PM Kisan FTO Processed : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पीएम किसान योजना से जुडी जानकारी देने वाले हैं ! जैसा कि बहुत से किसानों के पीएम किसान स्टेटस में सब कुछ सही होने के बाद भी उनकी क़िस्त नहीं आ रही है ! क़िस्त रुकने की वजह स्टेटस में FTO Processed -No होने से है !
इसकी जगह पर no होने की वजह से अन्य किस्तें भी रुक जाती हैं ! इस बार बहुत से किसानों में ऐसा देखने को मिल रहा है ! हलाकिं लाभार्थी किसानों की किस्तें सरकार की तरफ से जारी की जा चुकी हैं! FTO की जगह पर Yes होते ही किसानों के खाते में किस्ते ट्रांसफर हो जायेंगी ! इसलिए यह प्रक्रिया सभी किसानों को करना अनिवार्य है !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana खुशखबरी ! 14 वीं क़िस्त जारी, ऐसे देखें स्टेटस , रुकी हुई किस्तें आना शुरू |
इस प्रोसेस को आप अपने मोबाइल से घर बैठे भी कर सकते हैं! पोस्ट में FTO Processed No की जगह Yes करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताया गया है ! इसलिए जिन किसानों की क़िस्त FTO की वजह से रुकी हुई है वह इस पोस्ट की मदद से आसानी से इसे प्रोसेस को कम्पलीट कर सकते हैं!
PM Kisan FTO क्या है ?
पीएम किसान योजना की 14 वीं क़िस्त आने के समय बहुत से किसानों के स्टेटस में FTO Problems बहुत आ रही है ! FTO का पूरा नाम Fund Transfer Online ( फण्ड ट्रान्सफर ऑनलाइन ) होता है ! yes होने पर ही पीएम किसान की 2000 रुपये की क़िस्त का लाभ मिल मिलता है ! जब तक FTO Problems Solving नहीं होगा तब तक आपकी क़िस्त नहीं आएगी !
हलाकिं पात्र किसानों के खाते में किसान योजना की सभी किस्तें भेजी जा चुकी हैं ! और FTO – yes होते ही खाते में पैसा आ जाएगा ! तो अब हम आप लोगों को FTO – No की जगह Yes कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं , इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
यह भी पढ़ें : PM Kisan FTO Processed – No की जगह Yes होने पर ही मिलेंगी किस्तें |
PM- Kisan Status Check || FTO Processed No/Yes कैसे देखें
सभी किसान पीएम किसान योजना स्टेटस चेक कर अपनी किस्तों के बारे में पता लगा सकते हैं ! बहुत से किसानों की इस बार किस्ते किसी कारण बस रुक गयी हैं ! जिसके बारे में भी पता लगाया जा सकता है ! तथा FTO Processed Problem Solution भी पा सकते हैं!
- स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
- होमपेज में आपको Farmers Corner सेक्शन मिल जायेंगे ! जिसमें आपको know your status पर क्लिक कर देना है ! क्लिक करने पर कुछ इस तरह से इंटरफेस ओपन हो जाएगा !
- इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर करके Get Data पर क्लिक कर देना है !
( अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं है तो know your registration no. पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं !)
- get data पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जायेगा !
- जिसमें Personal information , Eligibility Status तथा Latest Installment Details दी होंगी !
- इंस्टालमेंट में आप एक एक करके क़िस्त सेलेक्ट कर सभी किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं!
- तथा सभी किस्तों में FTO Processed -Yes/No के बारे में जान सकते हैं!
- इस प्रकार से आप PM kisan Yojana Status चेक कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : किसानों को 14 वीं क़िस्त के साथ मिलेंगी यह भी खुशियाँ
PM Kisan FTO Problem Solving | पीएम किसान FTO – No की जगह Yes कैसे करें
बहुत से किसानों को पीएम किसान योजना 2000 रुपये का लाभ नहीं मिल पाया है ! जबकि उनके स्टेटस में सब कुछ सही था ! क़िस्त रुकने की असली वजह उनके FTO Processed में Yes की जगह No होने से है ! तो अब हम आप लोगों को FTO Processed Problem Solving के बारे में बताने वाले हैं! जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं!
- सबसे पहले आपको PM kisan Annexure III नम्बर के फॉर्म को डाउनलोड करना है ! जोकि Farmer Eligibility Verification Form होगा !
- इस फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक PM kisan Annexure III पर क्लिक कर सकते हैं!
- click करने कुछ इस प्रकार से 4 पेज पीडीएफ फॉर्म ओपन हो जायेगी !
- लिंक पर क्लिक कर पीडीएफ को डाउनलोड कर लेना है और प्रिंट करा लेना है !
- प्रिंट कराने के बाद फॉर्म में पूछी गयी सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना है ! और आवश्यक दस्तावेज अटैच कर देना है !
- जिसके बाद फॉर्म को अपने नजदीक पीएम किसान योजना कृषि विभाग ऑफिस में फॉर्म को जमा कर देना है !
- सम्बंधित अधिकारी निरिक्षण कर PM Kisan FTO Processed – Yes कर देंगे !
- और Yes होने के बाद आपकी किस्तें आने लगेंगी !
-
इस प्रकार से आप PM Kisan FTO Processed Problem Solve कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : PM Kisan FTO Processed-No to Yes Problem Solving
PM Kisan Yojana FTO
PM Kisan FTO Processed | click here |
PM Kisan Annexure III | click here |
PM Kisan Helpline No. | 155261 / 011-24300606 |
निष्कर्ष – PM Kisan FTO Processed
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में पीएम किसान योजना एफटीओ के बारे में बताया गया है ! तथा पीएम किसान योजना से जुडी अन्य जानकारी भी इस पोस्ट में दी गयी हैं! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका आपका कोई प्रश्न है ! तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!