Final Voter List Download Kaise Karen: दोस्तों देश के अन्दर आगामी आम लोकसभा के चुनाव के तराखों की घोषणा चुनाव आयोग द्वारा कर दी गयी है जिसके चलते चुनाव आयोग तेजी से अपनी तैयारियों में लगा हुआ | हाल ही में चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा के लिए फाइनल वोटर लिस्ट भी पोर्टल पर जारी कर दी है |
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप घर बैठे अपने ग्राम पंचायत की फाइनल वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड कर सकते है, इसका पूरा प्रोसेस हम इस पोस्ट में बताने वाले है | लेकिन आप सभी लोग जानते है की वोटर लिस्ट में केवल उसी व्यक्ति का नाम आ सकता है जिसने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है |
Final Voter List
Download Voter List | Click here |
Voter Card Registration | Click here |
Official Website | Click here |
मतदाता पहचान पत्र(वोटर कार्ड) एक प्रकार वैलिड दस्तावेज है जो देश के प्रत्येक नागरिकों को (18 वर्ष पूरे कर चुके व्यक्तियों को) प्रदान किया जाता है | यह दस्तावेज अन्य दस्तावेजों को बनाने में भी सहायक होता है जिसके चलते इसको बनवाना बेहद जरूरी होता है | इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको मतदाता पहचान पत्र(वोटर आईडी कार्ड) के लिए घर बैठे कैसे ऑनलाइन आवेदन करना है इसका प्रोसेस बताने वाले है | वोटर आईडी कार्ड आप चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नि:शुल्क ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | Final Voter List Download Kaise Karen
How to Registration for New Voter ID Card
Registration Process
- मतदाता पहचान पत्र आवेदन करने के लिए निर्वाचन आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करें_ https://voters.eci.gov.in/
- New Registration के लिए Fill Form 6 के आप्शन पर क्लिक करें |
- नया अकाउंट बनाने के लिए Sign-up के आप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें |
- मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करके वेरीफाई करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके Continue पर क्लिक करें |
- ओटीपी को वेरीफाई करके नया यूजर नाम और पासवर्ड बना लें |
Login Process
- Mobile Number(यूजर नाम) और पासवर्ड(Password) दर्ज करें |
- कैप्चा कोड दर्ज करके रिक्वेस्ट ओटीपी के आप्शन पर क्लिक करें |
- ओटीपी दर्ज करके Verify & Login पर क्लिक करें |
Apply Process
Repeat Fill Form 6 के आप्शन पर क्लिक करें |
A- Select State, District and AC
- राज्य(State) के नाम का सिलेक्शन(Selection) करें |
- जनपद(District) के नाम का सिलेक्शन(Selection) करें |
- विधानसभा(Assembly Constituency) का नाम चुने |
B- Personal Detail
- अपना पूरा नाम(Full Name) दर्ज करें |
- आपका नाम आपके क्षेत्रीय भाषा में Automatic आ जायेगा |
- अपना नवीनतम(New) फोटो अपलोड करें |
C- Relatives Detail
- अपने रिलेटिव्स(Relatives) का चयन करें |
- रिलेटिव्स(Relatives) का पूरा नाम(Full Name) दर्ज करें |
- रिलेटिव्स(Relatives) का नाम क्षेत्रीय भाषा(Local Language) में ऑटोमेटिक(Automatic) आ जायेगा |
D- Contact Detail
- मोबाइल नंबर(Mobile Number) दर्ज करें और Send ओटीपी के आप्शन पर क्लिक करें |
- ओटीपी दर्ज करके मोबाइल नंबर(Mobile Number) को Verify करें |
- E-Mail ID(ई-मेल आईडी) दर्ज करें |
E- Aadhar Card Detail
- आधार कार्ड(Aadhar Card) के आप्शन पर सेलेक्ट करें |
- बारह अंको का आधार नंबर(Aadhar Number) दर्ज करें |
F- Gender
- जेंडर(Gender) सेलेक्ट करें | जैसे_ (पुरुष/महिला अथवा ट्रांसजेंडर)
G- Date of Birth Detail
- Calendar पर क्लिक करके अपने जन्मतिथि(DOB) चुने |
- अपनी जन्मतिथि को प्रूफ करने के लिए कोई एक Self Attested दस्तावेज को अपलोड करें |
- Aadhar Card(आधार कार्ड)
- PAN Card(पैन कार्ड)
- Birth Certificate(जन्म प्रमाण पत्र)
- Driving Licence(ड्राइविंग लाइसेंस)
- Passport(पासपोर्ट)
- Matriculation Certificate(हाईस्कूल प्रमाण पत्र)
H- Address Detail
- मकान संख्या/Building का नाम/गाँव अथवा मोहल्ला का नाम दर्ज करें |
- डाकखाना(Post Office) का नाम तथा पिनकोड(Pin code) दर्ज करें |
- तहसील(Sub-Division Office) का नाम दर्ज करें |
- जनपद(District) का नाम सेलेक्ट करें |
- पते को Verify करने के लिए कोई एक दस्तावेज अपलोड करें |
- बिजली(Electricity)/पानी(Water)/गैस कनेक्शन(Gas Connection) का बिल |
- आधार कार्ड(Aadhar Card)
- पासबुक(Passbook)
- पासपोर्ट(Passport)
- किसान बही(Kisan Bahi)
- किरायानामा या स्वयं के घर के कागज(Rent Agreement)
I- Disability Detail
- केवल विकलांग(Physical Handicap) व्यक्तियों द्वारा भरा जायेगा |
J- Family Member Detail
- परिवार के किसी भी सदस्य का नाम दर्ज करें, जिसका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना हो |
- सदस्य(Member) का नाम दर्ज करें |
- परिवार के सदस्य का सम्बन्ध |
- उसका EPIC Number दर्ज करें |
K- Declaration
- गाँव/मोहल्ले का नाम दर्ज करें |
- राज्य और जनपद का नाम का चयन करें |
- जन्म स्थान(Place of Birth) पर निवास की अवधि चुननी है |
- Place के स्थान पर अपने शहर/ क़स्बा का नाम दर्ज करें |
L- Captcha
- कैप्चा कोड दर्ज करके Preview & Submit के आप्शन पर क्लिक करें |
How to Download Final Voter List 2024
दोस्तों आपको बता दें की आगामी 2024 लोकसभा के आम चुनाव के लिए फाइनल वोटर लिस्ट चुनाव आयोग द्वारा जारी कर दी गयी है | जिसको आप चुनाव आयोग की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाकर हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते है और अपना देख सकते है | इस पोस्ट में हम आपको डायरेक्ट वोटर लिस्ट निकालने की लिंक भी प्रोवाइड कर रहे है जिस क्लिक करके आप सीधे वोटर लिस्ट डाउनलोड कर सकते हो | Final Voter List Download Kaise Karen
- https://voters.eci.gov.in/download-eroll?StateCode=S26
- अपने राज्य और जनपद का चयन करें |
- अपनी विधानसभा(Assembly) का चयन करें |
- अपनी भाषा का चयन करके और कैप्चा कोड दर्ज करें |
- अपने बूथ का चयन करें और General Election Roll 2024 के आप्शन के नीचे Download के आइकॉन पर क्लिक करें |
सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न
- न्यू वोटर आईडी कार्ड कैसे अप्लाई करें?
- वोटर आईडी कार्ड में नाम, पता व फोटो कैसे संसोधन करें?
- वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर और जन्मतिथि कैसे संसोधन करें?
- PVC वोटर कार्ड कैसे मँगायें?
- फाइनल वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?