Shram Card Update : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में श्रम कार्ड अपडेट के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से ऐसे श्रम कार्ड धारक हैं , जिनके श्रम कार्ड में अभी तक एक भी किस्त का पैसा नहीं आया है ! श्रम कार्ड में पैसा न आने का कारण उनके स्टेटस न अपडेट होने से है ! यानि उनके आवेदन फॉर्म में कुछ गलती होने से है ! तो अब आप सभी Shram Card Correction Online के बारे में इस पोस्ट में जानेंगे !
सभी श्रम कार्ड धारकों को श्रम कार्ड अपडेट/करेक्शन करवाना बहुत अनिवार्य है ! श्रम कार्ड प्रायः असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! जिसमें चर्मकार , बधाई , राजमिस्त्री , इलेक्ट्रीशियन ,प्लम्बर रेहड़ी पट्टी पर रहने वाले लोगों के लिए बनाया जाता है ! उन्हें बराबर काम न मिलने से सरकार उनके लिए भरण पोषण भत्ता हेतु श्रम कार्ड योजना शुरू की हैं !
यह भी पढ़ें : e shram card latest update अब इन परिवारों का भी बनेगा श्रम कार्ड
इसमें भरण पोषण भत्ता के लिए उन्हें प्रति महीना 500/- रुपये की राशि दी जाती है ! भरण पोषण भत्ता के साथ साथ अन्य योजनायें भी इस योजना में शामिल हैं ! जिसका लाभ श्रमिक वर्ग के लोगों को दिया जाता है ! तो आज हम लोग श्रम कार्ड अपडेट , लाभ , बैलेंस चेक आदि के बारे में जानने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
Shram Card Highlights
योजना का नाम | श्रम कार्ड योजना |
विभाग | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले नागरिक |
उद्देश्य | भरण पोषण भत्ता उपलब्ध कराना |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
Benefits of Shram Card – श्रम कार्ड से लाभ
आज आप लोग इस पोस्ट में श्रम कार्ड के लाभ के बारे में जानेंगे ! इसके बहुत से बेनेफिट्स देखने को मिलते हैं ! जोकि इस प्रकार से हैं!
- श्रम कार्ड आवेदन के लिए कोई फीस नहीं पड़ती हैं!
- यह योजना असंगठित क्षेत्र वाले लोगों के लिए हैं !
- इसमें भरण पोषण भत्ता के लिए 500 रुपये प्रति महीना श्रम कार्ड धारकों को दिया जाता है !
- भरण पोषण भत्ता के साथ साथ मानधन पेंशन भी इसमें शामिल है !
यह भी पढ़ें : e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ
e Shram Card Update श्रम कार्ड अपडेट/करेक्शन कैसे करें
अगर आपको श्रम कार्ड का पैसा नही मिल रहा है ! तो आपको श्रम कार्ड को अपडेट करवाना होगा ! श्रम कार्ड अपडेट आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं ! अपडेट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको श्रम कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! या डायरेक्ट होमपेज पर जाने के लिए इस लिंक eshram.gov.in पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करने पर इस तरह से होमपेज ओपन हो जाएगा !

- जिसमें आपको ई श्रम पंजीकरण करें / अपडेट करें का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : e-shram card:श्रमिको को 1000 रूपये पहली क़िस्त की ट्रान्सफर अब केवल इन्हें मिलेगा लाभ

- जिसमें आपको UAN Number , DOB तथा कैप्चा कोड इंटर करके Generate OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके वेरीफाई कर लेना है !
- वेरिफिकेशन हो जाने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें दो सेक्शन दिए गए होंगे 1. Update Profile 2. Download UAN Card !
- जिसमें आपको Update Profile पर क्लिक करना है ! क्लिक करने पर आवेदन के समय दी गयी डिटेल्स खुल कर स्क्रीन पर आ जायेगी !
- जिसमें आप संशोधन कर सकते हैं! यदि सब कुछ सही है तो इसे सबमिट पर क्लिक करके अपडेट कर सकते हैं!
- इस प्रकार से आप Shram Card Correction Online की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : e shram card benifits,जानें रजिस्ट्रेशन के बाद क्या-क्या मिलेगा फायदा
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Shram Card Correction Online के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !