Atal Pension Yojana ऐसे पायें हर माह 5000 रूपये पेंशन, जानें पूरा प्रोसेस

Atal Pension Yojana क्या है ?

1 जून 2015 को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में APY यानी कि Atal Pension Yojana की शुरुआत की गयी थी ! इस योजना की शुरुआत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ देने के लिए उद्देश्य से की गयी थी ! कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य है वह इस योजना के तहत आवेदन करके इस पेंशन स्कीम का लाभ उठा सकता है ! आयकर अधिनियम 80 C के अंतर्गत टैक्स बेनिफिट का लाभ भी इस योजना के अंतर्गत सभी आवेदक एवं योजनाधारक उठा सकते हैं !

ख़ास बात इस योजना की यह है कि इस योजना में न्यूनतम निवेश से भी अधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है ! अगर कोई व्यक्ति 18 वर्ष की उम्र में इस योजना में निवेश करना शुरू करता है ! तो उसका मासिक प्रीमियम काफी कम रहता है ! इसके विपरीत अगर कोई व्यक्ति देर से निवेश करना शुरू करता है तो ! उसे अधिक प्रीमियम जमा करना पड़ता है ! इस बात से साफ़ है कि कम उम्र में इस योजना में प्रवेश करने पर योजना धारक पर प्रीमियम का वित्तीय बोझ काफी कम रहता है जिसे वह आसानी से वहां कर सकता है !

पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक के माध्यम से इस योजना के तहत खाते को खोला जा सकता है ! आज की इस पोस्ट में हम आपको अटल पेंशन योजना से जुड़ी सभी बातें जैसे कि पात्रता, अटल पेंशन योजना के लाभ, दस्तावेज, APY Chart, अटल पेंशन योजना में खाता कैसे खोले, इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएँगे ! इसलिए आप इस लेख को शुरू से अंत तक पढ़ें जिससे कि आपको Atal Pension Yojana की पूरी जानकारी मिल सके !

यह भी पढ़ें – Sukanya Samriddhi Yojana: नया नियम, मिलेंगे 75 लाख, और भी कई फायदे!

अटल पेंशन योजना के लाभ Benefits Of APY Scheme :

बात करें अगर benefits of atal pension yojana की तो अटल पेंशन योजना के तहत ! पेंशन की पूरी गारंटी सरकार द्वारा लोगों को दी जाती है ! सरकार समर्थित यह पेंशन स्कीम पूरी तरह से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए ! क्रियान्वित की गयी योजना है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों के भविष्य को ! सुरक्षित करना एवं भविष्य की अनियमितताओं को दूर करना है !

अटल पेंशन योजना के मुख्य लाभ इस प्रकार से हैं :

  • भारत सरकार द्वारा इस योजना को वित्तपोषित किया जाता है जिससे कि यह योजना ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है !जो योजना अवधि के दौरान अगर अंशदान में कोई कमी रह जाती है तो ! सरकार द्वारा इस योजना को वित्तपोषित किया जाता है !
  • अंशदान की बात करें तो योजना के तहत न्यूनतम मासिक अंशदान के आधार पर भी Atal Pension Yojana खाता खोला जा सकता है !
  • कम उम्र में इस योजना में प्रवेश लेने पर मासिक प्रीमियम काफी कम होता है ! जिससे कि व्यक्ति के ऊपर वित्तीय बोझ नहीं पड़ता है !
  • 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद में योजना के तहत किये गए अंशदान के आधार पर सकरार द्वारा 1000 रूपये से लेकर 5000 रूपये तक की पेंशन उपलब्ध कराई जायेगी !
  • पेंशन योजना की यह विशेषता है कि उम्र के आधार पर इस योजना में प्रीमियम भरना होता है ! कम उम्र में प्रवेश लेने पर टोटल ईयर ऑफ़ डिपोजीशन ज्यादा हो जाता है ! जिससे कि कम प्रीमियम जमा करना पड़ता है !
  • 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य इस योजना में कभी भी प्रवेश लिया जा सकता है ! इसके लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना जरुरी होता है !
  • पेंशन प्लान चुनने का विकल्प इस योजना में मौजूद है आप जितने अमाउंट की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं ! उस आधार पर आपको उतना प्रीमियम प्रतिमाह जमा करना पड़ेगा !
  • मासिक तिमाही छमाही आधार पर योजना प्रीमियम सेलेक्ट करने का विकल्प इस योजना में मौजूद है ! आप चाहें तो ऑटो डिडक्शन फैसिलिटी के आधार पर इस योजना की किश्तों को कटवा सकते हैं !जिससे आपके समय की बचत के साथ साथ आपके प्रीमियम में देरी होने की सम्भावना नहीं रहती है !

5 Top Axis Bank Credit Card In India

Atal Pension Yojana 2022- 23 पात्रता एवं दस्तावेज :

  • योजना के तहत आवेदक की। उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
  • यह योजना मुख्य रूप से भारत के निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए है! एवं असंगठित क्षेत्र से जुड़कर कार्य कर रहे हैं! लोगों के लिए है! अथवा जो व्यक्ति आयकर भुगतान की श्रेणी में ना आते हों!
  • आवेदक जिनके पास सेविंग अकाउंट है और जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड एवं बैंक अकाउंट से लिंक है! सिर्फ वही आवेदक इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे!
  • व्यक्ति के पास अपना पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए!
  • आधार कार्ड का विशेष रूप से होना अनिवार्य है!
  • 20 वर्षों तक प्रीमियम (किश्त) का भुगतान करना इस योजना के तहत अनिवार्य है!
  • विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अन्अय मामलों में अटल पेंशन योजना के तहत!निकासी की सुविधा उपलब्ध नहीं है!
  • किश्त भुगतान में देरी के लिए यहाँ पर कुछ अतिरिक्त शुल्क आपसे लिया जाता है!

Atal Pension Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :

दोस्तों अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया बहुत ही आसान और सरल है आप कुछ ही चरणों के अंतर्गत अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं ! प्रधानमंत्री Atal Pension Yojana के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा अब nsdl के पोर्टल पर उपलब्ध हो गयी है! पहले यह सुविधा Sbi Yono/net banking इस्तेमाल करने वालों के लिए ही उपलब्ध थी!

यदि आप एक स्मार्ट फोन/लैपटॉप यूजर हैं तो आप दिए जा रहे बिन्दुओं को Step By Step फॉलो करके घर बैठे ही! अटल पेंशन योजना Atal pension yojana के तहत। अपना रजिस्ट्रेशन / आवेदन निम्न प्रकार से कर सकते हैं! अथवा csc center / bank जाकर भी आवेदन कर सकते हैं! इसके लिए आपको इन बिन्दुओं को क्रमशः फॉलो करना होगा!

APY Online Registration Step #1.

  • अटल पेंशन योजना (Atal pension yojana) के तहत ऑनलाइन! आवेदन करने के लिए सबसे पहले, आपको NSDL की Official Website https://npscra.nsdl.co.in पर जाना है!
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आपको APY Registration का Option Show होगा ! APY Registration के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है !
Atal Pension Yojana Registration
Atal Pension Yojana Registration
  • APY Registration के ऑप्शन पर क्लिक करके आप Online APY Subscriber Registration फॉर्म के पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे !

APY Online Registration Step #2.

Online Atal Pension Yojana Registration
Online Atal Pension Yojana Registration
  • Online APY Subscriber Registration फॉर्म पर आपको अपने बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर, ई-मेल आई.डी., आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की XML फाइल को डाउनलोड करना है !
  • लास्ट में थोड़ा नीचे आकर आपको कैप्चा कोड फिल करके कंटिन्यू के बटन पर क्लिक करना है !
  • कंटिन्यू करते ही आप आधार पेपरलेस e kyc के पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेंगे यहाँ पर आपको अपना आधार नंबर डालकर सेंड OTP के विकल्प पर क्लिक करना है !
  • Send OTP के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा ! जिसे आपको OTP BOX में फिल करना होगा !

APY Online Registration Step #3.

Aadhar Paperless e kyc
Aadhar Paperless e kyc
  • OTP फिल हो जाने के बाद में आपको Create a share code for your paperless offline e kyc का विकल्प शो होगा !
  • यहाँ पर आपको सेम कोड जो कि नीचे दिखाया गया है उसे इंटर करना होगा ! इस प्रकार आपका ऑनलाइन e kyc कम्पलीट हो जाएगा !
  • e kyc कम्प्लीट होते ही आपका APY Registration कम्पलीट हो जाता है ! जिसका अकाउंट रेफरेंस नंबर भी आपको मिल जाता है !

Atal Pension Yojana Offline Apply Process :

बैंक अथवा डाकघर ऑफलाइन माध्यम से भी अटल पेंशन योजना के तहत खाता खोलने से सुविधा प्रदान करते हैं! अगर आप इस पेंशन स्कीम से जुड़कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफलाइन ! आधार पर भी अटल पेंशन योजना खाता खोलकर निवेश शुरू किया जा सकता है ! इसक लिए आपको सबसे पहले अपने निकटतम बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस से संपर्क करना होगा ! अगर आपका बचत बैंक खाता नहीं है तो आपको अपना बचत बैंक खाता खुलवाना होगा ! बचत बैंक खाता खुल जाने के बाद में आपको सम्बंधित बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस से Atal Pension Yojana आवेदन फॉर्म लेना होगा !

आवेदन फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारियों को सही-सही भरना होगा ! जानकारियाँ दर्ज हो जाने के बाद में आपको अपने kyc दस्तावेजों और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ आवेदन फॉर्म को बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में डिपोजिट करना होगा ! फॉर्म जमा कर दिए जाने के बाद बैंक अथवा डाकघर द्वारा आपका खाता अटल पेंशन योजना में खोल दिया जाता है ! अकाउंट ओपन हो जाने के बाद आप Atal Pension Yojana के तहत निवेश शुरू कर सकते हैं !

APY ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट देखने का प्रोसेस :

  • e Pran अथवा ट्रानजेकशन स्टेटमेंट देखने के लिए सबसे पहले आपको अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.npscra.nsdl.co.in/ पर जाना होगा !
  • आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करने के बाद आपके सामने होम पेज शो हो जाएगा !
  • होम पेज के सेक्शन पर आपको APY e -PRAN/ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट व्यू का विकल्प देखने को मिल जाएगा आपको व्यू स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
APY e PRAN
APY e PRAN
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा !
  • इस पेज पर आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना होगा तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा !
  • इसके पश्चात आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी !
  • जानकारियाँ दर्ज करने के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • ट्रानजेकशन से संबंधित सभी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर शो हो जायेगी !

Atal Pension Yojana के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 1. Atal Pension Yojana के तहत सदस्यता कौन ले सकता है ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना के तहत कोई भी भारतीय नागरिक सदस्यता ले सकता है जो 18 से 40 वर्ष की आयु के मध्य हो ! इसके अलावा उसका बचत बैंक खाता बैंक अथवा पोस्ट ऑफिस में होना चाहिए !

प्रश्न 2. Atal Pension Yojana क्या है ?

उत्तर. ऐसे लोग जो कि आयकर अधिनियम के अंतर्गत टैक्स पेयर नहीं हैं और असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत हैं अटल पेंशन योजना उन सभी लोगों पर केन्द्रित एक पेंशन योजना जिसके तहत 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद 1000, 2000,3000. अथवा 5000 पेंशन दिए जाने का प्रावधान है !

प्रश्न 3. अटल पेंशन योजना खाता कैसे खोला जा सकता है ?

उत्तर. पोस्ट ऑफिस अथवा बैंक के माध्यम से अटल पेंशन योजना खाता खोला जा सकता है ! नेट बैंकिंग का इस्तिमाल करके अथवा nsdl की आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से ! भी इस योजना के तहत खाते को खोला जा सकता है !और निवेश शुरू किया जा सकता है !

प्रश्न 4. अटल पेंशन योजना के तहत नॉमिनी को फण्ड अथवा पेंशन कैसे प्राप्त होती है ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना में कॉन्ट्रिब्यूशन करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद फिक्स्ड पेंशन मिलना शुरू हो जाती है ! अगर अंशधारक की मृत्यु के बाद जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन मिलती है ! इसके अलावा अंशधारक के 60 साल का होने तक कुल जमा पेंशन फंड Nominee को वापस करने की भी व्यवस्था है ! वहीं अगर दोनों यानी सब्सक्राइबर और जीवन साथी की मौत हो जाने पर नॉमिनी को पेंशन मिलती है !

Atal Pension Yojana के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 5. अटल पेंशन योजना से 10000 रूपये की पेंशन कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना के तहत अगर पति और पत्नी दोनों अपना खाता खुलवाते हैं और 5000 मासिक पेंशन का प्लान लेते हैं तो ऐसी स्थिति में दोनों 5000+5000 = 10000 रूपये मासिक प्राप्त कर सकते हैं !

प्रश्न 6. Atal Pension Yojana Calculator से लाभ को कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं ?

उत्तर. NPS ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाईट – http://npstrust.org.in/content/apy-calculator पर जाकर आप अटल पेंशन योजना के तहत अपनी उम्र निवेश की समय सीमा और अंशदान राशि को सेट करके लाभ की गणना कर सकते हैं !

प्रश्न 7. क्या बिना सेविंग अकाउंट के अटल पेंशन योजना खाता खोला जा सकता है ?

उत्तर. नहीं अटल पेंशन योजना के तहत खाता खोलने के लिए आपके पास बचत बैंक खाते का होना अनिवार्य है !

प्रश्न 8. क्या योजना में शामिल होते समय नॉमिनी की डिटेल्स देना जरुरी है ?

उत्तर. हाँ जब आप इस स्कीम में प्रवेश करते हैं तो आपको नॉमिनी की डिटेल्स देना जरुरी होता है !

प्रश्न 9. एक व्यक्ति कितने APY खाते खोल सकता है ?

उत्तर. एक व्यक्ति द्वारा केवल एक ही APY खाता खोला जा सकता है !

प्रश्न 10. क्या नाबालिक द्वारा अथवा नाबालिक का APY Account खोला जा सकता है ?

उत्तर. नहीं नाबालिक का APY खाता खोलने का कोई भी प्रावधान अटल पेंशन योजना के तहत नहीं है ! सिर्फ PPF नाबालिक का खाता खोलने की अनुमति प्रदान करता है !

Atal Pension Yojana के सम्बन्ध में पूछे जाने वाले प्रश्न :

प्रश्न 11. अटल पेंशन योजना में एक व्यक्ति को कितनी धनराशि जमा करनी होगी ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना के तहत स्कीम चार्ट के मुताबिक़ सब्सक्राइबर द्वारा चयन किये गए पेंशन प्लान के अनुसार निर्धारित प्रीमियम राशि मासिक तिमाही अथवा छमाही के आधार पर जमा करनी होगी !

प्रश्न 12. प्रीमियम भुगतान में देरी होने पर क्या होगा ?

उत्तर. प्रीमियम भुगतान में देरी होने पर अभिदाता को अतरिक्त धनराशि पैनल्टी के रूप में देनी होगी !

प्रश्न 13. क्या अटल पेंशन योजना के तहत बंद खाते को पुनः संचालित कराया जा सकता है ?

उतर. हाँ अटल पेंशन योजना के तहत बंद खाते को पुनः शुरू कराया जा सकता है इसके लिए 50 रूपये का अतरिक्त शुल्क प्रतिवर्ष के हिसाब से देना पड़ता है !

प्रश्न 14. यदि प्रीमियम देय तिथि पर अभिदाता के खाते में पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं है तो क्या होगा ?

उत्तर. अगर अभिदाता द्वारा ऑटो डेबिट फैसिलिटी का इस्तेमाल प्रीमियम भुगतान के लिए किया जाता है और देय तिथि पर उसके खाते में पर्याप्त धनराशि उपलब्ध नहीं है तो प्रीमियम को अगले माह अतिरिक्त शुल्क के साथ बैंक द्वारा ऑटो डिडक्शन किया जाता है !

प्रश्न 15. अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट कैसे डाउनलोड करें ?

उत्तर. nsdl की आधिकारिक वेबसाईट से आप अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड कर सकते हैं !