PM विश्वकर्मा योजना में मिल रहे ढेरों लाभ अभी करो आवेदन

जैसा की हम सब जानते है की सरकार गरीबों के लिए नई नई योजनायें चलती रहती है| जिससे वह देश के विकास में सार्थक बने| अबकी बार सरकार ने हस्तशिल्प व शिल्पकारियों के लिए PM Vishwakarma  योजना चलायी है| इस योजना की शुरुआत 17 सितम्बर 2023  को विश्वकर्मा के जयंती पर की गयी| इस योजना के अंतर्गत आने वाले पारम्परिक कारीगर को ही लाभ मिल सकेगा| और वह कौन से पारम्परिक कारीगर इसकी भी सूची सरकार ने जारी कर दी है| PM Vishwakarma योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है|

PM Vishwakarma योजना का लाभ केवल 18 प्रकार के पारम्परिक कारीगरों ही मिलेगा | इस योजना में जैसे  बढ़ई (सुधार), नाव निर्माता, अस्त्र बनाने वाला, लोहार-हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, गोल्ड स्मिथ (सोनार), कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने एवं तोड़ने वाला), मोची (चर्मकार), जूता कारीगर, मेशन(राजमिस्त्री), टोकरी / चटाई / झाडू निर्माता / जूट बुनकर , गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारम्परिक), नाई, माला बनाने वाला,धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला और हलवाई आदि|

PM विश्वकर्मा योजना में 15000 फ्री में पायें अभी करें अप्लाई…

PM Vishwakarma योजना भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करती है| इस योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प व शिल्पकारियों को ट्रेनिंग के साथ साथ औजार क्रय के लिए 12000 से 15000 रूपए दे रही है| पारम्परिक कारीगरों को तीन वर्ष तक 5% ब्याज पर लोन भी मुहैया कराती है|

अब सभी पारम्परिक कारीगरों के पास होंगे खुद के औजार | सरकार दे रही 15000 रूपए अभी पायें औजार फ्री में | PM Vishwakarma में सरकार के तरफ से पारम्परिक कारीगरों के लिए औजार क्रय करने के लिए 15000 रूपए दे रही है| इस योजना में सरकार ने पारम्परिक कारीगरों को 3 लाख तक का लोन देने की भी सुविधा दे रही है| पहले से इस योजना में कार्य कर रहे पारम्परिक कारीगरों के लिए यह योजना चलायी जा रही है| अब PM Vishwakarma योजना में ऑनलाइन प्रोसेस भी आ गया है| इसके तहत सभी पारम्परिक कारीगर घर बैठे आवेदन ऑनलाइन कर सकते है| इस योजना में सभी प्रकार के पारम्परिक कारीगरों को अलग अलग category में बाँट दिया है|

PM विश्वकर्मा में आवेदन कैसे करें

PM विश्वकर्मा ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ हो गया है| इस योजना की ऑनलाइन शुरुआत 17 सितम्बर 2023 को हो गयी थी| प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन करना आसान है| लकिन उसके लिए आपको CSC सेंटर पर जाकर ही online कराना होगा| अधिक जानकारी के लिए हमारी video को देखें | इस योजना में ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले PM Vishwakarma की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए 4 चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा|

पहला चरण :- मोबाइल और आधार सत्यापन (अपना मोबाइल प्रमाणीकरण करे और आधार e-kyc करें)

दूसरा चरण :- कारीगर पंजीकरण फॉर्म (पंजीकरण फॉर्म के लिए आवेदन करें)

तीसरा चरण :- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र (आई डी और प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें)

चौथा चरण :- योजना घटकों के लिए आवेदन करें ( विभिन्न घटकों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे)

Online Apply Process….

  • PM Vishwakarma की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें click here
  • Login>CSC Login> CSC Register Artisans
  • अपने पहले चरण में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर ले|
  • दूसरे चरण में अपनी पूरी डिटेल( नाम, पता, व्यवसाय, परिवार का विवरण) अच्छी तरह से भर लें|
  • अपनी बैंक डिटेल दर्ज करें |
  • अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें|

किसको मिलेगा लाभ ?

जो भी व्यक्ति पारम्परिक व्यवसाय से जुड़ा हुआ है उसी को इस योजना का लाभ मिलेगा| जिन 18 प्रकार की पारम्परिक व्यवसायों की  सरकार ने सूची जारी की है उन्ही को यह लाभ मिलेगा| आइये जानते है, वह कौन से व्यवसाय के आधार है-

FAQs :-
  1. PM विश्वकर्मा योजना क्या है?
  2. PM Vishwakarma का लक्ष्य क्या है?
  3. कौन कौन से पारम्परिक कारीगर इस योजना में ऑनलाइन करा सकते है?
  4. इस योजना की पात्रता क्या है?
  5. यह योजना किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?
  6. इस योजना के क्या लाभ है?