Atal Pension Yojana : लगातार बढ़ रही है युवाओं की भागीदारी जानें कैसे मिलेगी 5000 पेंशन की हिस्सेदारी

Atal Pension Yojana (APY) Full Details :

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि पेंशन योजना में निवेश शुरू करके एक मुश्त मासिक पेंशन आय की प्राप्ति आजीवन होती रहती है! यही कारण है कि लोग पेंशन योजना में निवेश करते हैं जिससे भविष्य की आर्थिक अनियमितताओं और समस्याओं से बचा जा सके! Atal Pension Yojana भारत सरकार द्वारा समर्थित ऐसी ही एक पेंशन योजना है! जो असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोगों पर केन्द्रित है!

सरकार द्वारा लायी गयी इस पेंशन योजना में युवाओं की भागीदारी लगातार बढ़ती जा रही है! सितंबर 2021 तक अटल पेंशन योजना से जुड़े कुल लोगों में से 43 फीसदी की उम्र 18 से 25 साल के बीच है! अब तक इस योजना से करीब 3 करोड़ 90 लाख लोग जुड़ चुके हैं! आपको बता दे कि 1 जून 2015 को इस योजना को शुरू किया गया था!

इस योजना के अंतर्गत 18 से 40 आयु वर्ग के लोग अपना APY अकाउंट खुलवा सकते हैं! युवाओं के साथ साथ महिलाओं को भी यह पेंशन योजना खूब भा रही है यही कारण है मौजूदा सर्वे के दौरान यह पता चला है कि वर्तमान में इस पेंशन योजना के अंतर्गत युवाओं और महिलाओं के जुड़ने के प्रतिशत में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है!

APY योजना के तहत 1,000 रुपये से लगाकर 2000 रुपये, 3000 रुपये, 4000 रुपये और अधिकतम 5,000 रुपये मासिक पेंशन दिए जाने का प्रावधान है! यह आपके द्वारा कितनी पेंशन पाने के लिए निवेश किया जा रहा है इस बात पर निर्भर करता है! सुरक्षा की दृष्टि से यह एक सुरक्षित निवेश है जिसके अंतर्गत अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं! तो आपके पास एक सेविंग्स अकाउंट, आधार नंबर और एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है!

यह भी पढ़ें – NPS स्कीम में पेंशन के साथ पायें 1.5 करोड़ रूपये, ऐसे करें आवेदन        

New wpDataTable

Benefits Of Atal Pension Yojana :

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत सब्सक्राइबर्स इस योजना से जुड़कर निम्नलिखित लाभ प्राप्त कर सकते हैं :

  • आयकर में छूट का लाभ : अटल पेंशन योजना के प्रीमियम पर आयकर की धारा 80CCD के तहत टैक्स का लाभ मिलता है! धारा 80CCD के तहत कटौती की अधिकतम सीमा 2 लाख रुपये है! इसमें 50 हजार रुपये की अतिरिक्त कटौती का लाभ भी शामिल है!
  • नॉमिनी को फण्ड वापसी की सुविधा : इसमें कॉन्ट्रिब्यूशन करने वालों को 60 साल की उम्र के बाद फिक्स्ड पेंशन या अंशधारक की मृत्यु के बाद जीवनसाथी को उतनी ही गारंटीड पेंशन मिलती है! इसके अलावा अंशधारक के 60 साल का होने तक कुल जमा पेंशन फंड Nominee को वापस करने की भी व्यवस्था है! वहीं अगर दोनों यानी सब्सक्राइबर और जीवन साथी की मौत हो जाए तो नॉमिनी को पेंशन मिलेगी!
  • नॉमिनेशन के लिए आयु सीमा : अटल पेंशन योजना के तहत 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के लोग प्रवेश ले सकते हैं !
  • फ्लेक्सिबिलिटी : स्कीम के बीच में आप कभी भी योजना प्रीमियम को बढ़ा अथवा घटा सकते हैं!

