Axis Bank Credit Card में मिल रहे ढेरों बेनेफिट्स, ऐसे करें अप्लाई

Axis Bank Credit Card Apply : क्रेडिट कार्ड से आप तुरंत की आवश्यकताओं को आसनी से पूरा कर सकते हैं! लोगों की फिनेसियल प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए एक्सिस बैंक ने बेहतरीन क्रेडिट कार्ड लांच किया है! एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में नए नए फीचर , बेनेफिट्स जोड़े गये हैं! जिनका लाभ सभी यूजर्स आसानी से ले सकते हैं!

आजकल लोग इंटरनेट पर Best Credit Card के बारे में सर्च किया करते हैं! और सर्च करने पर बहुत से नए नए क्रेडिट कार्ड आ जाते हैं! अब उनमें से बेस्ट क्रेडिट कार्ड सेलेक्ट करना काफी मुश्किल हो जाता हैं! क्योंकि जब आपके अनुसार क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है, फिर क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जाने के बाद काफी मुश्किलें बढ़ जाती है!

इसलिए आज हम आप लोगों को लिये यह पोस्ट लेकर आये हैं! इस पोस्ट में बेस्ट क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी गयी है! साथ साथ  क्रेडिट कार्ड की तुलना , फीचर , बेनेफिट्स , डिस्काउंट , आदि के बारे में भी बताया गया है ! एक्सि स बैंक क्रेडिट कार्ड अपने ग्राहकों को बहुत से बेनेफिट्स देता है! अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में इसमें बहुत से बेनेफिट्स शामिल हैं!

यह भी पढ़ें : Flipkart Axis Bank Credit Card Apply : 0% Interest, Unlimited Cashback

Axis Bank Credit Card 2023

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड भारत के टॉप क्रेडिट कार्ड में से एक है इस क्रेडिट कार्ड के फीचर अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में सबसे अलग हैं! यह बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड लांच करती है, जिन्हें आप अलग-अलग जगहों पर प्रयोग कर सकते है! Axis बैंक क्रेडिट कार्ड की सबसे खाश बात यह है कि इसे अप्लाई करने के बाद तुरंत अप्रूवल मिल जाता है और आप इसे प्रयोग में ला सकते हैं!

इसमें एक Flipkart Axis Bank Credit Card है जोकि ऑनलाइन शोपिंग के लिए सबसे बेहतर माना जाता है ! शोपिंग करने पर अनलिमिटेड कैशबैक, आर्डर पर मिनिमम 5% डिस्काउंट मिलता है! अब हम आप लोगों को एक्सिस बैंक कार्ड के प्रकार , बेनेफिट्स , चार्ज आदि के बारे में बताने वाले हैं! तो अगर आप भी एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे में अप्लाई करना चाहते हैं तो पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का लाभ उठायें !

Eligibility of Axis Bank Credit Card

अगर आप किसी भी क्रेडिट कार्ड या न्यू बैंक अकाउंट के लिए अप्ल्ली करते हैं! तो आपसे कुछ आवश्यक दस्तावेजों , पात्रता की डिमांड की जाती है ! जिसके आधार पर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जाता है ! एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने में लगने वाले दस्तावेजों, पात्रता लिस्ट कुछ इस प्रकार से है !

Documents Require :- 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • सैलरी स्लिप
  • बैंक स्टेटमेंट
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • आधार लिंक मोबाइल नम्बर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो ( सेल्फी )

Eligibility Criteria :-

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए !
  • जिसकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
  • उम्मीदवार किसी निजी या सरकारी क्षेत्र में काम रहा हो !
  • यानि आवेदक की आय का स्रोत रेगुलर होना चाहिए !
  • यानि आवेदक का क्रेडिट स्कोर ( 750+ ) अच्छा होना चाहिए !
  • आवेदक ने इससे पहले लिए गए लोन को समय पर अदायगी कर दी हो !
  • एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए मासिक आय कम से कम 15000/- होनी चाहिए !

यह भी पढ़ें : Quora Se Paise Kaise Kamaye : क्वोरा ऐप से होगी रोज कमाई, जानें 5 आसान तरीके

Types of Axis Bank Credit Card

एक्सिस बैंक व्यक्ति के जरुरत के आधार पर क्रेडिट कार्ड जारी करती हैं! जिससे उन्हें बेहतरीन फीचर , डिस्काउंट , कैशबैक , रिवार्ड मिल सकें ! जिससे वह शोपिंग के साथ साथ सेविंग भी कर सकें ! तो आज हम आप लोगों को Axis Bank के best features, unlimited cashback वाले क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाला हूँ !

  1. Axis Bank Select Credit Card
  2. Flipkart Axis Bank Credit Card 
  3. Axis Bank Privilege Credit Card 
  4. Axis Bank My Zone Credit Car d
  5. Axis Bank Neo Credit Card 

ऊपर 5 एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के बारे बताया गया है ! लोग इन क्रेडिट कार्ड का लाभ अधिक संख्या में उठा रहे है!क्योंकि इसमें अलग अलग फीचर्स , डिस्काउंट मिलते हैं! इसलिए लोग इन क्रेडिट कार्ड को अधिक पसंद करते हैं! तो अब हम आप लोगों को इन पांचो क्रेडिट कार्ड की विशेषता , लाभ , फीस , योग्यता, ब्याज आदि के बारे में बताने वाला हूँ !

Top 5 Axis Bank Credit Card in India

Axis Bank Credit Cards Joining Fee Annual Fee Use & Benefits Annual Income
Flipkart Axis Bank Credit Card Rs. 500 Rs. 500 Shoping, Airport lounge access ( 4 times ) Unlimited Cashbanck ₹15000/- month
Axis Bank My Zone Credit Card Rs. 500 Rs. 500 Movies , Shoping , Food delivery , Entertainment ₹ 30000/- month
Axis Bank Neo Credit Card Rs. 0 Rs. 0 Shopping , Food Delivery , Entertainment ₹ 30000/- month
Axis Bank Selected Credit Card Rs. 3,000 Rs. 3,000 Pass lounge visits, Travel , Shopping , Rewards ₹ 75000/- month
Indian Oil Axis Bank Credit Card Rs. 500 Rs. 500 Unlimited Cashback on Fuel ₹15000/- month

यह भी पढ़ें : IDFC First Bank Credit Card Apply : In 3 Steps Check Benefits, Features & Cibil Score

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें || How to Online Apply Axis Bank Credit Card

दोस्तों अगर आप बेस्ट क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं! तो आपके लिए एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करना सबसे बेहतर है ! एक्सिस बैंक क्रेडिट में अनलिमिटेड कैशबैक के साथ अन्य डिस्काउंट भी देता है ! और इसमें अप्लाई करने का प्रोसेस बहुत आसान है तथा इसे तुरंत अप्रूवल भी मिल जाता है! Axis Bank Credit Card Apply Process कुछ इस प्रकार से है !

  • एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको यह पर क्लिक click here करना होगा !
  • क्लिक करने पर होमपेज ओपन हो जाएगा !
  • होमपेज में Apply Now के आप्शन पर क्लिक कर देना है !
  • अब आपकी स्क्रीन पर दिख रहे Credit Cards के आप्शन पर क्लिक कर लेना है !
  • अगर आप पहले से Axis Bank Account Holder हैं ! तो Yes अन्यथा No  पर क्लिक कर देना है !
  • No पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा !
  • जिसमें आपको Name , pan card number , income भरकर next पर क्लिक कर देना है !
  • क्लिक करते ही नेक्स्ट पेज आ जाएगा , जिसमें आपको कार्ड सेलेक्ट करने कर लेना है !
  • कार्ड सेलेक्ट कर Features , Benefits, Eligibility , Interest Rate के बारे में जान लेना है!
  • और अप्लाई पर Apply बटन पर क्लिक कर प्रोसेस को प्रोसीड कर लेना है !
  • इस प्रकार से आप Axis Bank Credit Card Online Apply कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें : Indusind Bank Zero Balance Account Opening : बचत के लिए मिनटों में खोलें खाता, मिलेंगे ढेरों बेनेफिट्स

Post Conclusion

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Axis Bank Credit Card Apply के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!