Business Loan Kaise Milega : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में बिना सिक्योरिटी के बिजनेस लोन के बारे में बताने वाले हैं ! आजकल सभी लोग बिजनेस की तरफ भाग रहे हैं ! सभी लोग एक नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं ! क्योंकि आजकल बढ़ती जनसँख्या के फलस्वरूप सभी को सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल होता है !
सरकारी नौकरी न मिलने की वजह से बिजनेस शुरुआत करना चाहते हैं! एक बिजनेस की शुरुआत करने से पहले पूंजी की आवश्यकता होती है ! परन्तु मिडिल क्लास फैमली के पास इतनी पूंजी नहीं होती है ! जिससे वह बिजनेस की शुरुआत कर सकें ! इसके लिए उन्हें पहले पूंजी इकट्ठा करनी चाहिए ! Business Loan Kaise Milega .
यह भी पढ़ें : Marksheet Par Loan Kaise Milega : बिजनेस स्टार्ट के लिए ले सकते हैं मार्कशीट लोन
पूंजी के लिए आप आप लोन किसी बैंक या संस्था से लोन ले सकते हैं ! जिससे आप बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं ! लेकिन मार्किट में बहुत से ऐसी फ्राड संस्थाएं हैं जोकि बिजनेस लोन प्रोवाइड करते हैं ! जबकि हमें ऐसी अविश्वसनीय कंपनियों से बचन होता है ! तो आज हम आप लोगों को ऐसी लोन संस्था के बारे में बताएँगे ! जंह से बिना ब्याज दर के ऑनलाइन लोन ले सकते हैं !
PM Mudra Loan Yojana | बिजेनस लोन क्या है
जैसा की वर्तमान समय में सभी लोग बिजनेस की तरफ भाग रहे हैं ! और नए बिजेनस की शुरुआत करने के लिए उन्हें लोन की आवश्यकता है ! और लोन लेने के लिए इधर उधर के चक्कर काटते रहते हैं ! लेकिन उनके मन मुताबिक लोन नहीं मिल पाता है ! बिजनेस लोन के लिए सरकार द्वारा पीएम मुद्रा लोन योजना चलायी जा रही है जोकि इस प्रकार है !
पीएम मुद्रा लोन योजना प्रधानमन्त्री जी के द्वारा शुरू की जाने वाली योजना है ! इसमें व्यवसाय / बिजनेस के लिए लोन अप्लाई किया जाता है ! बिजनेस के साथ साथ इसमें अन्य लोन भी शामिल हैं ! जैसे – शिक्षा लोन , किसान लोन , आजीविका लोन, व्यवसायिक गतविधि लोन आदि !
Benefits of MUDRA Loan | मुद्रा लोन योजना से लाभ
बिजनेस लोन लेने में लोन के साथ साथ अन्य बेनेफिट्स शामिल हैं ! जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
- पीएम मुद्रा लोन जनसमर्थ पोर्टल पर उपलब्ध है !
- जन समर्थ पोर्टल पर बिजनेस लोन के साथ साथ शिक्षा लोन , कृषि लोन , कृषि आधारित संरचना लोन , व्यवसायिक लोन , आजीविका लोन भी ले सकते हैं !
- इसके तहत किसान क्रेडिट कार्ड आसानी से बनवाया जा सकता है !
- इसमें ऑनलाइन अप्लाई करने पर लोन जारी दिया जाता है !
- इसमें केंद्र सरकार द्वारा सब्सिडी वाली योजनायें भी उपलब्ध हैं!
यह भी पढ़ें : MSME Registration Kaise Kare : छोटे से बड़े सभी बिजनेस के लिए फायदेमंद , जाने क्या है रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
Business Loan Apply | Business Loan Kaise Milega
अब हम आप लोगों को पीएम मुद्रा लोन योजना के बारे में बताने वाले हैं ! इसमें आप आसानी से लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको जन समर्थ पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट www.jansamarth.in पर जाना होगा !
- जिसमें होमपेज में आपको login और register के आप्शन दिखेंगे ! जिसमें register पर क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा ! जिसमें रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरना है और आईडी तैयार कर लेनी !
- जिसके बाद फिर से होमपेज पर जाना है ! जिसमें एक View All Scheme का सेक्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है !
- जिसके बाद check eligibility का आप्शन मिलेगा , अब eligibility चेक करते हुए पेज को Proceed पर क्लिक करते रहना है !
- अब एप्लीकेशन पेज खुल जायेगा , जिसमें आपको पैन डिटेल्स , आधार डिटेल्स , बिजनेस डिटेल्स , इनकम डिटेल्स, बैंक डिटेल्स आदि जानकारी भरकर पेज को प्रोसीड कर देना है !
- इसके बाद Submit Application का बटन मिलेगा ! जिस पर क्लिक कर देना है!
- सबमिट कर देने पर Congratulation का मेसेज स्क्रीन पर शो करेगा ! जिसमें बैंकों की लिस्ट दी होगी , आपको इनमे से आपको अपने अनुसार बैंक का चयन कर लेना है !
- इस प्रकार से आपका लोन एप्रूव्ड हो जायेगा ! ऐसा मेसेज स्क्रीन पर शो करेगा ! तो इस प्रकार से आप Business Loan Kaise Milega का ऑनलाइन प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Loan Apply 2023 : सभी आधार कार्डों पर ₹ 50000 का लोन उपलब्ध, यंहा से करें आवेदन
निष्कर्ष – Business Loan Kaise Milega
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से Business Loan Kaise Milega के बारे में बताया गया है ! उम्म्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!