लर्निंग लाइसेंस अब बनाओ सिर्फ आधार e-kyc से

दोंस्तो अब Learning Licence online apply करना हो गया और भी आसान| अब नहीं काटने होंगे RTO Office के चक्कर, ऐसे करें आवेदन मिलेगा लाभ| अभी नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें और फटाफट करें आवेदन| वरना आप भी फस सकते है, पुलिस के झंझट में लगाने होंगे कोर्ट कचहरी के चक्कर| यदि इस झंझट से छुटकारा पाना चाहते है तो अभी करे घर बैठे आवेदन|

Learning Licence बनाना हुआ अब और भी आसान..

परिवाहन विभाग के पोर्टल पर हो रहे बड़े बदलावों के कारण अब लर्निंग लाइसेंस बनाना हो गया और भी आसान| अब घर बैठे पायें लाइसेंस ऑनलाइन| ड्राइविंग लाइसेंस बनेंगे घर बैठे, जी हाँ अब पुलिस से और डरने की जरूरत नहीं है| और न ही कोर्ट कचहरी के लगाने होंगे चक्कर क्योंकि अब लाइसेंस बनाना हुआ, और भी आसान तो आईये जानते है  कुछ स्टेप्स में की कैसे हुआ Driving Licence बनाना हुआ इतना आसान? परिवाहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे वहां हमें कुछ स्टेप्स फालो करने होंगे|

New wpDataTable

Driving Licence apply online Click here

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में अब मिलेंगे 25000 रूपए| 

Learning Licence Online Apply Process..

परिवाहन विभाग की दी हुई आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने पर| अब आपके स्क्रीन पर कुछ इस तरह परिवाहन विभाग का होम पेज खुलेगा|

  • Drivers/ Learners License वाले कॉलम पर जाना है
  • अपने राज्य का नाम चुने
  • राज्य चुनने के बाद उस राज्य की परिवाहन विभाग का होम पेज खुलेगा|

  • Apply for Learner Licence पर क्लिक करेंगे
  • क्लिक करने के बाद आपको कुछ instructions दिए जायेंगे जिनको ध्यान पूर्वक पढ़ लेना है|
  • instructions में आपको कुछ स्टेप्स फ़ॉलो करने के लिए दिए जाते है|
  • continue पर क्लिक करेंगे|

यह भी पढ़ें:- सुकन्या समृद्धि योजना में अब बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे सत्तर लाख

  • click करने के बाद अब आपके पास दो option होंगे
    1. Submit via Aadhaar Authentication
    2. Submit without Aadhaar Authentication
  • अब आप Submit via Aadhaar Authentication पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करें
  • OTP दर्ज करें

ऐसे करें आवेदन….. 

    • OTP दर्ज करने के बाद आपकी आधार से सम्बंधित डिटेल खुल जाएगी
    • यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस  पर अपनी फोटो बदलना चाहते हो तो
    • Submit without Aadhaar Authentication पर क्लिक करेंगे |
  • फार्म भरकर vehicle को सेलेक्ट करना होगा,  vehicle में आप को(MCWG, LMV) select करने होंगे|
  • Learning लाइसेंस के लिए आपको 350 रूपए फीस जमा करनी होगी|
  • अब  7 steps में अपनी डिटेल को सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट कर सकते है|
Learning लाइसेंस टेस्ट प्रोसेस 
  • अधिक जानकारी के लिए दिए हुए हमारी दी हुई video की  लिंक पर क्लिक करिए click here
  • जब आप फॉर्म को successful भर लेंगे उसके बाद LL टेस्ट देना होगा|
  • LL टेस्ट पास होने पर ही Learning  Licence को  successful प्रिंट कर सकते हो|
  • LL टेस्ट पास होने के 6 माह के अन्दर ही DL के लिए अप्लाई करना होगा  अन्यथा LL expire हो सकता है|

यह भी देखें:- लर्निंग लाइसेंस अब बनाओ सिर्फ आधार e-kyc से 

Learning Licence Online Test Process 

Learning Licence Online test टेस्ट के लिए अब तक RTO Office के चक्कर लगाने होते थे| पोर्टल में हो रहें लगातार बड़े बदलाओं के कारण, अब घर बैठे ही Licence के लिए Online test दे सकते हो|  अब Learning licence Online test के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं|

हमारे द्वारा बताये हुए मात्र कुछ स्टेप्स में full confidence के साथ test को पास कर सकते है| आइये जानते है, की कैसे करे ऑनलाइन टेस्ट पास| टेस्ट शुरू करने से पहले हमें सभी सड़क के किनारे लगे सिंबल के अर्थ आने चाहिए, अन्यथा हम टेस्ट में फेल हो सकते है| आप हमारी दी हुए video को देखने से online Test  देने में काफी आपको आसानी हो सकती है| video को देखने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें:- लड़कियों की शादी में मिलेंगे 51000 रूपए अभी करें अप्लाई 

New wpDataTable

Online apply Click here
Road symbol Click here
online test process Click here
download LL/DL Click here
e-challan Click here
  • दिए हुए लिंक पर क्लिक करें
  • https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/stateSelection.do
  • अपने राज्य का नाम चुने
  • Select option  Online LL Test(STALL)
  • अपना दिया हुआ LL एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
  • अब सबमिट वाले option पर जाकर अपना टेस्ट शुरू कर सकते है|
  • जैसे ही टेस्ट समाप्त होगा तुरंत बाद में  आपका टेस्ट का result स्क्रीन पर दिखा देगा|

Learning Licence Eligibility 

देश के अन्दर लीगल ड्राइविंग चलने के लिए आप के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है| साथ साथ यह भी जान ले की किन किन व्यक्तियों का लाइसेंस बन सकता है?

  1. भारत का नागरिक होना चाहिए|
  2. 18 वर्ष से ऊपर की आयु पूरी कर चुका है
  3. 16 वर्ष तक के लिए (50 CC बिना गियर वाली) भी लाइसेंस धारक हो सकता है
  4. अनपढ़ों को भी लाइसेंस मिल सकता है|

Learning Licence Download कैसे करें

आपको परिवाहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

  • दिए गए एरो वाले निसान पर क्लिक करें
  • इस में सबसे पहले option  Search Related Application पर क्लिक करें
  • अब आपको LL or DL का application number डालना होगा
  • उसके बाद अब आपका लाइसेंस डाउनलोड हो जायेगा|

चालान को कैसे चेक करें जानें कुछ चरणों में

यदि आपकी की गाड़ी का चालान हो गया है| तो चालान देखना हुआ अब और भी आसान वह भी घर बैठे, तो देर किस बाद की अभी करो फटा फट ये काम| परिवाहन विभाग की वेबसाइट की पर जाकर online services पर क्लिक करना होगा| इसके बाद e-challan पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके पास तीन आप्शन होंगे|

1. Challan no. 2. DL no. 3. Vehicle no.

तीनों आप्शन में किसी एक पर जाकर अपना challan चेक कर सकते है

FAQ:- 

  • क्या ड्राइविंग लाइसेंस एक राज्य का किसी की भी राज्य में मान्य है ?
  • LL बनाने के बाद कितने दिनों के बाद DL अप्लाई कर सकते है?
  • क्या अपने मोबाइल से लाइसेंस बनाया जा सकता है|
  • एक बार लाइसेंस बनवाने के बाद कितने दिनों तक valid रहता है|
  • Driving लाइसेंस को हम घर बैठे कैसे renewal करें