e shram card अब बनेगा मोबाइल ऐप से मिनटों में होगा डाउनलोड

e shram card असंगढ़ित क्षेत्र में काम करने वाले देश के गरीब किसानो मजदूरो के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है !यह ई श्रम कार्ड गरीब मजदूर के लोगो के लिए शुरू किया गया है! जिसका मुख्य उदेश्य भारत के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले गरीब लोगो का डेटाबेस तैयार करना है!

जिसके  सरकार उन लोगो को उनकी आय के हिसाब से भविष्य में हितकारी योजनायें लाएगी !और जिसका सीधा फायदा उन सभी गरीब मजदूरो को होगा ! बता दिया जाये सरकार द्वारा e-shram कार्ड बनाने के लिए एक e-shram पोर्टल launch  किया गया है ! जिसमें की सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है !

इस e shram कार्ड रजिस्ट्रेशन करने वाले मजदूर का पूरा पता !और वह क्या काम करता है ! यह सब लिखा होता है इसके अतिरिक्त इसमें आपको आधार कार्ड की तरह 12 अंको का एक नंबर दिया जाता है! जोकि एक यूनिक नंबर होता है !इसमें एक बार कोड भी होता है ! जिसको यदि आप स्कैनर की मदत से स्कैन करते है! तो बार कोड में मौजूद सारी जानकारी आपके सामने आ जाती है !

Artical How To Download E Shram Card
Language  Hindi
Beneficary Shramik
Download Process Online 
Help Line 14434 & 011-23389928
Official Website Click Here

कौन कौन e shram कार्ड बनवा सकते है

सरकार द्वारा e- shram card असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है ! इस योजना का लाभ उन  सभी श्रमिकों को  सामान्य रूप से मिलेगा ! जो की गरीब एवं निम्न आय वर्ग श्रेणी के अंतर्गत आते है !  इसके अंतर्गत प्रवासी मजदूर, ईट भट्ठा श्रमिक, मछुआरे, नाई, बुनकर, धोबी, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, भवन एवं निर्माण श्रमिक, रेशम उत्पादन कर्मी, अखबार बेचने वाले, मनरेगा वर्कर्स, कृषि मजदूर, दूध बेचने वाले, बढ़ई, फल एवं सब्जी कौन वाले, रेड़ी, ठेला, कुम्चा लगाने वालों को सम्मिलित किया गया है !

यह भी पढ़े123 pay बिना इंटरनेट पैसे भेजने के लिए नया तरीका

e shram कार्ड के फायदे 

ई श्रम कार्ड को बनाने से आपको बहुत सारे लाभ सरकार द्वारा दिए जाते है ! ऐसे में यदि आप भी अपना ई shram कार्ड बनवाना चाहते है ! और  इससे होने वाले लाभ के बारे में जानना चाहते है ! तो यहाँ मै आपको इससे होने वाले लाभ के बारे में बताना चाहता हूँ ! आप इसे पढ़कर आसानी से  ई श्रम कार्ड के लाभ के बारे में जान सकते है !

  • केंद्र सरकार की तरफ से बनाया जाने वाला यह ई shram कार्ड सभी राज्य में मान्य होता है !और इसे लेकर आप अपनी योग्यता के आधार पर देश के किसी भी राज्य में आसानी से रोजगार पा सकते है !
  • योजना के लाभ के अंतर्गत आपको इसमें आपको 2 लाख का दुर्घटना बीमा प्रीमियम मिलता है !
  • register कामगारों यदि किसी कारण बस बिकलांग हो जाता है तो इसमें आपको बीमा भी मिल जाता है !
  • e shram बने होने से आपको सरकार द्वारा भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओ का लाभ मिलता रहेगा !

ई श्रम कार्ड की पात्रता 

  • आवेदन करने वाला श्रमिक यानी मजदूर भारत का नागरिक होना चाहिए !
  • उम्र 16 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य होनी चाहिए !
  • आयकर देने वाले व्यक्ति योजना के अंतर्गत शामिल नहीं किये जायेंगे !
  • आवेदनकर्ता EPFO अथवा ESIC का सदस्य होना चाहिए !
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास सभी जरुरी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, बैंक खाता, पासबुक आवश्यक रूप से होनी चाहिए !

यह भी पढ़े –e Shram Card Delete करने का आया लिंक ऐसे करें रद्द जानें पूरा प्रोसेस

How To Apply For E-Shram Card On Mobile

अगर आप अपने  ई श्रम कार्ड को अपने फ़ोन से घर पर ही बनाना चाहते है! तो इसके लिए होने वाले प्रोसेस को नीचे बताया जा रहा है !आप इसे पढ़कर आसानी से जान सकते है !

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में umang app को डाउनलोड करना होगा !
  • app को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमें register करना  होगा !
  • register करने के लिए आपको पूछे जाने वाली सभी जानकारी को फिल करना होगा !
  • इस तरह से आप इस app में register हो जाते है !
  • register होने के बाद आपको app के dashboard में e shram का आप्शन शो होता है !
  • इस आप्शन पर आपको क्लिक करना है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने e shram कार्ड का application फॉर्म ओपन हो जाता है !
  • आपको अब फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी जानकारी को सही से फिल करना है !और सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • इस तरह से आप app की मदत से अपना e shram कार्ड बनवा सकते है !

महत्वपूर्ण लिंक 

Officail website  Click Here
How To Fill NCO Code Live Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here