e Shram Card Update Kaise Kare : श्रम कार्ड अपडेट होने पर आएगा पैसा

e Shram Card Update Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में श्रम कार्ड अपडेट करने के बारे में बताने वाले हैं ! जैसा की आप सभी जानते हैं कि श्रम कार्ड में भरण पोषण भत्ता के लिए 500 रुपये क़िस्त के रूप में भेजे जाते हैं ! लगभग सभी श्रम कार्ड धारकों को किस्तों का लाभ मिल चुका है ! 

जबकि बहुत से किसानों को अभी तक किस्तों का लाभ नहीं मिला हैं ! क़िस्त न मिलने का कारण उनके श्रम कार्ड का अपडेट न होने से है ! यानि उन्हें अपने श्रम कार्ड को अपडेट करने की जरुरत है !  श्रम कार्ड अपडेट करने में कोई चार्ज पे नहीं करना होता है ! श्रम कार्ड को ऑनलाइन तरीके से मोबाइल से अपडेट किया जा सकता है !

यह भी पढ़ें : e shram card latest update अब इन परिवारों का भी बनेगा श्रम कार्ड

ई श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार की भरण पोषण भत्ता वाली योजना है ! उत्तरप्रदेश राज्य से सबसे ज्यादा श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किये गए है ! इस योजन के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग आते हैं ! सरकार श्रम कार्ड धारकों को भरण पोषण भत्ता के लिए 500/- रुपये सीधे उनके खाते में भेजती है ! 

यदि आप भी श्रम कार्ड धारक हैं और आपको श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिल रह है  ! तो आप आज ही पोस्ट की मदद लेकर फ्री में श्रम कार्ड अपडेट कर सकते हैं ! पोस्ट में श्रम कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस कुछ आसान स्टेप्स मे बताया गया है e Shram Card Update Kaise Kare !

E Shram Card Update 

जिन श्रम कार्ड धारकों को श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिल रहा है ! उनके लिए श्रम कार्ड अपडेट करना जरुरी होता है ! यानि अगर आपके श्रम कार्ड में कोई भी डिटेल्स गलत दर्ज है , तो आपका श्रम कार्ड का पैसा नहीं आएगा ! इसीलिए श्रम कार्ड को अपडेट किया जा रहा है! श्रम कार्ड अपडेट करने पर आप उसमें करेक्शन कर सकते हैं ! करेक्शन/अपडेट हो जाने के बाद श्रम कार्ड का पैसा आने लगेगा ! 

यह भी पढ़ें : Shram Card Yojana : अगर नहीं आ रहा श्रम कार्ड में पैसा, तुरंत करें अपडेट

ई-श्रम कार्ड के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?

आप सभी जानते हैं कि श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं! 

  1. कारपेंटर 
  2. इलेक्ट्रीशियन 
  3. प्लम्बर 
  4. चर्मकार 
  5. कपडे बुनने वाले 
  6. ईट भट्टो पर काम करने वाले 
  7. कुआ खुदाई करने वाले 
  8. ईट बालू का काम करने वाले 
  9. भवन निर्माण करने वाले 
  10. नदी नहरों की खुदाई करने वाले 

e Shram Card Update Kaise Kare 

श्रम कार्ड में  सभी किस्तों का आसानी से लाभ पाने के लिए आपको श्रम कार्ड का बराबर अपडेट करते रहना होगा ! ई श्रम कार्ड अपडेट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको श्रम कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ! पोर्टल के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
e Shram Card Update Kaise Kare
e Shram Card Update Kaise Kare
  • होमपेज में आपको ई-श्रम कार्ड रजिस्टर करें / अपडेट करें का सेक्शन दिया होगा ! जिसमें आपको अपडेट करें पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा जोकि कुछ इस प्रकार से होगा ! 

यह भी पढ़ें : E Shram Card Online 2023: तीसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000 जानें पूरी जानकारी

e Shram Card Update Kaise Kare
e Shram Card Update Kaise Kare
  • जिसमें आपको UAN Number, Date of Birth तथा Captcha Code इंटर करना है ! और Generate OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे आपको वेरीफाई करना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद स्क्रीन पर दो सेक्शन खुलकर आ जायेंगे! , जिसमें पहला Update your Profile तथा दूसरा Download your Shram Card का होगा ! 
  • अब आपको Update your Profile के सेक्शन पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर ने पेज कुछ एस तरह से ओपन हो जायेगा ! 
e-Shram Card Update Kaise Kare
e-Shram Card Update Kaise Kare

यह भी पढ़ें :e shram card अब बनेगा मोबाइल ऐप से मिनटों में होगा डाउनलोड

  • अब आप एक एक  करके सभी स्टेप्स को अपडेट कर लेना है ! तथा गलतियों का करेक्शन भी  कर सकते हैं! 
  • करेक्शन करने के बाद अपडेट Update कर लेना है ! 
  • इस प्रकार से आप e Shram Card Update Kaise Kare का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं !
  • और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं! जिसमें आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाएगा ! 

यह भी पढ़ें :e shram card benifits,जानें रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा फायदा

ई श्रम कार्ड बेनेफिट्स 

श्रम कार्ड में लोगों को बहुत अधिक बेनेफिट्स  मिलते हैं ! सबसे अधिक ई श्रम कार्ड पूरे देश में उत्तर प्रदेश राज्य में बने हुए हैं ! इसकी लाभ सूची कुछ इस प्रकार से हैं! 

  • श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! ( असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की सूची ऊपर बताई गयी है ! )
  • ई श्रम कार्ड बनाने के लिए कोई पैसे देने की जरुरत नहीं होती है ! 
  • श्रम कार्ड योजना में श्रम कार्ड धारकों को भरण पोषण भत्ता के लिए 500/- रुपये दिए जाते हैं! 
  • भरण पोषण भत्ता सीधा लोगों के खाते में भेजा जाता है ! जिससे बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! 
  • श्रम कार्ड योजना में मानधन पेंशन भी शामिल है ! 
  • ई-श्रम कार्ड में 2 लाख का बीमा कवर भी शामिल है ! 

यह भी पढ़ें :E- Shram card धारको को पैसे मिलना शुरू ऐसे चेक करें स्टेटस 

FAQs – e Shram Card Update Kaise Kare 

प्रश्न : ई श्रम कार्ड अपडेट कैसे करें ?

उत्तर : ई श्रम कार्ड अपडेट के लिए register.eshram.gov.in इस लिंक पर क्लिक करना है ! और UAN Number तथा DOB इंटर करके ओटीपी वेरीफाई करा लेना है ! जिसके बाद अपडेट सेक्शन खुल कर आ जायेंगे ! जिस पर क्लिक कर अपडेट कर सकते हैं ! बाकि अपडेट प्रोसेस को ऊपर पोस्ट में विस्तार से बताया गया है ! 

प्रश्न : ई श्रम कार्ड पैसा कैसे चेक करें ?

उत्तर : श्रम कार्ड में पैसे चेक करने के लिए इसकी https://upssb.inवेबसाइट पर जाना है ! और मोबाइल नम्बर इंटर करके सर्च करना है ! सर्च करने पर सभी किस्तों का विवरण स्क्रीन पर शो करने लगेगा ! 

प्रश्न : ई श्रम कार्ड पैसा कब तक आएगा ? 

उत्तर : ई श्रम में मिलने वाला 1000 -1000 रुपये जुलाई के प्रथम सप्ताह में आने की उम्मीद बताई जा रही है ! इससे पहले सभी लोग अपना ई श्रम कार्ड अपडेट कर सकते हैं! 

प्रश्न : मेरा ई श्रम कार्ड खो गया है ! क्या मई इसे दोबारा से डाउनलोड कर सकता हूँ ? 

उत्तर : हां, आप दोबारा से इस वेबसाइट /register.eshram.gov.in पर जाकर डिटेल्स भरकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से e Shram Card Update Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा श्रम कार्ड से जुडी latest update के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!