Business Loan Kaise Le 2023 : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में बिजनेस लोन के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से लोग एक नए बिजनेस की शुरुआत करने की तलाश में रहते हैं! बिजनेस शुरुआत करने के लिए आपके पास पैसा होना चाहिए ! जबकि सबके पास समुचित पैसा नहीं होता है !
बिजनेस शुरुआत करने के लिए लोगों को लोन चाहिए होता है और वह लोन लेने के लिए इधर उधर संस्थाओं , बैंकों की से बातचीत करते हैं! हलाकिं इन्टरनेट के जमाने में सभी कंपनी विश्वसनीय नहीं होती हैं! वह कंपनी लोन देने पर सिक्योरिटी के तौर पर प्रोपर्ट कागज या ज्वैलरी आदि जमा करा लेते हैं! जिसके बाद मन मानी तरीके से ब्याज दर लगाते हैं!
यह भी पढ़ें : Business Loan Kaise Milega : बिना सिक्योरिटी के 0 % ब्याज दर पर आसानी से उपलब्ध बिजनेस लोन
इसलिए आपको एक विश्वसनीय कंपनी / संस्था / बैंक से लोन लेना चाहिए ! आज हम आप लोगों को एक ऐसे बिजनेस लोन के बारे में बताने वाले हैं ! जिसमें आप बिना सिक्योरिटी , कम से कम ब्याज दर पर 10 लाख तक का बिजनेस लोन ले सकते हैं! इसे सरकारी लोन या मुद्रा लोन के नाम से भी जानते हैं!
अगर आप एक बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं , जिसके लिए आपको लोन चाहिए ! तो आपको हम ऐसे विश्वसनीय लोन के बारे में बताने वाले हैं ! जोकि सरकार के द्वारा जारी किया जाता है ! जिसे भारत का कोई भी नागरिक बिजनेस शुरुआत करने के लिए ले सकता हैं! इसे घर बैठे मोबाइल से अप्लाई किया जा सकता है ! अप्लाई करने के प्रोसेस को पोस्ट में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !
सरकारी बिजनेस लोन क्या है 2023
भारत सरकार बिजनेस में बढ़ावा देने के लिए छोटे छोटे कारोबारियों के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवा रही हैं ! जिसे हम सब व्यापार लोन / मुद्रा लोन / बिजनेस लोन / सरकारी लोन के नाम से भी जानते हैं ! यह लोन बिना सिक्योरिटी के दिया जाता है ! जिसके लिए आपको प्रॉपर्टी के कागज आदि जमा करने की जरुरत नहीं पड़ती है !
इसमें बिजनेस लोन के साथ साथ शिक्षा लोन , किसान लोन , आजीविका लोन, व्यवसायिक गतविधि लोन आदि भी शामिल हैं! तथा इसमें अप्लाई करने के लिए कुछ स्टेप्स को कम्पलीट करना होता है ! जिसमें पहले Check Eligibility , Apply Online , Get Digital Approval तथा उसके बाद track your application किया जाता है !
यह भी पढ़ें : Business Loan Kaise Le : बिजनेस स्टार्ट करने के लिए 0 % ब्याज दर पर पायें सरकारी लोन
Govt Business Loan Apply
Article Name | Business Loan Apply |
Portal Name | Jan Samarth Portal |
Year | 2023 |
Beneficiary | All Entrepreneur Person |
Apply Mode | Online |
Loan Amount | 50K - 1M |
Official Website | click here |
बिजनेस लोन के लिए पात्रता
सरकारी बिजनेस लोन पाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! पात्रता सूची के अन्दर आने पर ही इसमें लोन पास किया जाता है ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है !
- उद्दमी / आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए !
- जिसकी कम से कम 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो !
- जिसकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- बिजनेस के लिए लिया जाने वाला लोन बिजनेस के लिए ही लगाया जाना चाहिए !
- लोन लेने से पहले बिजनेस प्लान के बारे में पता होना चाहिए !
- इससे पहले अन्य कोई लोन न ले रखा हो !
- सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए तभी आपका लोन पास किया जाएगा !
बिजनेस लोन के लिए दस्तावेज
यदि आप बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करने जा रहें हैं! तो आप इससे पहले कुछ आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जान लें ! जिनके आधार पर आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
यह भी पढ़ें : Low Investment Business Ideas कम बजट अच्छी कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस
Business Loan Kaise Le || जीरो % ब्याज दर पर लोन कैसे मिलेगा
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर सरकारी लोन के बारे में बताने वाले हैं! बिजनेस शुरुआत करने के लिए सभी कारोबारी इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! अप्लाई करने के बाद आप इसमें लोन ले सकते हैं! Business Loan Apply करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.jansamarth.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
Registration Process
- इसमें आपको Register का आप्शन मिलेगा , जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने के बाद मोबाइल नम्बर इंटर करना है और कंडीशन पर टिक करके Get OTP पर क्लिक कर देना है !
- और ओटीपी वेरीफाई कर लेना है ! ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद ईमेल आईडी इंटर करना है !
- अब आपके ईमेल आईडी पर ओटीपी जायेगी, जिसे वेरीफाई कर लेना है !
- जिसके बाद आपको पासवर्ड बनाना है! और पेज को सबमिट कर देना है !
- सबमिट करते ही लॉग इन पेज ओपन हो जाएगा ! और आप लोन प्रोसेस को कम्पलीट कर सकते हैं!
- इस प्रकार से आप जन समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Msme Loan Apply Online | Msme Loan for New Business | Msme Loan | Msme loan in Hindi
Login Process
- इसके बाद फिर से होमपेज पर आना है और Login पर क्लिक कर देना है !
- click करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें मोबाइल नम्बर/ ईमेल तथा ओटीपी इंटर करके Send OTP पर क्लिक कर देना है !
- जिसमें आपको निम्न सेक्शन मिलेंगे, जिसमें आपको Business Loan Activity में जाकर Check Eligibility पर क्लिक कर देना है !
- अब कई सेक्शन दिए होंगे जिसमें Other Business Loan पर क्लिक करके दी गयी डिटेल्स को ध्यान से भरना है और Calculate Eligibility पर क्लिक कर देना है !
- अब आपकी स्क्रीन पर लोन के प्रकार ब्याज दर , समय आदि दिए होंगे !
- इसमें से आपको जो भी चाहिए उसमें जाकर Process पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद आपको स्टेप बाई स्टेप डिटेल्स भरते हुए continue करते रहना है !
- जिसमें सबसे पहले आधार डिटेल्स , पैन कार्ड डिटेल्स , उद्दमी डिटेल्स , सेल्स डिटेल्स , बैंक अकाउंट डिटेल्स पेज को सबमिट कर देना है!
- इस प्रकार से सभी स्टेप भरने के बाद loan apply proses कम्पलीट हो जाएगा !
- और आप फिर से होमपेज पर आकर Track your Application पर जाकर लोन की स्थिति जांच सकते हैं!
- इस प्रकार से आप Business Loan Kaise Le का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Yuva Sathi Portal Kya Hai : युवाओं के लिए खुशखबरी : सभी योजनायें का लाभ एक पोर्टल पर उपलब्ध
बिजनेस लोन से जुडी और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं! इसमें बिजनेस के बारे में सभी चीजों को स्टेप बाई स्टेप बताया गया है !
निष्कार्ष – Business Loan Kaise Le
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में बिजनेस लोन के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!