E- Shram card धारको को पैसे मिलना शुरू ऐसे चेक करें

E- Shram card-

आप सभी को पता होगा की श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार ने असंगढ़ित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिको  का e shram कार्ड बनाने की शुरुआत की थी ! इस e-shram कार्ड योजना के तहत  आपने   भी  अपना   shram   कार्ड  बनवाया होगा !सरकार द्वारा बनवाए जा रहे e shram कार्ड में बहुत सारी योजनाओ का लाभ दिया जा रहा !और इसके साथ साथ भविष्य में भी इस योजना के कई सारे लाभ आपको मिलते रहेंगे ! e shram कार्ड के लिए जब आप अप्लाई करते है तो आधार के ekyc के तहत आपका e shram तुरंत बन जाता है ! और फिर e shram कार्ड के बनने के तुरंत बाद ही आप 2 लाख रूपये के बिमा के पात्र हो जाते है !

 वहीँ साथ साथ e-shram कार्ड  बनवाने के बाद राज्य सरकारी भी अलग अलग लाभ दे रही है ! और भविष्य में भी बहुत सारे लाभ आपको मिलते रहेंगे !जैसे की बात करें e-shram कार्ड के वर्तमान लाभ की तो इसका लाभ उत्तर प्रदेश में दिया जाने लगा है !उत्तर प्रदेश में e -shram कार्ड अप्लाई करने वाले श्रमिको को सरकार 500 रूपये का लाभ दे रही है ! इसी तरह कार्ड के बनवाने के बाद आपको नौकरी आदि में भी बहुत सारी छूट मिल सकती है !

E-Shram Card HighLights

योजना का नाम ई-श्रम कार्ड योजना (e- shram Card)
 शुभारम्भ  26 अगस्त 2021
योजना क्या है? असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को UAN Card के माध्यम से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करना !
 मुख्य लाभ जीवन ज्योति बिमा योजना, अटल पेंशन योजना , खादय सुरक्षा NFSA, आयुष्मान योजना का लाभ, पेंशन योजनाओ का लाभ, एवं अन्य संभावित लाभ !
 पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन e- shram Portal के माध्यम से !
रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ  26 अगस्त 2021 से !
पंजीयन की अंतिम तिथि  अभी तक कोई तिथि सरकार द्वारा जारी नहीं की गयी है !
पंजीयन के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड , जन धन अथवा बचत बैंक खाता, बैंक पासबुक !
डाउनलोड एन.सी.ओ कोड Click Here 
ऑफिसियल वेबसाइट eshram.gov.in

e shram कार्ड के लाभ –

 अगर आप e shram कार्ड के लिए अप्लाई करते है! तो ई-श्रम कार्ड से होने वाले लाभ को नीचे क्लुच स्टेप्स में बताया जा रहा है आप उसे पढ़कर e shram कार्ड के benefits के बारे में जान सकते है –

  • e shram कार्ड धारको को सरकार की तरफ से 2 लाख का दुर्घटना बिमा दिया जाता है !
  • श्रमिको को रोजगार आसानी से मिल सकता है !
  • कार्ड धारको को अन्य सुविधाएँ जैसे राशन विजली आदि मुफ्त में मिल सकता है !
  • इस e- shram कार्ड से आपको देश के प्रत्येक राज्य में काम आसानी से मिल सकता है !
  • इसके तहत आपको भविष्य में लोन लेने में छूट मिल सकती है !

E-Shram कार्ड के लिए कौन कौन अप्लाई कर सकते है ?

सरकार द्वारा e- shram card असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है! इस योजना का लाभ उन सभी श्रमिकों को सामान्य रूप से मिलेगा जो की गरीब एवं निम्न आय वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आते है! इसके अंतर्गत प्रवासी मजदूर, ईट भट्ठा श्रमिक, मछुआरे, नाई, बुनकर, धोबी, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भवन एवं निर्माण श्रमिक, रेशम उत्पादन कर्मी, अखबार बेचने वाले, मनरेगा वर्कर्स, कृषि मजदूर, दूध बेचने वाले, बढ़ई, फल एवं सब्जी बेचने वाले, रेड़ी, ठेला, कुम्चा लगाने वालों को सम्मिलित किया गया है!

इसके अलावा इसके अंतर्गत वे लोग भी अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं जो कि अन्य प्रकार के असंगठित क्षेत्रों से सम्बंधित हों और वे लोग आयकर भुगतान ना करते हों !

इसके अतिरिक्त कुछ और भी लोग है जो इस e shram कार्ड के लिए  अप्लाई कर सकते है ! ये इस प्रकार है –

Professional works

SR No. NCO Code Sector Name Family Name Job Role / Occupation
1 2655.0100 Actors Professionals Actor and Actress
2 5312.0000 Education Tutors and Other Teacher Aides (Home tutors, Coaching centre tutors etc) Tutors and Other Teacher Aides (Home tutors, Coaching centre tutors etc)
3 3412.9900 Social Work Associate Workers Professionals Social Work Associate Professionals
4 2653.0300 Dancers and Choreographers Professionals Dancer
5 7323.0100 Print Finishing and Binding Workers Printing Book Binder
6
7322.1900
Printers Printing Machineman – Automatic Printing
7 3412.9900 Social Work Associate Workers Professionals Social Work Associate Professionals
8 3411.9900 Legal and Related Associate Workers Professionals Legal and Related Associate Professionals, Other
9 4225.0100 Shop sale assistants Organised Retail Complaint Attending Clerk/Customer Service Desk/Customer Service Executive
10 5113.0100 Travel Guides Tourism & Hospitality Travel Agent
11 3421.0200 Athletes and Sports Players Professionals Jockey
12 4132.0402 Data Entry Clerks Office Administration & Facility Management Domestic Data Entry Operator
13 4224.0100 Hotel Receptionists Office Administration & Facility Management Receptionist
14 4131.0600 Typists and Word Processing Operators Office Administration & Facility Management Computer Operator
15 3341.1000 Office Supervisors Office Administration & Facility Management Office Assistant

 E-Shram Documents:

ई -shram कार्ड में अप्लाई करने के लिए आपको लगने वाले दस्तावेज नीचे बताये जा रहें है ! इन दस्तावेजो की मदत से आप आसानी से shram कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है !-

◀ आधार कार्ड

◀ बैंक अकाउंट नंबर

◀ मोबाइल नंबर

◀ शिक्षा का प्रमाण पत्र

◀ उम्र 16 से 59 वर्ष 

e-shram अप्लाई करने के लिए  फीस कितनी है ?

सरकार द्वारा e-shram कार्ड को अप्लाई करने के लिए अब तक कोई fess नही ली जा रही है ! सरकार ने भारत के सभी निम्न आय के लोगो को e shram कार्ड फ्री में बनाने का फैसला किया है !

ई -shram कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?(How To Apply  E- shram Card )-

Click Below Link-

           👉   e shram card Apply online जानें रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा फायदा?

महत्वपूर्ण लिंक 

Officail website Click Here
Check Status https://eshram.gov.in/home
How To Fill Form Live VideoClick Here
Follow Our WebsiteClick Here
Follow Our Facebook PageClick Here
Follow Our Youtube ChannelClick Here
Our Instagram PageClick Here