Shram Card Yojana : अगर नहीं आ रहा श्रम कार्ड में पैसा, तुरंत करें अपडेट

Shram Card Update  : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में श्रम कार्ड अपडेट के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से ऐसे श्रम कार्ड धारक हैं , जिनके श्रम कार्ड में अभी तक एक भी किस्त का पैसा नहीं आया है ! श्रम कार्ड में पैसा न आने का कारण उनके स्टेटस न अपडेट होने से है ! यानि उनके आवेदन फॉर्म में कुछ गलती होने से है ! तो अब आप सभी Shram Card Correction Online के बारे में इस पोस्ट में जानेंगे !

सभी श्रम कार्ड धारकों को श्रम कार्ड अपडेट/करेक्शन करवाना बहुत अनिवार्य है ! श्रम कार्ड प्रायः असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! जिसमें चर्मकार , बधाई , राजमिस्त्री , इलेक्ट्रीशियन ,प्लम्बर रेहड़ी पट्टी पर रहने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! उन्हें बराबर  काम न मिलने से सरकार उनके लिए भरण पोषण भत्ता हेतु श्रम कार्ड योजना शुरू की हैं ! 

यह भी पढ़ें : e shram card latest update अब इन परिवारों का भी बनेगा श्रम कार्ड

इसमें भरण पोषण भत्ता के लिए उन्हें प्रति महीना 500/- रुपये की राशि दी जाती है ! भरण पोषण भत्ता के साथ साथ अन्य योजनायें भी इस योजना में शामिल हैं ! जिसका लाभ श्रमिक वर्ग के लोगों को दिया जाता है ! तो आज हम लोग श्रम कार्ड अपडेट , लाभ , बैलेंस चेक आदि के बारे में जानने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Shram Card Highlights

योजना का नाम श्रम कार्ड योजना
विभाग श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
वर्ष 2023
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिक
उद्देश्य भरण पोषण भत्ता उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइट click here

Benefits of Shram Card – श्रम कार्ड से लाभ 

आज आप लोग इस पोस्ट में श्रम कार्ड के लाभ के बारे में जानेंगे ! इसके बहुत से बेनेफिट्स देखने को मिलते हैं ! जोकि इस प्रकार से हैं! 

  • श्रम कार्ड आवेदन के लिए कोई फीस नहीं पड़ती हैं! 
  • यह योजना असंगठित क्षेत्र वाले लोगों के लिए हैं ! 
  • इसमें भरण पोषण भत्ता के लिए 500 रुपये प्रति महीना श्रम कार्ड धारकों को दिया जाता है ! 
  • भरण पोषण भत्ता के साथ साथ मानधन पेंशन भी इसमें शामिल है ! 

यह भी पढ़ें : e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ

e Shram Card Update श्रम कार्ड अपडेट/करेक्शन कैसे करें 

अगर आपको श्रम कार्ड का पैसा नही मिल रहा है ! तो आपको श्रम कार्ड को अपडेट करवाना होगा ! श्रम कार्ड अपडेट आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं ! अपडेट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !

  • सबसे पहले आपको श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक eshram.gov.in पर क्लिक करना होगा ! 
  • क्लिक करने पर इस तरह से होमपेज ओपन हो जाएगा ! 
Shram Card Correction Online
Shram Card Correction Online
  • जिसमें आपको ई श्रम पंजीकरण करें / अपडेट करें का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा ! 

यह भी पढ़ें : e-shram card:श्रमिको को 1000 रूपये पहली क़िस्त की ट्रान्सफर अब केवल इन्हें मिलेगा लाभ

e Shram Card Update
e Shram Card Update
  • जिसमें आपको UAN Number , DOB तथा कैप्चा कोड इंटर करके Generate OTP पर क्लिक कर देना है ! 
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरिफिकेशन हो जाने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें दो सेक्शन दिए गए होंगे 1. Update Profile 2. Download UAN Card !
  • जिसमें आपको Update Profile पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर आवेदन के समय दी गयी डिटेल्स खुल कर स्क्रीन पर आ जायेगी ! 
  • जिसमें आप संशोधन कर सकते हैं! यदि सब कुछ सही है तो इसे सबमिट पर क्लिक करके अपडेट कर सकते हैं! 
  • इस प्रकार से आप Shram Card Correction Online की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : e shram card benifits,जानें रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा फायदा

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Shram Card Correction Online के बारे में बताया  गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !