Ladli Behna Yojana Registration फिर से शुरू ! जाने पात्रता सूची एवं लाभ

Ladli Behna Yojana 2023 : मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों को बहुत सी सेवाएँ प्रदान कर रही है ! वर्तमान समय में राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए लाडली बहना योजना चला रही है ! लाडली बहना योजना में महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण एवं आत्मनिर्भरता बढाने के लिए प्रति माह भरण पोषण भत्ता दी रही है ! 

इससे महिलाओं एवं बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होगा  और आत्मनिर्भर एवं शसक्त बनेंगी ! इस योजनाओं में महिलाओं के खाते में प्रतिमहीने 10 तारीख को 1000 रुपये भेजने का वादा किया है ! पहली क़िस्त 10 जून को भेजी गयी थी तथा दूसरी क़िस्त 10 जुलाई को भेजी गयी है ! दूसरी क़िस्त को भेजने के साथ इस योजना में और लाभ जोड़े गए ! तथा योजना में कुछ नए बदलाव भी किये गए हैं, जिनके बार में नीचे पोस्ट में बताया गया है ! 

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana : महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी , 10 जुलाई को आयी 1000 रुँपये की दूसरी क़िस्त |

तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में हुए कुछ बदलाव , Ladli Behna Yojana Registration , Ladli Behna Yojana List आदि के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट में दिए गए स्टेप्स को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !

Benefits of Ladli Behna Yojana | लाडली बहना योजना से लाभ 

मध्य प्रदेश की महिलाओं को लाडली बहना योजना के शुरू होने से बहुत से लाभ देखने को मिलते है ! लाडली बहना योजना से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार से हैं ! 

  • इस योजना से महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार आएगा ! 
  • लाडली बहना योजना में लाभ न पाने वाली महिलाओं के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिया है ! 
  • इसकी पात्रता सूची को बदलते हुए महिलाओं की आवेदन उम्र को घटा कर 23 से 21 वर्ष कर दिया है ! 
  • अभी तक इसमें सिर्फ विवाहित महिलाएं ही आवेदन कर सकती थी लेकिन अब अविवाहित महिलाएं भी इसमें आवेदन कर सकती हैं ! 
  • दिया जाने वाला 1000 -1000 रुँपये महिलाओं के सीधे खाते में भेजा जाता है ! 

यह भी पढ़ें : Seekho aur Kamao Yojana युवाओ की योजना ! जानें आवेदन, पात्रता एवं लाभ

लाडली बहना योजना अपडेट 2023

लाडली बहना योजना में दूसरी क़िस्त जारी करने के दौरान पात्रता सूची में कुछ नए बदलाव किये गए हैं ! जिससे महिलाओं के साथ बालिकाओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा ! लाडली बहना योजना में 23 से 59 वर्ष आयु वाली महिलाओं को इसका लाभ दिया जाता था ! लेकिन अब इसकी उम्र को घटाकर 21 वर्ष कर दिया गया है ! तथा इसमें बालिकाओं को भी जोड़ दिया गया है ! 

Eligibility for Ladli Behna Yojan || लाडली बहना योजना के लिए पात्रता

लाडली बहना योजना पात्रता सूची में सरकार ने कुछ नए बदलाव किये हैं ! जिससे और लाभार्थियों को इसमें शामिल किया जाएगा ! पात्रता सूची कुछ इस प्रकार से है ! 

  • इस योजना में सिर्फ महिलाएं एवं बालिकाएं ही आवेदन कर सकती हैं ! 
  • जोकि मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए ! 
  • आवेदिका की उम्र 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए !
  • आवेदिका का नाम समग्र आईडी पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना चाहिए ! 
  • लाभ लेने के लिए आधार ई- केवाईसी होना अनिवार्य है ! 
  • आवेदिका का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए ! जॉइंट खाता मानी नहीं किया जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card Balance Kaise Check Kare : यंहा से चेक करें रुका हुआ बैलेंस

Document Required for Ladli Behna Yojana || आवश्यक दस्तावेज 

  •  समग्र आईडी 
  • बैंक डिटेल्स 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नम्बर 

25 जुलाई रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू 

एमपी सरकार ने लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिए हैं ! अब 25 जुलाई से रजिस्ट्रेशन फिर स्टार्ट हो जायेंगे ! जिसमें अब 21 वर्ष की विवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं ! लाडली बहिन योजना में रजिस्ट्रेशन फीस जीरो रुपये हैं ! इसमें आवेदिका को रजिस्ट्रेशन या ई-केवाईसी के दौरान कोई भी फीस देने की जरुरत नहीं है ! केवाईसी के लिए केन्द्रों को एक केवाईसी पर सरकार उन्हें 15 रुपये देती है ! 

जो भी महिलाएं इसकी पात्रता सूची के अंतर्गत आती हैं ! और जिनके पास आवश्यक सभी दस्तावेज हैं ! और इस योजना के लाभ से वंचित हैं ! ऐसी महिलाएं 25 जुलाई से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं ! रजिस्ट्रेशन के बाद बेनेफिट्स लिस्ट में अपना नाम देख सकती हैं !

Ladli Behna Yojana Overview

योजना की घोषणा 5 मार्च 2023
आवेदन की शुरुआत 25 मार्च 2023
आवेदन अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023
कुल आवेदन 12533145
लाभार्थी की पहली लिस्ट 1 मई 2023
रिजेक्ट फॉर्म पर आपत्ती 1 मई -15 मई 2023
आपत्ती निराकरण समय 16 मई - 30 मई 2023
अंतिम सूची 31 मई 2023
पहली क़िस्त 10 जून 2023
दूसरी क़िस्त 10 जुलाई 2023
देय राशि 1250/- प्रति महीना
पुनः आवेदन स्टार्ट 25 जुलाई 2023
ऑफिसियल वेबसाइट click here

Post Conclusion 

दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में Ladli Behna Yojana Registration , eligibility , status आदि के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !