Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Kaise Kholen: दोस्तों आजकल की बढ़ती टेक्नोलॉजी के कारण आप घर बैठे बैंक का कोई भी काम कर सकते है फिर चाहे वह किसी को अपने खाते से देश विदेश में पैसे भेजने हो या फिर घर बैठे किसी भी बैंक का अकाउंट खोलना हो, यह सभी कार्य आप ऑनलाइन माध्यम से स्वयं एक्सेस कर सकते है |
दोस्तों आपको बता दें की आज के समय में लगभग सभी बैंको अकाउंट घर बैठे खोल सकते है लेकिन इनके ओपन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक में घर बैठे जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलना है, उसका फुल प्रोसेस बताने वाले है | Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Kaise Kholen
What is Kotak 811 Saving Account?
कोटक 811 सेविंग अकाउंट, कोटक महिंद्रा बैंक का एक जीरो बैलेंस डिजिटल सेविंग अकाउंट है जिसमे किसी भी प्रकार का कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती है | कोटक 811 सेविंग अकाउंट को आप घर बैठे डिजिटल तौर पर खोल सकते है जिसके लिए आपको किसी भी बैंक शाखा में जाने की जरूरत नहीं है | कोटक महिंद्रा बैंक आपको 811 सेविंग अकाउंट खोलने पर फ्री में डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है | Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Kaise Kholen
यह भी पढ़ें:- How to change Address in Aadhar Card: 2024 से न्यू प्रोसेस
Benefits of Kotak 811 Saving Account
- कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं
- 100% डिजिटल बचत खाता
- बचत पर 7% अधिक ब्याज
- निःशुल्क वर्चुअल डेबिट कार्ड/एटीएम
- आसान खाता खोलने की प्रक्रिया
- लेन-देन की आसान प्रक्रिया
- 10x रिवॉर्ड पॉइंट प्रत्येक खरीदारी पर
How to Apply for Kotak 811 Saving Account
- https://optimidea.gotrackier.com/click?campaign_id=501&pub_id=1819
- कोटक बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट 811 सेविंग अकाउंट खोलने के लाइट ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Login Process
- अपना दस अंको का मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें |
- पिनकोड दर्ज करके और Open Now के आप्शन पर क्लिक करें |
- ई-मेल पर आया हुआ OTP दर्ज करें |
यह भी देखें:- Ayushman Card Kaise Banaye: 2024 से बदल गए नियम
Aadhar & PAN Details
- अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड संख्या दर्ज करें |
- कंसेंट पेज को पढ़कर टिक करें और I Agree के आप्शन पर क्लिक करें तथा Proceed to Verify के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |
- आपका पैन कार्ड ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा उसका मिलान करके Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP जायेगा उसको दर्ज करके वेरीफाई करें |
- आपका नाम, जन्मतिथि, जेंडर और फोटो आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा |
- एडिशनल डिटेल में आपको कुछ अन्य जानकारियां दर्ज करनी होतो है |
Additional Details
- अपने व्यवसाय का चयन करें |
- अपनी आय का स्त्रोत सेलेक्ट करें |
- अपनी मासिक आय का चयन करें |
- वैवाहिक स्थिति का सिलेक्शन करें |
- अपने पिता का नाम दर्ज करें |
- अपनी माता का नाम दर्ज करें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
Address Details
- आपका पता आपके आधार कार्ड से ऑटोमेटिक फेत्च होकर आ जायेगा |
- यदि आपका वर्तमान पता स्थायी पते से अलग है तो स्थायी पता दर्ज करें |
- अपना नया कम्युनिकेशन पूरा पता दर्ज करें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
यह भी पढ़ें:- Aadhar Card se Loan kaise Le: 50,000 तक लोन प्राप्त करें
Nominee Details
- नॉमिनी का पूरा नाम दर्ज करें |
- आवेदक के साथ नॉमिनी का सम्बन्ध सेलेक्ट करें |
- नॉमिनी की जन्मतिथि दर्ज करें |
- यदि नॉमिनी का पता और आपका पता सेम है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें |
- यदि नॉमिनी का पता और आपका पता अलग है तो नॉमिनी का पता दर्ज करें और Proceed के आप्शन पर क्लिक करें |
- सभी टर्म्स एंड कंडीशन्स को एक्सेप्ट करें और Proceed to MPIN के आप्शन पर क्लिक करें |
- अपना 6 अंको का मास्टर पिन क्रिएट कर लें और कन्फर्म के सेक्शन में पुनः दर्ज करें |
- सभी डिटेल को दर्ज करने के बाद विडियो कॉल के माध्यम से एप्लीकेशन को पूरा करें |
How to Complete Full Video E-KYC
दोस्तों आपको बता दें आप किसी भी बैंक में कोई कार्य कराने के लिए जाते है तो सबसे पहले बैंक आपके दस्तावेजों का सत्यापन करती है, ठीक उसी प्रकार यदि आप ऑनलाइन माध्यम से कोई अकाउंट खोलते है तो आपको विडियो कॉल के जरिये अपने दस्तावेजों का सत्यापन (ई-केवाईसी) करना होता है | आज हम इस पोस्ट के माध्यम से विडियो ई-केवाईसी कैसे करना है और विडियो ई-केवाईसी के दौरान किन किन बातों का ध्यान रखना होता है उन सभी के बारे में बात करने वाले है | Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Kaise Kholen
- Original Aadhar Card
- Original PAN Card
- White Plane Paper
- Blue/ Black Pen
- Good Camera Quality
- Super Internet Connectivity
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- क्या कोटक 811 सेविंग अकाउंट एक जीरो बैलेंस अकाउंट है?
- कोटक 811 सेविंग अकाउंट के क्या फायदे है?
- कोटक 811 सेविंग अकाउंट को कैसे ओपन करें?
- कोटक महिंद्रा बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट का नाम क्या है?
- कोटक 811 सेविंग अकाउंट के लिए विडियो ई-केवाईसी कैसे करें?