिवारों का भी बनेगा श्रम कार्ड
ई श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार की भरण पोषण भत्ता वाली योजना है ! उत्तरप्रदेश राज्य से सबसे ज्यादा श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गए है ! इस योजन के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग आते हैं ! सरकार श्रम कार्ड धारकों को भरण पोषण भत्ता के लिए 500/- रुपये सीधे उनके खाते में भेजती है !
यदि आप भी श्रम कार्ड धारक हैं और आपको श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिल रह है ! तो आप आज ही पोस्ट की मदद लेकर फ्री में श्रम कार्ड अपडेट कर सकते हैं ! पोस्ट में श्रम कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस कुछ आसान स्टेप्स मे बताया गया है e Shram Card Update Kaise Kare !
E Shram Card Update
जिन श्रम कार्ड धारकों को श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिल रहा है ! उनके लिए श्रम कार्ड अपडेट करना जरुरी होता है ! यानि अगर आपके श्रम कार्ड में कोई भी डिटेल्स गलत दर्ज है , तो आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आएगा ! इसीलिए श्रम कार्ड को अपडेट किया जा रहा है! श्रम कार्ड अपडेट करने पर आप उसमें करेक्शन कर सकते हैं ! करेक्शन/अपडेट हो जाने के बाद श्रम कार्ड का पैसा आने लगेगा !
यह भी पढ़ें : Shram Card Yojana : अगर नहीं आ रहा श्रम कार्ड में पैसा, तुरंत करें अपडेट
ई-श्रम कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
आप सभी जानते हैं कि श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- कारपेंटर
- इलेक्ट्रीशियन
- प्लम्बर
- चर्मकार
- कपडे बुनने वाले
- ईट भट्टो पर काम करने वाले
- कुआ खुदाई करने वाले
- ईट बालू का काम करने वाले
- भवन निर्माण करने वाले
- नदी नहरों की खुदाई करने वाले
e Shram Card Update Kaise Kare
श्रम कार्ड में सभी किस्तों का आसानी से लाभ पाने के लिए आपको श्रम कार्ड का बराबर अपडेट करते रहना होगा ! ई श्रम कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! पोर्टल के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !

- होमपेज में आपको ई-श्रम कार्ड रजिस्टर करें / अपडेट करें का सेक्शन दिया होगा ! जिसमें आपको अपडेट करें पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि कुछ इस प्रकार से होगा !
यह भी पढ़ें : E Shram Card Online 2023: तीसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000 जानें पूरी जानकारी

- जिसमें आपको UAN Number, Date of Birth तथा Captcha Code इंटर करना है ! और Generate OTP पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई करना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद स्क्रीन पर दो सेक्शन खुलकर आ जायेंगे! , जिसमें पहला Update your Profile तथा दूसरा Download your Shram Card का होगा !
- अब आपको Update your Profile के सेक्शन पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर ने पेज कुछ एस तरह से ओपन हो जायेगा !

यह भी पढ़ें :e shram card अब बनेगा मोबाइल ऐप से मिनटों में होगा डाउनलोड
- अब आप एक एक करके सभी स्टेप्स को अपडेट कर लेना है ! तथा गलतियों का करेक्शन भी कर सकते हैं!
- करेक्शन करने के बाद अपडेट Update कर लेना है !
- इस प्रकार से आप e Shram Card Update Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
- और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं! जिसमें आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा !
यह भी पढ़ें :e shram card benifits,जानें रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा फायदा
ई श्रम कार्ड बेनेफिट्स
श्रम कार्ड में लोगों को बहुत अधिक बेनेफिट्स मिलते हैं ! सबसे अधिक ई श्रम कार्ड पूरे देश में उत्तर प्रदेश राज्य में बने हुए हैं ! इसकी लाभ सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! ( असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सूची ऊपर बताई गयी है ! )
- ई श्रम कार्ड बनाने के लिए कोई पैसे देने की जरुरत नहीं होती है !
- श्रम कार्ड योजना में श्रम कार्ड धारकों को भरण पोषण भत्ता के लिए 500/- रुपये दिए जाते हैं!
- भरण पोषण भत्ता सीधा लोगों के खाते में भेजा जाता है ! जिससे बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है !
- श्रम कार्ड योजना में मानधन पेंशन भी शामिल है !
- ई-श्रम कार्ड में 2 लाख का बीमा कवर भी शामिल है !
यह भी पढ़ें :E- Shram card धारको को पैसे मिलना शुरू ऐसे चेक करें स्टेटस
FAQs – e Shram Card Update Kaise Kare
प्रश्न : ई श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें ?
उत्तर : ई श्रम कार्ड अपडेट के लिए register.eshram.gov.in इस लिंक पर क्लिक करना है ! और UAN Number तथा DOB इंटर करके ओटीपी वेरीफाई करा लेना है ! जिसके बाद अपडेट सेक्शन खुल कर आ जायेंगे ! जिस पर क्लिक कर अपडेट कर सकते हैं ! बाकि अपडेट प्रोसेस को ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताया गया है !
प्रश्न : ई श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करें ?
उत्तर : श्रम कार्ड में पैसे चेक करने के लिए इसकी https://upssb.inवेबसाइट पर जाना है ! और मोबाइल नम्बर इंटर करके सर्च करना है ! सर्च करने पर सभी किस्तों का विवरण स्क्रीन पर शो करने लगेगा !
प्रश्न : ई श्रम कार्ड पैसा कब तक आएगा ?
उत्तर : ई श्रम में मिलने वाला 1000 -1000 रुपये जुलाई के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद बताई जा रही है ! इससे पहले सभी लोग अपना ई श्रम कार्ड अपडेट कर सकते हैं!
प्रश्न : मेरा ई श्रम कार्ड खो गया है ! क्या मई इसे दोबारा से डाउनलोड कर सकता हूँ ?
उत्तर : हां, आप दोबारा से इस वेबसाइट /register.eshram.gov.in पर जाकर डिटेल्स भरकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से e Shram Card Update Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा श्रम कार्ड से जुडी latest update के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!