UP Vriddha Pension Online Kaise Kare : आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश विधवा पेंशन स्कीम के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं ! उत्तर प्रदेश राज्य सरकार राज्य के 60 वर्ष से ऊपर के नागरिकों के लिए एक वृद्धावस्था पेंशन योजना चला रही है ! उनके भरण पोषण भत्ता के रूप में प्रति महीने खाते में राशि भेजती है !
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा जारी की जाती है ! इसमें आर्थिक र्रूप से कमजोर वर्ग के लोग ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं ! इसके लिए आवेदक की उम्र कम से कम 60 वर्ष होनी चाहिए !
यह भी पढ़ें : Vidhwa Pension Yojana 2023 : विधवा महिलाओं को मिलेगा दोगुना लाभ
पहले इसमें आवेदन ऑफलाइन तरीके से होते थे ! जिससे लोगों को ऑफिस के बार बार चक्कर काटने पड़ते थे ! इससे बुजुर्ग लोगों को मुशिकलों का सामना करना पड़ता था ! राज्य सरकार ने इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच कर दिया है ! इस पोर्टल के माध्यम से घर बैठे मोबाइल से या जन सेवा केंद्र / CSC जाकर ऑनलाइन अप्लाई करा सकते हैं !
अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रताएं होनी चाहिए ! जिसके आधार पर आसानी से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ! तो अब हम आप लोगों एक इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
उत्तर प्रदेश वृद्धावस्था पेंशन योजना 2023
यूपी वृद्धा पेंशन स्कीम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली स्कीम है ! जोकि समाज कल्याण मंत्रालय के अधीन आती है ! इसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए भरण पोषण भत्ता उनके बैंक खाते में भेजती है ! जिसे वृद्धावस्था पेंशन योजना कहते हैं ! यह पेंशन केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों मिला कर देती है ! इस पेंशन में सिर्फ उत्तरप्रदेश राज्य के 60 वर्षीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : यूपी विकलांग पेंशन योजना 2023: अगर नही पा रहें पेंशन तो तुरंत करें यह काम
UP Vridha Pension Scheme Overview
Article Name | UP Vridha Pension Yojana |
Department | Social Welfare Department |
Year | 2023 |
Beneficiary | All UP Citizens ( Above 60 Yrs ) |
Benefits | 1000/- per month |
Apply Type | Online |
Official Website | click here |
यूपी वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्रता || Eligibility for Old Age Pension
उत्तर प्रदेश वृद्धा पेंशन ऑनलाइन अप्लाई में सरकार की तरफ से कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी है ! पात्रता सूची के अंतर्गत आने वाले कैंडिडेट इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए !
- आवेदक के उम्र 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए !
- जोकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करता हो !
- अगर आवेदक शहरी क्षेत्र में रहता है तो वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- और यदि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र में रहता है तो वार्षिक आय 4 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- आवेदक राज्य सरकार की किसी अन्य पेंशन का लाभ न पा रहा हो !
- आवेदक के पास आवेदन के लिए बताये गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए !
यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana : लगातार बढ़ रही है युवाओं की भागीदारी जानें कैसे मिलेगी 5000 पेंशन की हिस्सेदारी
यूपी वृद्धावस्था पेंशन के लिए दस्तावेज || Document Required
समाज कल्याण विभाग की तरफ से वृधावस्था पेंशन योजना के लिए कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं ! जिनके आधार पर सफल आवेदन किया जा सकता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- पता के लिए प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
UP Vriddha Pension Online Kaise Kare | वृद्धावस्था पेंशन आवेदन
दोस्तों अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश वृद्ध पेंशन स्कीम के बारे में बताने वाले हैं ! इस पेंशन को आप घर बैठे मोबाइल से अप्लाई कर सकते हैं ! अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है जोकि इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आवेदक को वृधा पेंशन की ऑफिसियल वेबसाइट https://sspy-up.gov.in पर जाना होगा ! वेबसाइट के होमपेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से ओपन हो जाएगा !
यह भी पढ़ें : Atal Pension Yojana ऐसे पायें हर माह 5000 रूपये पेंशन, जानें पूरा प्रोसेस
- होमपेज में ऑनलाइन आवेदन करें का आप्शन दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा ! जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- इस प्रकार से ऑनलाइन एप्लीकेशन पेज ओपन हो जाएगा ! जिसमें आपको सभी स्टेप ध्यान पूर्वक भरने हैं !
- व्यक्तिगत डिटेल्स – जिला का नाम , तहसील , आवेदक का नाम , लिंग , जन्मतिथि , पिता का नाम, केटेगरी , मोबाइल नम्बर , पूरा पता !
- बैंक का विवरण – सेलेक्ट बैंक , सेलेक्ट बैंक शाखा , बैंक खाता संख्या , पुनः बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड !
- आय का विवरण – आय प्रमाण पत्रकी आवेदन संख्या , आय प्रमाण पत्र क्रमांक !
- उपलोड दस्तावेज – पासपोर्ट साइज़ फोटो ( jpg/jpeg , file size max. 20 KB ), जन्म प्रमाण पत्र ( file size max. 200 kb PDF)
- इन सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक भरकर Declaration को पढ़कर टिक करके कैप्चा कोड इंटर कर देना है ! और Submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- सबमिट करने पर नयी स्क्रेने ओपन हो जाएगी ! जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर दिया होगा ! जिसे सुरक्षित नोट कर लेना है ! तथा यह रजिस्ट्रेशन नम्बर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर भी आ जायेगा !
- इस प्रकार से आप UP Vriddha Pension Online Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Pension scheme : क्या है अंतर पुरानी और नयी पेंशन स्कीम में, जानें क्यों इसे लागू करने की हो रही है मांग ?
Post Conclusion
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में UP Vriddha Pension Online Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! तथा वृद्धावस्था स्कीम से जुडी अन्य चीजों के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !