मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब मिल रहे है पूरे 51000 रूपए| अब बेटियां अपने माँ /बाप पर बोझ नहीं बनेंगी उत्तर प्रदेश सरकार लेकर आई पोर्टल पर बड़ा बदलाव यहाँ से करे अप्लाई…
सामूहिक विवाह में अब मिलेंगे 51000 रूपए अभी करें आवेदन…
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समाज कल्याण विभाग में संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अब लड़किओं की शादी के लिए सरकार ने 51000 रूपए देने का वादा किया है| mukhyamnatri samoohik vivah yojana सरकार की लाभपरक योजनाओं में एक है, इस योजना के अंतर्गत आवेदक को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे इस योजना में अभी तक यह फॉर्म ऑफलाइन ही लिए जाते थे लेकिन सरकार ने अब जनता के लिए एक नया रास्ता खोज लिया है जिससे आवेदकों को अब कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिसके लिए सरकार ने समाज कल्याण विभाग द्वारा एक नया [पोर्टल लांच किया है इस पोर्टल के माध्यम से आवेदक कहीं से भी आवेदन कर सकते है|
यह भी पढ़ें:-श्रमिक कार्ड से मिल रहे ढेरों लाभअभी अप्लाई करने के लिए क्लिक करें
आखिर लाभ क्या है Samoohik Vivah के………
इस योजना के अंतर्गत हम पूरे 51000 का लाभ ले सकते है| इस योजना से हमें किसी भी शादी की तैयारियों की जरूरत नहीं है सभी व्यवस्था सरकार स्वयं कर्मचारियों के माध्यम से देखती है| प्रति जोड़े पर आने वाले परिवार के सदस्यों को खाने पीने की सुविधा भी होती है| इस योजना में सभी धर्मों को शामिल किया जाता है और प्रत्येक धर्म के जोड़ो को उनके धर्म व रीतरिवाज के अनुसार ही शादी करायी जाती है यदि हिन्दू धर्म का जोड़ा हिया तो पंडितों द्वारा और यदि मुस्लिम है तो मौलवियों द्वारा शादियाँ करायी जाती है|
लड़की के खाते में 35000 रूपए
लड़की के खाते में सीधे PFMS माध्यम से 35000 रूपए ट्रान्सफर किये जायेंगे जिससे उसको आवेदन करते समय पासबुक को अपलोड करना होगा व सही सही खाता संख्या भरना होगा |
घर बैठे खाते में शादी पैसा चेक करे click here
शादी के सामान के लिए 10000 रूपए
लड़की के लिए एक जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछिया, लड़के की पगड़ी, श्रंगार का सामान, लड़की और लड़के के शादी के कपड़े (जैसे लड़की की चुनरी, साडी, लड़के का सफारी शूट का कपड़ा) , बक्शा, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर आदि कुल 10000 रूपए मूल्य तक का सामान दिया जाता है|
शादी की व्यवस्था लिए 6000 रूपए
शादी की व्यवस्था के लिए सरकार स्वयं प्रबंध करती है इसके लिए समाज कल्याण के अधिकारी व कर्मचारी लगे रहते है जो सभी शादी की तैयारियां करते है जैसे हिन्दू रीति के लिए पंडित, मुस्लिम रीति के लिए मौलवी , बौद्ध धर्म के लिए भन्ते , टेंट , फूल व जयमाला के लिए माला , खाना-पीना का सामान,शादी का प्रमाण पत्र | सरकार स्वयं 6000 रूपए इस के लिए लेती है |
यह भी पढ़े:- अब नरेगा जॉब कार्ड बनाना हुआ और भी आसान
- लड़की की उम्र 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो|
- लड़के की उम्र 21 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए|
- विधवा / परित्यक्त महिला भी इस योजना की पात्रता की श्रेणी में आती हैं|
- लड़की उत्तर प्रदेश की मूल निवासी हो|
- परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए|
कन्या सुमंगला योजना में अब हुए 15000 से बढ़कर 25000 रूपए अभी करें अप्लाई
Samoohik Vivah योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज………
- लड़की का आधार कार्ड
- लड़के का आधार कार्ड
- लड़की की बैंक की पासबुक
- आय प्रमाण पत्र(2 लाख से कम )
- जाति प्रमाण पत्र(SC व OBC के लिये)
- निवास प्रमाण पत्र(उत्तर प्रदेश के मूल निवासी)
सामूहिक विवाह के लिए आवेदन हेतु प्रक्रिया……….
mukhyamantri samoohik vivah yojna में online apply करने के लिए नीचे दी हुए लिंक पर क्लिक करें
आवेदन करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://cmsvy.upsdc.gov.in/
अब आपके पास कुछ इस तरह का एक समाज कल्याण की अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जायेगा
- “आवेदन करें” वाले आप्शन पर क्लिक करें|
- इस में आपको लड़की का 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा उसके बाद घोषणा वाले कॉलम पर टिक करने के बाद वेरीफाई कर क्लिक करेंगें|
- अब आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा उस OTP को डालने के बाद आपके पास आपका फार्म नंबर आपके मोबाइल नंबर पर आ जायेगा
- अब लॉग इन वाले आप्शन पर जाकर फॉर्म को पूरा भर कर आवश्यक प्रपत्रों को अपलोड करें तथा फॉर्म को सबमिट करें|
अब घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनायें अभी यहाँ क्लिक करें
FAQ……..
- एक परिवार से अधिकतम कितनी लड़कियों को यह लाभ मिल सकता है?
- क्या इस योजना के साथ साथ किसी और योजना का लाभ ले सकते है?
- अनुदान का पैसा किसके खाते में आयेगा?
- क्या बिना csc के अप्लाई कर सकते है?
- अप्लाई करने के लिए कोई शुल्क देय है या नहीं ?
- क्या अन्य राज्य का व्यक्ति इस योजना में आवेदन कर सकता है?
- क्या यह योजना शहरों में भी उपलब्ध है?
- शादी के कितने दिन के बाद पैसा आता है?
- आवेदन के बाद फॉर्म का प्रोसेस क्या है?
- क्या भरे हुए फॉर्म को विकास खण्ड / नगर निकाय स्तर पर जमा करना आवश्यक है या नहीं ?
- क्या विवाह के समय पंडित/मौलवी को दान देना आवश्यक है?