अटल पेंशन योजना के अन्य लाभ :

  • एसआईपी शुरू करने की सुविधा : योजना के तहत आप निवेश के सर्वोत्तम विकल्प SIP को चुन सकते हैं जिससे आपको योजना के तहत मिलने वाला लाभ प्रतिशत बढ़ सकता है ! क्योंकी SIP सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के तहत कार्य करता है !
  • 10000 तक पेंशन का लाभ : अगर किसी परिवार के अन्दर पति पत्नी दोनों व्यक्तिगत रूप से अटल पेंशन योजना के तहत सब्सक्राइबर्स हैं तो दोनों की पेंशन को मिलकर अधिकतम 10000 रूपये की पेंशन प्राप्त की जा सकती है!
  • सरकार द्वारा अंशदान : इस योजना के तहत सरकार द्वारा भी समय समय पर अंशदान किया जाता है !
  • सॉवरेन गारंटी : बात करें अगर सरकारी गारंटी की तो योजना के तहत पेंशन की सरकारी गारंटी दी जाती है यानी कि इस योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार का कोई रिस्क फैक्टर नहीं होता है जबकि NPS जैसे निवेश में आपको कुछ जोखिमों का सामना करना पड़ सकता है!
  • मृत्यु की स्थिति में : अगर योजना के माध्यम में सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी! और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा!

अटल पेंशन योजना के लिए जरुरी दस्तावेज एवं पात्रता :

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए!
  • उम्मीदवार की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिए!
  • आवेदक का बैंक खाता होना चाहिए तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए!
  • आवेदक का आधार कार्ड!
  • मोबाइल नंबर!
  • पहचान पत्र!
  • स्थायी पता का प्रमाण!
  • पासपोर्ट साइज फोटो!

अटल पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं एवं तथ्य :

  • केंद्र सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था! योजना के माध्यम से आप 60 वर्ष के बाद भी हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं!
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों और वर्कर्स के ऊपर अटल पेंशन योजना को केन्द्रित किया गया है! जिससे कि उन्हें भी पेंशन का लाभ मिल सके!
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको 20 वर्ष तक निवेश करना होता है! यह निवेश आप 18 वर्ष की आयु से लेकर 40 वर्ष की आयु के बीच कभी भी शुरू कर सकते हैं!
  • 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको पेंशन की राशि प्रदान की जाती है! इस योजना के अंतर्गत 1000, 2000, 3000 और ₹5000 की पेंशन प्राप्त की जा सकती है!
  • आपको मिलने वाली पेंशन की रकम इस बात पर निर्भर करती है कि आपके द्वारा प्रतिमाह कितने रूपये के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान किया है और किस उम्र से निवेश करना आरंभ किया है!

APY अटल पेंशन योजना की अन्य विशेषताएं :

  • यदि आप की उम्र 20 वर्ष है और आप ₹2000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹100 का प्रीमियम देना होगा और यदि आप ₹5000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको प्रतिमाह ₹248 का प्रीमियम देना होगा।
  • यदि आप की उम्र 35 वर्ष है और आपको ₹2000 की पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ₹362 का प्रीमियम देना होगा और ₹5000 की पेंशन प्राप्त करने के लिए ₹902 का प्रीमियम देना होगा।
  • सब्सक्राइबर द्वारा किये गए कंट्रीब्यूशन/निवेश के साथ ही साथ योजना के तहत 50% फीसदी रकम का भुगतान सरकार द्वारा भी किया जाता है!
  • अकाउंट होल्डर की 60 वर्ष की आयु से पहले मृत्यु हो जाती है तो इस योजना का लाभ अकाउंट होल्डर के परिवार को प्रदान किया जाएगा!
  • बैंक खाता होना इस योजना का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य है! सिर्फ वही नागरिक अटल पेंशन योजना का लाभ केवल उठा सकते हैं जो इनकम टैक्स स्लैब से बाहर है!

Atal Pension Yojana Online Apply :

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा! आप चाहें तो विडियो के माध्यम से योजना से जुड़ी सभी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया को भी जान सकते हैं!

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया :

प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया बेहद आसान और सरल है! आप कुछ ही चरणों के अन्दर अटल पेंशन योजना आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं!

  • अटल पेंशन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट- https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाना होगा !
  • आधिकारिक वेबसाईट पर शो हो रहे “APY Application” के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा !
  • “APY Application” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी को यहाँ दर्ज करना होगा!
  • आधार कार्ड में मौजूद जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको प्रोसीड विथ ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा! जिसे आपको यहां पर दर्ज करना होगा!
  • OTP दर्ज हो जाने के बाद आपको अपनी बैंक डिटेल्स सम्बन्धी जानकारियों को ऐड और वेरीफाई करना होगा !
  • बैंक डिटेल्स ऐड हो जाने के बाद आपका खाता वेरीफाई हो जाएगा अब आपको नॉमिनी और प्रीमियम! सम्बन्धी जानकारियों को दर्ज करना होगा!
  • नॉमिनी और प्रीमियम सम्बन्धी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपको e sign करना होगा! इस प्रकार अटल पेंशन योजना के तहत आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी!

जानें अटल पेंशन योजना के तहत कैसे मिलेंगे 10,000 :

अगर पति पत्नी योजना के तहत अलग अलग आवेदन करते हैं और वे योजना के तहत 5000 रूपये के पेंशन प्लान को चुनते हैं तो दोनों की पेंशन को मिलाकर 10000 रूपये प्राप्त किये जा सकते हैं! आपको बता दें कि योजना के तहत 39 साल से कम उम्र के पति-पत्नी अलग-अलग इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं! जिससे उन्हें 60 साल की उम्र के बाद संयुक्त रूप से हर महीने 10,000 रुपये की पेंशन मिलेगी!

उदाहरण के लिए अगर पति और पत्नी जिनकी उम्र 30 साल या इससे कम है, अपने अपने APY अकाउंट में हर महीने 577 रुपये का कंट्रीब्यूशन कर सकते हैं! और अगर पति-पत्नी की उम्र 35 साल है तो उन्हें हर महीने 902 रुपये अपने अपने APY अकाउंट में डालने होंगे! गारंटीड मंथली पेंशन के अलावा, अगर पति या पत्नी में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो जीवित पार्टनर को 8.5 लाख रुपये मिलेंगे साथ ही हर महीने उसे पूरी उम्र पेंशन भी मिलती रहेगी!

अटल पेंशन योजना कंट्रीब्यूशन चार्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया :

APY यानी की Atal Pension Yojana Chart Download करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा ! जिसके बाद आप योजना की आधिकारिक वेबसाईट से सब्सक्राइबर चार्ट डाउनलोड कर सकेंगे!

  • सर्वप्रथम आपको NSDL की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.npscra.nsdl.co.in/ पर जाना होगा!
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाईट का होम पेज खुलकर आएगा!
  • होम पेज पर आपको APY-कंट्रीब्यूशन चार्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे कंट्रीब्यूशन चार्ट आपके सामने खुल कर आ जाएगा!
  • आप चाहें तो इस चार्ट में कंट्रीब्यूशन डिटेल को चेक कर सकते हैं!
  • आप इस चार्ट को डाउनलोड करके सेव भी कर सकते हैं!
  • चार्ट के माध्यम से आपको सभी डिटेल्स पता चल जाती हैं कि किस उम्र के तहत योजना! में प्रवेश करने पर कितना कंट्रीब्यूशन देना होगा और किस उम्र तक देना दोगा!

अटल पेंशन योजना से निकासी करने की क्या प्रक्रिया है :

  1. 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर: ग्राहक अगर चाहे तो वह 60 वर्ष पूरे हो जाने के बाद Atal Pension Yojana से निकासी कर सकता है! ऐसी स्थिति में ग्राहक को पेंशन निकासी के बाद पेंशन प्रदान की जाएगी!
  2. सब्सक्राइबर की मृत्यु की स्थिति में: अगर योजना के बीच में सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है तो! पेंशन की राशि सब्सक्राइब के पति या पत्नी को प्रदान की जाएगी! और यदि दोनों की मृत्यु हो जाती है तो पेंशन कॉरपस उनके नॉमिनी को लौटा दिया जाएगा!
  3. 60 वर्ष की आयु से पहले निकासी: 60 वर्ष से पहले अटल पेंशन योजना से निकासी करने की अनुमति नहीं है! मगर कुछ असाधारण परिस्थितियों में विभाग द्वारा इसकी अनुमति दी गई है!

FAQs About Atal Pension Yojana :

प्रश्न 1. अटल पेंशन योजना के तहत 10 हजार की पेंशन कैसे प्राप्त की जा सकती है ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना के तहत अगर पति और पत्नी दोनों की योजना के तहत आवेदन करते हैं! और 5000 रूपये की मासिक पेंशन के लिए प्रीमियम का कंट्रीब्यूशन करते हैं! तो 60 वर्ष पूरे हो जाने पर दोनों 5000+5000 =10000 रूपये की मासिक पेंशन प्राप्त करेंगे !

प्रश्न 2. अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाईट क्या है ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाईट – https://www.npscra.nsdl.co.in/ है !

प्रश्न 3. अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म कैसे प्राप्त करें ?

उत्तर. अटल पेंशन योजना आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – Click Here