Aadhar QR Code Scanner App : आधार सत्यापन के लिए बेहतरीन ऐप

Aadhar QR Code Scanner App : दोस्तों आज आप लोगों को आधार कार्ड से जुड़े  मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं ! UIDAI की तरफ से आधार सत्यापन के लिए एक नया मोबाइल ऐप आधार क्यूआर कोड स्कैनर ऐप लांच किया गया है ! इस ऐप के माध्यम से तुरंत स्कैन करके आधार सत्यापन किया जा सकता है ! 

इस ऐप के माध्यम से आधार कार्ड स्कैन कर ओरिजनालिटी का पता लगाया जा सकता है ! मोबाइल ऐप के माध्यम से किसी का आधार स्कैन कर उसकी डिटेल्स को सत्यापित किया जा सकता है ! यानि अब कोई भी कैंडिडेट फर्जी आधार कार्ड का उपयोग नहीं कर पायेगा ! इससे चीजों में पारदर्शिता आयेगी ! 

यह भी पढ़ें : Aadhaar QR Scanner नया App लांच , UIDAI ने बताये नये एप्प के फायदे

इस मोबाइल ऐप की कुछ खाश बातें हैं कि इसे ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है ! सिर्फ ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपके पास इंटरनेट उपलब्ध होना चाहिए ! इसके बाद बिना इन्टरनेट के उपयोग कर सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट मे Aadhar QR Code Scanner App को इंस्टाल करके उपयोग करने के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

मोबाइल में आधार क्यूआर कोड स्कैनर ऐप कैसे इंस्टाल करें ?

आधार कार्ड सत्यापन के लिए UIDAI ने एक बेहतरीन मोबाइल ऐप लांच किया है ! इसे इंस्टाल करके आधार कार्ड में मेंशन डिटेल्स का आसानी से पता लगाया जा सकता है ! तो अब हम आप लोगों को इसे इंस्टाल करने का प्रोसेस बताने वाले हैं ! क्योंकि इससे रिलेटेड बहुत से फर्जी एप्लीकेशन भी तैयार किये गए हैं !

  • सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में Aadhar QR Code Scanner App टाइप कर सर्च करना होगा ! 
  • सर्च करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफेस शो करेगा ! 
Aadhar QR Code Scanner App
Aadhar QR Code Scanner App

यह भी पढ़ें :  Aadhar Card Address Kaise Change Kare : फ्री में करें आधार अपडेट

  • इसके बाद इंस्टाल बटन पर क्लिक करके ऐप को इंस्टाल कर लेना है ! 
  • इंस्टाल हो जाने के बाद कुछ इस तरह से ऐप ओपन हो जायेगा ! 
QR Code Scanner App
QR Code Scanner App

यह भी पढ़ें : Mobile se Aadhar Card Kaise Download Kare , जाने सबसे आसान प्रोसेस

Aadhar QR Code Scanner App का उपयोग कैसे करें ? 

दोस्तों अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में  आधार क्यूआर कोड स्कैन कर उपयोग के बारे में बताने वाले हैं ! इंस्टाल हो जाने के बाद प्रयोग में लाने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले मोबाइल ऐप को ओपन कर लेना है ! जिसके बाद परमिशन allow कर लेना है ! 
  QR Code Scanner App
QR Code Scanner App

यह भी पढ़ें :  Aadhar Card Download Kaise Kare : आधार डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

  • अब आपको किसी भी आधार कार्ड का QR Code  स्कैन करना है ! स्कैन करने पर डिटेल्स शो करेगी ! 
  • स्कैन करने पर Aadhar Data Verified हो जायेगा ! 
  • जिसमें कैंडिडेट की फोटो , आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट , नाम , जेंडर , जन्मतिथि , ईमेल आईडी , एड्रेस आदि डिटेल्स शो करेगी ! 
  • इस प्रकार से आप Aadha r QR Code Scanner App का उपयोग कर सकते हैं !
  • आधार स्कैनिंग ऐप से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं ! 

यह भी पढ़ें :Aadhar Card Loan Apply 2023 : सभी आधार कार्डों पर ₹ 50000 का लोन उपलब्ध, यंहा से करें आवेदन

Post Conclusion 

दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड स्कैन करने के बारे में बताया है ! तथा इससे जुड़े अन्य तथ्यों के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !