E Shram Card Online 2022: दूसरी क़िस्त में मिलेगा 3,000 जानें पूरी जानकारी

E Shram Card Online,e shram card,e shram card online apply,e shram card benefits,e shram card registration,how to apply e shram card online 2022,e shram card apply online,e shram card ke fayde,e shram card delete online,how to cancel e shram card online,e shram card registration 2022,

E-Shram card Penson Yojana :-

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगारों को केंद्र सरकार ने उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए!और उन्हें सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए! सरकार ने e-shram कार्ड योजना की शुरुआत की है! जिसमें की सरकार इन कामगारों को बहुत सारे लाभ मुफ्त में प्रदान करेगी! और भविष्य में भी सरकार इन कामगारों को इस योजना के तहत कुछ ना कुछ योजनायें लाती रहेगी! जिनका लाभ shram कार्ड धारको को मिलता रहेगा!E Shram Card Online

e-shram कार्ड बनाने के फायदे की वर्तमान स्थिति की बात की जाये! तो सरकार द्वारा सभी e- shram कार्ड धारको को मानधन योजना के अंतर्गत 3000 रूपये की मासिक पेंसन दी जा रही है! जो की साल का 36000 रूपये होता है!आज के इस पोस्ट में हम आपको मानधन योजना के अंतर्गत e-shram कार्ड धारको को दिए जाने वाले लाभ के में बताने वाला हूँ!-E Shram Card Online

E-Shram Card Highlights

Yojana E-Shram Card
Inaugurator Central Government
Ministry Ministry of Labour And Employment
Start 2022
Budget Null
Status Working
Officail Website Click Here
Beneficiary Indian Un organize Worker

असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स कौन होते है 

सरकार द्वारा ई-श्रम कार्ड के अंतर्गत जिन लोगो को पेंशन या फिर अन्य लाभ के लिए चिन्हित किया गया है! इन सभी लोगो को नीचे बताया जा रहा है! यदि आप इन लोगो की श्रेणी में आते है !तो आपका भी ई श्रम कार्ड बन सकता है !-

  • कृषि मजदूर
  • शेरक्रॉपर्स
  • मछुआरे
  • छोटे और सीमांत किसान
  • बीड़ी रोलिंग
  • पशुपालन में लगे लोग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • लेवलिंग और पैकिंग
  • बुनकरों
  • बढ़ाई
  • चमड़े के कर्मचारी
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • नमक कार्यकर्ता
  • आरा मिल में काम करने वाले

 यह भी पढ़े –Pm Kisan Yojana 31 मई से पहले आएगा पैसा जल्द चेक करें स्टेटस

श्रम कार्ड के उद्देश्य 

  • सभी असंगठित कामगारों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना, जिसमें सन्निर्माण कामगार, प्रवासी कामगार, गिग और प्लेटफॉर्म कामगार, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार आदि शामिल हैं ! जिन्हें आधार से जोड़ा जाना है !
  • असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का एकीकरण जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालयद्वारा प्रशासित किया जा रहा है और तदनंतर अन्य मंत्रालयों द्वारा भी चलाए जा रहे हैं !E Shram Card Online
  • पंजीकृत असंगठित कामगारों के संबंध में विभिन्न हितधारकों जैसे मंत्रालयों/विभागों/बोर्डों/एजेंसियों/केंद्र और राज्य सरकारों के संगठनों के साथ एपीआई माध्यम के द्वारा प्रशासित की जा रही विभिन्न सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं के वितरण के लिए जानकारी साझा करना !
  • प्रवासी कामगारों की स्थिति और पता/वर्तमान स्थान और औपचारिक क्षेत्र से अनौपचारिक क्षेत्र और इसके विलोमत: उनकी आवाजाही का पता लगाना !
  • प्रवासी और सन्निर्माण कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी लाभों की सुवाह्यता (पोर्टेबिलिटी)!
    भविष्य में कोविड-19 जैसे किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक व्यापक डेटाबेस उपलब्ध कराना!E Shram Card Online

यह भी पढ़े –e Shram NCS Registration पायें नौकरी और ढेरों लाभ जानें पूरा प्रोसेस

ई श्रम कार्ड पोर्टल के लाभ 

  • ई श्रम कार्ड वेबसाइट की शुरुआत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के द्वारा की गयी है !
  • इस ई-श्रम कार्ड वेबसाइट के माध्यम से सरकार असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगो एक डेटाबेस तैयार कर रही है !
  • सरकार द्वारा तैयार किये गए डेटाबेस में अब तक 47.6 करोड़ लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है !
  • ई श्रम कार्ड वेबसाइट के माद्यम से जिन लगो ने अपना ई श्रम कार्ड बनवा रखा है ! इन सभी को एक 12 अंको यूनिक नंबर दिया जाता  है !
  •  सभी लोगो का  UAN Card बन जाने के बाद लोगो को उनके कौशल और skill के आधार पर बाटा जाता है !जिससे उन सभी को रोजगार मिलने में कोई दिक्कत ना हो !
  • सरकार के पास मौजूद डेटाबेस के आधार पर सरकार भविष्य इन लोगो के लिए योजनाये लाती रहेगी !

ई श्रम कार्ड एलिगिबिलिटी

  • सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना चाहिए !E Shram Card Online
  • उम्र 16 वर्ष या उससे अधिक की होनी चाहिए !
  • आपकी मासिक आय 15000 रूपये से अधिक नही होनी चाहिए !
  • आप EPFO/ESIC/NPS के सदस्य नही होनी चाहिए !
  • फेरी वाले, कृषि संबंधी काम, निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूर आदि इस योजना के अंतर्गत पात्र है !

यह भी पढ़े –PM Shram Yogi Mandhan Yojana : ऑनलाइन आवेदन, PMSYM Yojana

Documents For Penshan yojana:

  • Aadhaar Card
  • Savings/Jan Dhan Bank Account details along with IFSC Code
  • Mobile Number
  • E-Mail

Unnessary Documents

  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • कौशल प्रमाण पत्र

महत्वपूर्ण लिंक 

Officail website  Click Here
Apply Link  Click Here
How To Fill Form Live Video Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here