e-Shram Card Holders कार्ड धारकों को सरकार दे रही फायदा जानें कैसे लें लाभ

e-shram card,e-shram card holder get 1000,eshram card,news e-shram card holders,all eshram card holders,e-shram , eshram card kaise banaye,e-shram card holder get 2 lakhs,e-shram card holder get 3000 per months, e-shram card holder get government job,e-shram card holder get all government scheme,e-Shram Card Holders

ई श्रम कार्ड  देश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो अथवा कामगारो के लिए एक बहुत ही  बहुत ही कल्याण कारी योजना है ! इस योजना का लाभ मुख्यता देश के रेहड़ी पटरी ,सब्जी बेचने वाले ,घरेलू श्रमिक ,कृषि श्रमिक  जैसे लोगो को दिया जाता है !  ई श्रम कार्ड  योजना की शुरुआत करने का उद्देश्य देश के गरीब  लोगो को बहुत सारी योजनाओ का लाभ देना है !e-Shram Card Holders

जिसमें की यह लाभ केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों के द्वारा दिया जा सकता है!और कार्ड के बन जाने के बाद यह लाभ भविष्य में भी इन जरुरत मंद लोगो को केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही के द्वारा दिया जाएगा ! बता दें की केंद्र सरकार द्वारा ई श्रम  कार्ड को बनाने के लिए एक पोर्टल लौंच किया गया है ! जिसमें की सभी पात्र लोग अपना e shram कार्ड बनवा सकते है !e-Shram Card Holders

विशेषको की माने तो सरकार द्वारा ई श्रम  कार्ड को बनाने के पीछे ! सरकार का असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो का डेटाबेस तैयार करना है ! जिससे की उनको भविष्य में आने वाली सरकारी योजनाये का लाभ आसानी से मिल सके !e-Shram Card Holders

E-Shram Card  2022  High Lights

Article  e-Shram Card Holders
Launch by central Government
 Year 2022 
Beneficiary  Indians
Official Website 👉Click Here
NCO Code List PDF 👉Click Here

श्रमिक कार्ड से होने वाले फायदे –

  • श्रमिक कार्ड बनवाने से आपको 2,00,000 रूपये का बीमा कवर दिया जाता है !
  • राज्य सरकार और केंद्र सरकार की आने वाली योजनाओ में लाभ मिल सकता है !
  • श्रम विभाग की सभी योजना जैसे – फ्री सायकल, बच्चों को छात्रवृत्ति, फ्री सिलाई मशीन, और काम काज वाले मुफ्त उपकरण का लाभ मिलेगा !
  • घर बनाने के लिए सहायता के तौर पर  पैसा दिया जा सकता है !

यह भी पढ़े –Aadhar Pan Linking JSON Error जानें क्यों आ रहा है ये एरर ऐसे करें सुधार

e shram card के संभावित लाभ 

यदि आप अपना ई कार्ड बनवाते है तो इससे आपको बहुत सारे लाभ भविष्य में देखने को मिल सकते है !और इनसे आपको बाद में भी इन सरकारी स्कीम में फायदा मिल सकता है !जैसे -e-Shram Card Holders

  • स्वरोजगार करने वालों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • सुरक्षा बीमा योजना
  •  जीवन ज्योति बीमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली
  • राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना

यह भी पढ़े –pm kisan e kyc लिंक हटा अब ऐसे करें csc से के वाई सी ये है अंतिम तारीख

ई  श्रम कार्ड को कौन से लोग अप्लाई कर सकते है !

  • छोटे और सीमांत किसान
  • असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं?
  • शेरक्रॉपर्स
  • एकृषि मजदूर
  • पशुपालन में लगे लोग
  • मछुआरे
  • लेवलिंग और पैकिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़े के कर्मचारी
  • बुनकरों
  • बढ़ाई
  • नमक कार्यकर्ता
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • बीड़ी रोलिंग

e-shram card eligibility

  • इसके लिए आप असंगठित क्षेत्र के मजदूर होने चाहिए
  • अप्लाई करने के लिए उम्र 16 साल से 59 साल तक होनी चाहिए
  • कार्ड बनवाने के लिए आप income tax pay ना करते हो !
  • आवेदन कर्त्ता EPFO और ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए !e-Shram Card Holders

पंजीकरण के लिए ज़रूरी दस्तावेज:

