जैसा की हम सब जानते है की सरकार गरीबों के लिए नई नई योजनायें चलती रहती है| जिससे वह देश के विकास में सार्थक बने| अबकी बार सरकार ने हस्तशिल्प व शिल्पकारियों के लिए PM Vishwakarma योजना चलायी है| इस योजना की शुरुआत 17 सितम्बर 2023 को विश्वकर्मा के जयंती पर की गयी| इस योजना के अंतर्गत आने वाले पारम्परिक कारीगर को ही लाभ मिल सकेगा| और वह कौन से पारम्परिक कारीगर इसकी भी सूची सरकार ने जारी कर दी है| PM Vishwakarma योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है|
PM Vishwakarma योजना का लाभ केवल 18 प्रकार के पारम्परिक कारीगरों ही मिलेगा | इस योजना में जैसे बढ़ई (सुधार), नाव निर्माता, अस्त्र बनाने वाला, लोहार-हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाला, गोल्ड स्मिथ (सोनार), कुम्हार, मूर्तिकार (पत्थर तराशने एवं तोड़ने वाला), मोची (चर्मकार), जूता कारीगर, मेशन(राजमिस्त्री), टोकरी / चटाई / झाडू निर्माता / जूट बुनकर , गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारम्परिक), नाई, माला बनाने वाला,धोबी, दर्जी, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला और हलवाई आदि|
PM विश्वकर्मा योजना में 15000 फ्री में पायें अभी करें अप्लाई…
PM Vishwakarma योजना भारत के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्य करती है| इस योजना के अंतर्गत हस्तशिल्प व शिल्पकारियों को ट्रेनिंग के साथ साथ औजार क्रय के लिए 12000 से 15000 रूपए दे रही है| पारम्परिक कारीगरों को तीन वर्ष तक 5% ब्याज पर लोन भी मुहैया कराती है|
अब सभी पारम्परिक कारीगरों के पास होंगे खुद के औजार | सरकार दे रही 15000 रूपए अभी पायें औजार फ्री में | PM Vishwakarma में सरकार के तरफ से पारम्परिक कारीगरों के लिए औजार क्रय करने के लिए 15000 रूपए दे रही है| इस योजना में सरकार ने पारम्परिक कारीगरों को 3 लाख तक का लोन देने की भी सुविधा दे रही है| पहले से इस योजना में कार्य कर रहे पारम्परिक कारीगरों के लिए यह योजना चलायी जा रही है| अब PM Vishwakarma योजना में ऑनलाइन प्रोसेस भी आ गया है| इसके तहत सभी पारम्परिक कारीगर घर बैठे आवेदन ऑनलाइन कर सकते है| इस योजना में सभी प्रकार के पारम्परिक कारीगरों को अलग अलग category में बाँट दिया है|
PM विश्वकर्मा में आवेदन कैसे करें
PM विश्वकर्मा ऑनलाइन पंजीकरण आरम्भ हो गया है| इस योजना की ऑनलाइन शुरुआत 17 सितम्बर 2023 को हो गयी थी| प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में ऑनलाइन आवेदन करना आसान है| लकिन उसके लिए आपको CSC सेंटर पर जाकर ही online कराना होगा| अधिक जानकारी के लिए हमारी video को देखें | इस योजना में ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले PM Vishwakarma की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन के लिए 4 चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा|
पहला चरण :- मोबाइल और आधार सत्यापन (अपना मोबाइल प्रमाणीकरण करे और आधार e-kyc करें)
दूसरा चरण :- कारीगर पंजीकरण फॉर्म (पंजीकरण फॉर्म के लिए आवेदन करें)
तीसरा चरण :- प्रधानमंत्री विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र (आई डी और प्रमाण-पत्र डाउनलोड करें)
चौथा चरण :- योजना घटकों के लिए आवेदन करें ( विभिन्न घटकों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करे)
Online Apply Process….
- PM Vishwakarma की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें click here
- Login>CSC Login> CSC Register Artisans
- अपने पहले चरण में आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्ट्रेशन कर ले|
- दूसरे चरण में अपनी पूरी डिटेल( नाम, पता, व्यवसाय, परिवार का विवरण) अच्छी तरह से भर लें|
- अपनी बैंक डिटेल दर्ज करें |
- अपना भरा हुआ आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें|
किसको मिलेगा लाभ ?
जो भी व्यक्ति पारम्परिक व्यवसाय से जुड़ा हुआ है उसी को इस योजना का लाभ मिलेगा| जिन 18 प्रकार की पारम्परिक व्यवसायों की सरकार ने सूची जारी की है उन्ही को यह लाभ मिलेगा| आइये जानते है, वह कौन से व्यवसाय के आधार है-
FAQs :-
- PM विश्वकर्मा योजना क्या है?
- PM Vishwakarma का लक्ष्य क्या है?
- कौन कौन से पारम्परिक कारीगर इस योजना में ऑनलाइन करा सकते है?
- इस योजना की पात्रता क्या है?
- यह योजना किस मंत्रालय के अधीन कार्य करती है?
- इस योजना के क्या लाभ है?