Yuva Sathi Portal Kya Hai : उत्तरप्रदेश राज्य सरकार, युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुत से लाभकारी अवसर प्रदान कर रही है ! रोजगार के लिए नयी नयी तकनीके लांच कर रही है ! नए नए उद्दोग स्थापित करवा रही है ! युवाओं को सभी योजनाओं का लाभ समय पर तथा एक ही पोर्टल के माध्यम से मिलता रहे इसके लिए नया पोर्टल लांच किया है !
योगी सरकार ने आज एक नया पोर्टल Yuva Sathi Portal लांच किया है ! युवा साथी पहल पर सभी युवा रोजगार के लिए पंजीकरण कर सकते हैं ! यानि उन्हें अब रोजगार के लिए भटकने की जरुरत नहीं है ! इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य जगहों पर रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! जब भी रोजगार अवसर आयेंगे उन्हें इस पोर्टल के माध्यम से सूचना मिल जायेगी !
यह भी पढ़ें : Yuva Sathi Portal Launch : युवाओं के लिए खुशखबरी : सभी योजनायें का लाभ एक ही पोर्टल पर उपलब्ध
युवा साथी पोर्टल उत्तर प्रदेश के युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं/सेवाओं, छात्रवृत्ति व्यावसायिक प्रशिक्षण, स्व-रोज़गार, कौशल विकास कार्यक्रमों, रोजगार के अवसर आदि मिलेंगे ! युवा पोर्टल एक ऐसा प्लेटफोर्म हैं, जहां राज्य के युवा अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में सफल होने के लिए एक ही मंच पर सूचना और संसाधनों तक आसानी से पहुंच सकते हैं !
तो आज हम आप लोगो को इस पोस्ट में युवा साथी पोर्टल क्या है , उद्देश्य , लाभ , पंजीकरण आदि के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए सभी युवाओं का इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य हैं! रजिस्ट्रेशन करवाने से सभी रोजगारों का साझा आप तक आसानी से पहुचाया जा सकता है ! रजिस्ट्रेशन करने का प्रोसेस बहुत आसान है ! जिसके बारे में हम आप लोगों को स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं!
Yuva Sathi Portal Kya Hai 2023
उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं के रोजगार के लिए एक नया पोर्टल युवा साथी पोर्टल लांच किया है ! अब सभी युवाओं को एक ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा ! और रोजगार के बारे में उन्हें इसी पोर्टल के माध्यम से सूचना मिलती रहेगी ! इस पोर्टल पर रोजगार के साथ साथ कौशल विकास , बिजनेस स्टार्टअप , करियर परामर्श , खेल एवं स्वास्थ्य आदि के बारे में भी जानकारी दी गयी है !
यह पोर्टल युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा जारी किया गया है ! जिसमें ग्रामीण युवाओं का विकास , खेल कूद के लिए आयोजन , प्रांतीय रक्षक दलों का शसक्तीकरण , जन सेवा के लिए जागरूकता आदि को जोड़ा गया है !
यह भी पढ़ें : PF Ka Paisa Kaise Nikale : घर बैठे ऑनलाइन, मिनटों में होगा पैसा ट्रांसफर
युवा साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य
सरकार द्वारा जारी की गयी पहल युवा साथी पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं के कौशल विकास , शिक्षा ज्ञान , स्किल नॉलेज आदि बढाने से है ! युवाओं को सही एवं सुचारू ढंग से एक ही जगह पर जानकारी मिले इसलिए इस पोर्टल का सुभारम्भ किया है ! इसका योजना का मुख्य लक्ष्य युवाओं को शासक्तिकरण तथा विकास के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करना है !
Yuva Sathi Portal
पोर्टल का नाम | युवा साथी पोर्टल |
सरकार | उत्तरप्रदेश, राज्य सरकार |
विभाग | युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग |
वर्ष | 28 जुलाई 2023 |
लाभार्थी | राज्य के सभी युवा वर्ग |
उद्देश्य | रोजगार के लिए एक पोर्टल पर पंजीकरण |
लक्ष्य | सशक्तिकरण और विकास के लिए सूचना केंद्र बनाना |
हेल्प डेस्क नम्बर | 9005604448 |
ऑफिसियल वेबसाइट | click here |
यह भी पढ़ें : Sahara Refund Portal : अगर आपका भी फंसा है पैसा ! तुरंत भरें फॉर्म और 30 दिन में पायें पैसा वापस
युवा साथी पोर्टल पर युवाओं को मिलने वाले लाभ
सभी युवाओं को पोस्ट के माध्यम से बताना चाहूँगा कि युवा पोर्टल पर युवाओं के लिए बहुत सी योजनायें शामिल हैं! जिनका सीधा लाभ युवा वर्ग के लोग ले सकते हैं ! लाभ सूची कुछ इस प्रकार से हैं !
- उत्तरप्रदेश राज्य की सभी सरकारी योजनायें या सेवाओं के लिए एक पोर्टल उपलब्ध है !
- इस पोर्टल पर पंजीकरण होने से सुझाव, सूचना आसानी से आप तक पंहुच जायेगी !
- इस योजना पर रजिस्टर्ड होने से इनकी एक प्रोफाइल बन जायेगी ! जिस पर वह अपनी स्किल जानकारी मेंशन कर सकते हैं !
- स्किल नॉलेज , शिक्षा के आधार पर उन्हें रोजगार दिया जाएगा !
- युवाओं तक उनके हित वाली योजनायें सुचारू एवं सुगमता से पंहुचायी जाएँ ! जिसके लिए यह प्लेटफार्म तैयार किया गया है !
- इस पोर्टल पर आप क्रिया एव प्रतिक्रया दोनों ससाझा कर सकते हैं!
Yuva Sathi Portal पर जुडी सरकारी योजनायें/सेवाएँ
दोस्तों अब हम आप लोगों को युवा साथी पोर्टल पर जुडी सरकारी योजनाओं के बारे में बताने वाले हैं ! सरकारी योजनाओं की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- शिक्षा और छात्रवृत्ति
- व्यापार और उद्यमिता
- कौशल विकास
- कौशल विकास
- रोज़गार
- अधिकारिता
- आवास एवं आश्रय
- वित्तीय सेवाएं
- सामाजिक-आर्थिक
- स्वास्थ्य और कल्याण
यह भी पढ़ें : EV Subsidy Portal : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर 50% वापसी, जाने आवेदन प्रोसेस
Yuva Sathi Portal Registration || युवा साथी पोर्टल पंजीयन कैसे करें
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा, सभी सरकारी योजनाओं के लिए जारीकृत YuvaSathi पोर्टल पर पंजीकरण होना बहुत आवश्यक है ! पंजीकरण होने से आप तक सभी योजनाओं के बारे में सूचना समय पर मिलती रहेगी ! जिससे आसानी से आप इसका लाभ ले सकते हैं ! पंजीकरण करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको युवा साथी पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.yuvasathi.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज में पंजीयन करें का सेक्शन मिलेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर फिर से नया पेज ओपन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : Character Certificate Kaise Banaye UP : पुलिस वेरिफिकेशन चरित्र प्रमाण पत्र
- नए पेज में आपको मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! और प्रमाणित करें पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी , जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करना है !
- और अपना नाम , योजना का नाम , पासवर्ड , पुनः पासवर्ड भरकर प्रमाणित करें पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार दी होगी ! और आपका पासवर्ड तैयार हो जाएगा !
- इस प्रकार से आपका पंजीकरण हो जाएगा ! और आप प्रोफाइल अपडेट कर सकते हैं!
- युवा साथी पोर्टल से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारी इस youtube video की मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card me Mobile Number Kaise Link Kare : प्रोसेस चेंज ! खुद से जोड़ें आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Yuva Sathi Portal Kya Hai के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!