जरुरी दस्तावेज

  • Aadhaar Number
  • Mobile Number
  • Account Number

वैकल्पिक दस्तावेज  ( ज़रूरी नहीं)

  • Education Certificate
  • Income Certificate
  • Business Certificate
  • Skill Certificate

How To Apply For  e shram card 

यदि आपने बताएं गए सभी निर्देशों को सही से पढ़ा है और योजना के अंतर्गत आपना ई श्रम कार्ड बनवाना चाहते है !तो इसके लिए  सबसे पहले अप्लाई करने के लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होता है ! वेबसाइट के होम पेज पर आपको registered on e shram का आप्शन शो होता है ! आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होता है !

इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का नया पेज शो होता है !  जिसमें की आपके सामने आधार से लिंक mobile नंबर  माँगा जाता है ! इसके बाद आपको send otp के आप्शन पर क्लिक करना होता है !  otp वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है !जिसको सही से फिल करना होता है ! इस तरह से आप e shram कार्ड के लिए apply कर पाते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Official Website Click Here
Form Correction Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न 

ई श्रम कार्ड की लास्ट डेट क्या है ?

सरकार द्वारा इस कार्ड को बनवाने के लिए अभी तक कोई डेट नहीं जारी की गयी है !

ई श्रम कार्ड  स्टूडेंट्स बनवा सकते है ?

जी हाँ ई-श्रम कार्ड स्टूडेंट्स भी बनवा सकते है !

income tax pay करने वाले श्रमिक कार्ड बना सकते है ?

नही ऐसे लोग श्रमिक कार्ड नही बनवा सकते है !

UAN कार्ड क्या होता है ?

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12 अंकों की संख्या है !जो विशिष्ट रूप से प्रत्येक असंगठित कर्मचारी को e SHRAM पोर्टल पर पंजीकरण के बाद सौंपी जाती है ! UAN नंबर एक स्थायी नंबर होगा यानी एक बार असाइन किए जाने के बाद, यह कर्मचारी के जीवन भर अपरिवर्तित रहेगा !

क्या कोई आय मानदंड हैं?

असंगठित श्रमिक के रूप में eSHRAM पर पंजीकरण के लिए कोई आय मानदंड नहीं हैं ! हालांकि, वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए !

कार्यकर्ता को eSHRAM पर पंजीकरण करने के लिए किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

कार्यकर्ता द्वारा eSHRAM पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए निम्नलिखित आवश्यक है-

  • आधार संख्या
  • मोबाइल नंबर, आधार लिंक
  • बैंक खाता
    नोट – यदि किसी कार्यकर्ता के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है !तो वह निकटतम सीएससी पर जा सकता है ! और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है !
क्या कर्मचारी को e-SHRAM में पंजीकरण के लिए कोई शुल्क देना होगा?

 e-SHRAM पोर्टल पर पंजीकरण निःशुल्क है ! श्रमिकों को किसी भी पंजीकरण इकाई को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है !

एनसीओ क्या है?

यह कार्य को निष्पादित करने के लिए आवश्यक कार्य और कौशल स्तरों के आधार पर तैयार किया गया व्यवसाय का राष्ट्रीय वर्गीकरण है! यह पूरे देश में एक अंतरराष्ट्रीय अभ्यास और वर्दी है! यह व्यवसायों और कौशल स्तरों की तुलना, वर्गीकरण, छँटाई करने में मदद करता है!

मेरी आयु 16 वर्ष है। क्या मैं eSHRAM पोर्टल में पंजीकरण कर सकता हूँ?

हां, आप पात्र हैं बशर्ते आप अन्य पंजीकरण मानदंडों को पूरा करते हों !

क्या योजना छोड़ने वाले व्यक्ति फिर से जुड़ सकते हैं?

बीमा चक्र कैलेंडर वर्ष के 1 जून से 31 मई तक काम करता है ! बीमा कवर जारी रखने के लिए सभी कर्मचारियों को एक ही कैलेंडर वर्ष में 1 जून से 30 जून के बीच नवीनीकरण करना आवश्यक है!

e-SHRAM वेबसाइट का कार्य समय क्या है !क्योंकि कुछ समय पोर्टल काम नहीं कर रहा है?

आप eSHRAM पोर्टल 24×7 पर पंजीकरण कर सकते हैं !