UP Vriddha Pension 2023 : ऐसे करें आवेदन और इसी महीने से पायें पेंशन

UP Vriddha Pension Online Kaise Kare : आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन स्कीम के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं ! उत्तर प्रदेश राज्य सरकार राज्य के 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए एक वृद्धावस्था पेंशन योजना चला रही है ! उनके भरण पोषण भत्ता के रूप में प्रति महीने खाते में राशि भेजती है ! 

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी की जाती है ! इसमें आर्थिक र्रूप से कमजोर वर्ग के लोग ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं ! इसके लिए आवेदक की उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए !

यह भी पढ़ें : Vidhwa Pension Yojana 2023 : विधवा महिलाओं को मिलेगा दोगुना लाभ

पहले इसमें आवेदन ऑफलाइन तरीके से होते थे ! जिससे लोगों को ऑफिस के बार बार चक्कर काटने पड़ते थे ! इससे बुजुर्ग लोगों को मुशिकलों का सामना करना पड़ता था ! राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है ! इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे मोबाइल से या जन सेवा केंद्र / CSC जाकर ऑनलाइन अप्लाई करा सकते हैं !

अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रताएं होनी चाहिए ! जिसके आधार पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ! तो अब हम आप लोगों एक इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023

यूपी वृद्धा पेंशन स्कीम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली स्कीम है ! जोकि समाज कल्याण मंत्रालय के अधीन आती है ! इसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए भरण पोषण भत्ता उनके बैंक खाते में भेजती है ! जिसे वृद्धावस्था पेंशन योजना कहते हैं ! यह पेंशन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों मिला कर देती है ! इस पेंशन में सिर्फ उत्तरप्रदेश राज्य के 60 वर्षीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें :  यूपी विकलांग पेंशन योजना 2023: अगर नही पा रहें पेंशन तो तुरंत करें यह काम

UP Vridha Pension Scheme Overview

Article Name UP Vridha Pension Yojana
Department Social Welfare Department
Year 2023
Beneficiary All UP Citizens ( Above 60 Yrs )
Benefits 1000/- per month
Apply Type Online
Official Website click here

यूपी वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्रता || Eligibility for Old Age Pension

उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई में सरकार की तरफ से कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी है ! पात्रता सूची के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए ! 
  • आवेदक के उम्र 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ! 
  • जोकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो ! 
  • अगर आवेदक शहरी क्षेत्र में रहता है तो वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ! 
  • और यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में रहता है तो वार्षिक आय 4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ! 
  • आवेदक राज्य सरकार की किसी अन्य पेंशन का लाभ न पा रहा हो ! 
  • आवेदक के पास आवेदन के लिए बताये गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! 

यह भी पढ़ें :  Atal Pension Yojana : लगातार बढ़ रही है युवाओं की भागीदारी जानें कैसे मिलेगी 5000 पेंशन की हिस्सेदारी

यूपी वृद्धावस्था पेंशन के लिए दस्तावेज || Document Required 

समाज कल्याण विभाग की तरफ से वृधावस्था पेंशन योजना के लिए कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! जिनके आधार पर सफल आवेदन किया जा सकता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  1. आधार कार्ड 
  2. पहचान पत्र 
  3. आय प्रमाण पत्र 
  4. जन्म प्रमाण पत्र 
  5. पता के लिए प्रमाण पत्र 
  6. बीपीएल राशन कार्ड 
  7. मोबाइल नम्बर 
  8. पासपोर्ट साइज़ फोटो 

UP Vriddha Pension Online Kaise Kare | वृद्धावस्था पेंशन आवेदन 

दोस्तों अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश वृद्ध पेंशन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं ! इस पेंशन को आप घर बैठे मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है जोकि इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आवेदक को वृधा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in  पर जाना होगा ! वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा ! 
UP Vriddha Pension Online Kaise Kare
UP Vriddha Pension Online Kaise Kare

यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana ऐसे पायें हर माह 5000 रूपये पेंशन, जानें पूरा प्रोसेस

  • होमपेज में ऑनलाइन आवेदन करें का आप्शन दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने पर एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा ! 
UP Vriddha Pension Online Kaise Kare
UP Vriddha Pension Online Kaise Kare
  • इस प्रकार से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको सभी स्टेप ध्यान पूर्वक भरने हैं ! 
  • व्यक्तिगत डिटेल्स  – जिला का नाम , तहसील , आवेदक का नाम , लिंग , जन्मतिथि , पिता का नाम, केटेगरी , मोबाइल नम्बर , पूरा पता !
  • बैंक का विवरण –  सेलेक्ट बैंक , सेलेक्ट बैंक शाखा , बैंक खाता संख्या , पुनः बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड !
  • आय का विवरण – आय प्रमाण पत्रकी आवेदन संख्या , आय प्रमाण पत्र क्रमांक !
  • उपलोड दस्तावेज – पासपोर्ट साइज़ फोटो ( jpg/jpeg , file size max. 20 KB ), जन्म प्रमाण पत्र ( file size max. 200 kb PDF)
  • इन सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक भरकर Declaration को पढ़कर टिक करके कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! और Submit बटन पर क्लिक कर देना है ! 
  • सबमिट करने पर नयी स्क्रेने ओपन हो जाएगी ! जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर दिया होगा ! जिसे सुरक्षित नोट कर लेना है ! तथा यह रजिस्ट्रेशन नम्बर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भी आ जायेगा ! 
  • इस प्रकार से आप UP Vriddha Pension Online Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें : Pension scheme : क्या है अंतर पुरानी और नयी पेंशन स्कीम में, जानें क्यों इसे लागू करने की हो रही है मांग ?

Post Conclusion 

दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में UP Vriddha Pension Online Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा वृद्धावस्था स्कीम से जुडी अन्य चीजों के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !