Low Investment Business Ideas कम बजट अच्छी कमाई के लिए शुरू करें ये बिजनेस

Low Investment Business Ideas: पिछले दो सालो से देश  में चल रही कोरोना महामारी के कारण देश में लाखो लोग बेरोजगार हो गये !और यह बात कहने से इंकार नही  किया जा सकता है ! की कोरोना  महामारी ने देश की आम जनता की कमर तोड़ दी ! ऐसे में कुछ लोगों ने घर के आसपास ही नौकरी शुरू कर दी तो कुछ ब‍िजनेस में भी दांव आजमा रहे हैं!

लेकिन कुछ लोग अभी भी रोजगार की तलाश में हैं ! तो कुछ लोग अब खुद का बिज़नस खोलने के बारे में सोच रहें है !अगर आप भी अपना बिज़नस खोले के बारे में सोच रहें है ! तो  इस पोस्ट में हम आपको कम लगत में अच्छे फायदे देने वाले बिज़नस के बारे में बतायेंगे तो आज के इस पोस्ट में आप हमारे साथ बने रहें –

अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय (Agarbatti Making Business)

अगर आप अपना खुद का बिज़नस करना  चाहते है ! Low Investment Business Ideas में  अगर बत्ती का बिज़नस आपके लिए एक अच्छा आप्शन हो सकता है !क्योकि प्रायः यह देखा जाता है की मंदिर ,मंजिद ,घरो इसके अतिरिक्त धार्मिक स्थानों में अगर बत्ती का एक बहुत ही बड़ा महत्व है !ऐसे में अगर आप यह बिज़नस ओपन करते है! तो कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते है !

यह भी पढ़े –Toll Tax हटेंगे टोल प्लाजा अब सीधे बैंक खाते से कटेगा टोल नई तकनीक

जानवरों के खाने के उत्पाद (Animals Feeds)

small business idea के अंतर्गत आने वाले इस बिज़नस के बारे में आपको जानकारी करना बहुत ही जरुरी है ! इसके अंतर्गत जानवरों के खाने का सामान बनाया जाता है !जानवरों का खाना, जो ज्यादातर डेयरी और पोल्ट्री फार्म (Dairy and Poultry Farm) वाले इस्तेमाल करते हैं!

यदि आप कोई बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं! तो यह बिजनेस आपके लिए काफी लाभकारी (Profitable Business) साबित हो सकता है! इस काम को आप कम बजट (Low Investment Business) में शुरू कर सकते हैं और महीने की काफी अच्छी कमाई (Good Earning) कर सकते हैं!

यह भी पढ़े –DigiLocker अब सभी सरकारी दस्तावेज मिलेंगे ऑनलाइन जाने कैसे खाता बनायें

फोटो कॉपी और बुक बैन्डिंग

small business idea के अंतर्गत अगर आप थोड बहुत पढ़े लिखे है! और आधुनिक चीजो को जानते है तो आप (Photo Copy & Book-Binding Business) आसानी से  कर सकते !इसके लिए आपको एक छोटे से कमरे की आवश्यकता होती है! इसके साथ साथ एक प्रिंटिंग मशीन लेनी होती है ! और इस तरह के बिज़नस को ओपन करने के लिए आपको किसी तहसील या फिर किसी कॉलेज के आस पास अपनी दुकान खोला होता है !

मछली पालन का बिजनेस 

मछली पालन का बिजनेस भी आपके लिए एक सही आप्शन हो सकता है! क्योंकि यह कम लगत में अधिक मुनाफा देने वाले बिजनेस  में से एक है! यदि आप किसी गाँव या सहर में रहते है !और आपके पास थोड़ी सी जमीन है !तो आप यह बिज़नस आसानी से खोल सकते है !आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाये की इस बिज़नस के लिए आपको लोन भी आसानी से मिल जाता है !

यह भी पढ़ेCash Limit for Home: घर में पैसा रखने के हैं नियम जाने? नहीं तो हो सकती है जेल

पालिट्री फॉर्म 

गाँव या  शहर में  आप  Low Investment Business Ideas  के  तर्ज पर खुलने!  वाले बिजनेस  idea में आप पालिट्री फॉर्म खोल सकते है !मुर्गी फॉर्म ओपन करने के लिएआपको जमीन की आवश्यकता होती है और मुर्गी फॉर्म बनाने के लिए कुछ लगत लगानी होती है ! इसके लिए आपको आसानी से लोन मिल जाता है ! अंडों के उत्‍पादन के लिए लेयर मुर्गी का चयन करना होगा! वहीं यदि आप चिकन बेचना चाहते हैं तो बॉयलर मुर्गी की जरूरत होगी! इसके लिए बेस‍िक जानकारी होना जरूरी है

आचार मेकिंग बिज़नस 

अचार मेकिंग बिजनेस भी एक कम लागत में अच्छा मुनाफा देने वाला बिज़नस है! इसको आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं! इसे शुरू करने के लिए आपको बहुत पैसों की जरूरत नहीं है! इस बिजनेस का शुरुआती इन्वेस्टमेंट 10 हजार रुपए हो सकता है ! वहीं, पहले महीने से ही कमाई 25 से 30 हजार रुपए तक हो सकती है! यह कमाई आपके प्रोडक्ट की डिमांड, पैकिंग और एरिया पर भी निर्भर करती है! अचार को ऑनलाइन, थोक, रिटेल मार्केट और रिटेल चेन में बेचा जा सकता है !

कोचिंग क्लासेस  Coching Clasess

अगर आप पढ़े लिखे है और आपके पास थोडा बहुत knowledge है!तो आप कोचिंग क्लासेस ओपन कर सकते है !यह भी कम लगत में एक अच्छा return देने वाला बिजनेस है ! इसके लिए आपको कमरे की आवश्यकता होती है !जिसमें की आप अपना कोचिंग सेण्टर चला सको !

महत्वपूर्ण लिंक 

Official website  Click Here
Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
Our Instagram Page Click Here