PMEGP योजना में बड़ी अपडेट अब सभी को मिलेगा लोन

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम PMEGP Yojana apply Online एक सब्सिडी लिंक योजना है | जिसके तहत ग्रामीण व शहरी लोगो को लोन दिया जाता है | इस योजना में दो प्रकार के लोन दिए जाते है 1-विनिर्माण 2- सेवा क्षेत्र | इसमें ग्रामीण व शहरी लोगो को नए रोजगार सृजन के लिए 20 से 50 लाख तक का लोन दिया जाता है | यह योजना 15 अगस्त 2008 को लांच हुई | इसका पूरा नाम Prime Minister Employment Generation Programme है | PMEGP योजना के तहत विनिर्माण के क्षेत्र को 50 तथा सेवा क्षेत्र को 20 लाख तक लोन दिया जाता है | PMEGP yojana apply online

PMEGP Yojana Apply Online  योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करती है | इस योजना में व्यक्ति जो उद्योग प्रारम्भ करना चाहता है उसके लिए सरकार ने अलग अलग दर से लोन पर सब्सिडी देने का प्रावधान किया है | जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है, की यह योजना दो क्षेत्रो में लोन देती है | उसी तरह यह ग्रामीण और शहरी लोगो को अलग-अलग दर से छूट का भी प्रावधान किया है | अबतक PMEGP yojana के तहत लाखों युवाओं को लाभ मिल चुका है | PMEGP apply online free

PMEGP योजना क्या है?

PMEGP योजना एक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है | दोस्तों आवेदन करने से पहले हमें यह जानना आवश्यक है | की यह योजना क्या है ? कैसे काम करती है ? लाभ क्या है ? प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) Yojana एक सब्सिडी लिंक योजना है | यह योजना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MoMSME) के अंतर्गत कार्य करती है | MoMSME के अधीन कई सारी योजनाएं कार्य करती है |

  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना(PMEGP) click here
  • खादी(KHADI) click here
  • ग्रामीण उद्योग(VILLAGE INDUSTRIES) click here
  • खादी और ग्रामोउद्योग(KVIC OFFICIAL) click here
  • खादी और ग्रामोउद्योग(PRODUCT) click here

PMEGP योजना Key Point

योजना का नाम PMEGP
किस सरकार द्वारा शुरू की गयी केंद्र सरकार
किसको मिलेगा लाभ बेरोजगार युवा
योजना का उदेश्य लोन देना
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/pmegphome/index.jsp

यह भी पढ़ें:- Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से मिल रहे ढेरों लाभ

PMEGP Yojana में आवेदन कैसे करें?

अब PMEGP योजना में आवेदन करना बहुत ही आसान हो गया है | इस योजना में apply online से मिल सकते है ढेरों लाभ | PMEGP में ऑनलाइन करने के बाद रसीद निकाल कर सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा | आइये हम आपको बताते है की कैसे online apply करें ? मात्र कुछ स्टेप में :-

First step:- दिए गए लिंक पर क्लिक करें click here

Second step-2:- फॉर्म को अच्छी तरह से भरकर ड्राफ्ट में सुरक्षित कर लें |

Third step-3:- सुरक्षित फॉर्म का प्रिंट निकाल कर खादी एवं ग्रामोउद्योग कार्यालय में जमा कर दे |

यह भी देखें:- PM किसान की 15वीं क़िस्त इस दिन हो सकती है जारी, अभी चेक करें स्टेटस

PMEGP Yojana Apply Online Process…

दोस्तों PMEGP Apply Online Process के लिए लगभग 23 कॉलम भरने है | यहाँ हम आपको बताएँगे की किस जगह कौन सी जानकारी भरनी है |

साधारण जानकारी

  • आधार नंबर दर्ज करें
  • अपना नाम दर्ज करें (आधार कार्ड के अनुसार)
  • Agency चुने (KVIC, KVIB, DIC, COIR Board)
  • अपना राज्य चुने
  • अपना जनपद चुने
  • अपना कार्यालय चुने
  • कानूनी प्रकार चुने (व्यक्तिगत)
  • Gender चुने| (पुरुष / महिला)
  • अपनी जन्म तिथि भरें (18 वर्ष से ऊपर)
  • अपनी जाति भरे (SC, ST, OBC)
  • शैक्षणिक योग्यता भरे (कक्षा 8 तक अनिवार्य)
  • पता भरें (मोबाइल नंबर, e-mail, पैन कार्ड नंबर डालें)

विशेष जानकारी

  • इकाई का प्रकार (ग्रामीण / शहरी)
  • प्रस्तावित इकाई का पता भरें
  • गतिविधि का प्रकार( विनिर्माण, सेवा, व्यापार)
  • गतिविधि का नाम ( जिस काम के लिए ले रहे है)
  • प्रशिक्षण प्राप्त (हाँ / नहीं)
  • यदि प्रशिक्षण प्राप्त किया है, तो उस संस्था का नाम जहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त किया है |
  • परियोजना की लागत
  • पहली बैंक का विवरण
  • दूसरी बैंक का विवरण
  • CGTMSE में लाभ उठाना चाहते है या नहीं
  • आपको इस योजना के बारे में जानकारी कहाँ से प्राप्त हुई

यह भी पढ़ें:- अब लर्निंग लाइसेंस बनाना हुआ और भी आसान यहाँ से करे अप्लाई

PMEGP Yojana में कैसे मिलेगा लाभ?

जिन लोगो को बैंक से लोन लेकर बिजनेस करने की इच्छा है |  वह लोग इस स्कीम का लाभ उठा सकते है |  PMEGP योजना में उनको 20 से 50 लाख तक का लोन मिल सकता है | इस लोन पर सरकार सभी को 10 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी भी देती है | जो नीचे टेबल के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया गया है |  PMEGP yojana में लाभ लेने के लिए आपको पहले online apply कराना होगा | उस ऑनलाइन Application Form को सम्बंधित कार्यालय में जमा करना होगा | कर्यालय में आपका रिकॉर्ड चेक किया जायेगा | उसके बाद आपको सब्सिडी दी जाएगी |

PMEGP %

लाभार्थी का प्रकार लाभार्थी का हिस्सा सरकार द्वारा प्राप्त सब्सिडी (शहरी) सरकार द्वारा प्राप्त सब्सिडी (ग्रामीण)
सामान्य 10% 15% 25%
विशेष (SC, ST, OBC) 5% 25% 35%

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की पात्रता

इस योजना में सभी को लाभ नहीं मिलेगा | PMEGP योजना में जो लोग पहले लाभ ले चुके है उनको यह लाभ नहीं मिलेगा |

  • वह भारत का निवासी होना चाहिए
  • 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चूका हो
  • कक्षा 8 पास कर चूका हो
  • पहले कभी इस योजना के अंतर्गत लाभ न लिया हो

यह भी पढ़ें:- अब लड़कियों की शादी की चिंता खत्म मिलेंगे 51000 रूपए

PMEGP Yojana आवश्यक दस्तावेज 

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक की पासबुक
  4. पैन कार्ड
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  8. अनुभव प्रमाण पत्र (अनिवार्य नहीं है)
  9. EDP ट्रेनिंग प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
कौन-सी योजनाओं में मिलेगा लाभ?
FAQs :-
  • प्रश्न 1:-  फॉर्म को ऑनलाइन करने के बाद कहाँ जमा करना होगा ?
  • उ0 :- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को खादी और ग्रामोउद्योग कार्यालय में जमा करना होगा |
  • प्रश्न 2:- क्या कोई  दो गतिविधियों में ऑनलाइन करा सकता है ?
  • उ0 :- एक व्यक्ति एक ही गतिविधि में ऑनलाइन करा सकता है |
  • प्रश्न 3:- एक व्यक्ति को कितना लोन मिल सकता है ?
  • उ0 :- यह व्यक्ति के प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है |
  • प्रश्न 4:- क्या ट्रेंनिग करना आवश्यक है ?
  • उ0 :- यदि आप को पहले से ही कार्य का अनुभव है तो ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती है |