PM Kisan Mobile App : मोबाइल ऐप से करे पीएम किसान रजिस्ट्रेशन, केवाईसी, स्टेटस

PM Kisan Yojana Registration Kaise Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन के बारे में बताने वाले हैं ! गवर्नमेंट ने पीएम किसान योजना में एक मोबाइल ऐप लांच किया है ! यानि पहले वेबसाइट के माध्यम से पीएम किसान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करते थे ! अब इसे आसानी से मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है ! 

पीएम किसान मोबाइल ऐप पर किसान योजना से जुड़े सभी लाभ मिलेंगे ! पीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन , स्टेटस, किस्तों के बारे में जानकारी आदि ! आजकल सभी लोगों के पास मोबाइल है , इसलिए सरकार ने PM Kisan Mobile App की शुरुआत की है ! तो आज हम आप लोगों को पीएम किसान मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन , स्टेटस आदि के बारे में बताने वाले है ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : किसानों को 14 वीं क़िस्त के साथ मिलेंगी यह भी खुशियाँ

PM Kisan Mobile App से रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है ! जिसका लाभ सभी छोटे तथा सीमान्त किसान ले रहे हैं ! अब तक किसानों को 13 किस्तों का लाभ दिया जा चुका है ! बहुत से ऐसे किसान हैं जिन्होंने अभी तक इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है ! तो आज हम अप लोगों को पीएम किसान योजना में मोबाइल ऐप से रजिस्ट्रेशन के बारे में बताने वाले हैं ! रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको मोबाइल के प्ले स्टोर में PMKISAN Gol टाइप करना है ! टाइप करने पर कुछ इस तरह का लोगों स्क्रीन पर दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
PM Kisan Yojana Registration Kaise Kare
PM Kisan Yojana Registration Kaise Kare

Direct Link PM Kisan Mobile App – click here 

  • इसके बाद Install बटन पर क्लिक कर ऐप को इंस्टाल कर लेना है ! ऐप इंस्टाल जो जाने के बाद परमिशन को allow कर लेना है ! 
  • अब स्कीन पर new former registration का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक  करना है ! 
  • क्लिक करने पर दो आप्शन खुल जायेंगे ! 1). Rural Farmer Registration 2). Urban Farmer Registration !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : 14 वीं क़िस्त को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन आयेगी क़िस्त

Mobile app Pm kisan Yojana
Mobile app Pm kisan Yojana
  • ग्रामीण किसान होने के लिए Rural तथा शहरी किसान होने के लिए Urban के आगे डाट पर टिक कर देना है ! 
  • अब आपको आधार नम्बर , मोबाइल नम्बर इंटर करना है जिसके बाद मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद स्क्रीन पर आधार रजिस्टर्ड डिटेल्स शो करेगी ! जिसे सबमिट कर लेना है ! 
  • इसके बाद आपको भूमि रिकार्ड खसरा खौतौनी की डिटेल्स भरनी है ! और एप्लीकेशन फॉर्म को फाइनल सबमिट कर देना है ! 
  • इस प्रकार से आप PM Kisan Yojana Registration Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : सरकार ने किया ऐलान, इस दिन आयेगी 14 वीं क़िस्त

PM Kisan Mobile App से केवाईसी कैसे करें ? 

जैसा की आप सभी जानते हैं कि पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी करना बहुत अनिवार्य माना गया है ! जिन किसानों की केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट है ! उन्हें ही किसान योजना किस्तों का लाभ मिलेगा ! इसलिए सभी किसानों को केवाईसी करना जरुरी है ! तो आज हम आप लोगों को पीएम किसान मोबाइल ऐप से केवाईसी करने के बारे में बताने वाले हैं! 

  • सबसे पहले पीएम किसान मोबाइल ऐप ओपन कर लेना है ! जिसमें आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर इंटर करना है ! 
  • अब स्क्रीन पर डिटेल्स शो करेगी जोकि कुछ इस प्रकार से होगी ! 
kisan yojana mobile app
kisan yojana mobile app
  • इसमें केवाईसी की जगह पर pending शो हो रहा है ! यानि अभी तक केवाईसी प्रोसेस कम्पलीट नहीं हुआ है !
  • अब आपको Click Here to Complete your e-KYC पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर आपको आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! 
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • वेरीफाई हो जाने के बाद स्क्रीन पर मैसेज शो करेगा ! कि your kyc process is complete !
  • इस प्रकार से आप PM Kisan Mobile App KYC करने का प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan E-Kyc List Update : कैसे चेक करें की केवाईसी हो गया है

PM Kisan Mobile App से स्टेटस कैसे चेक करें ? 

आज हम आप लोगों को पीएम किसान मोबाइल से ऐप के माध्यम से स्टेटस चेक करने के बारे में बताने वाले हैं ! स्टेटस चेक कर किसान योजना में रजिस्टर्ड डिटेल्स , केवाईसी , लैंड सीडिंग , बैंक में आधार सीडिंग , किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! मोबाइल ऐप के माध्यम से स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले पीएम किसान मोबाइल ऐप ओपेन कर लेना है ! जिसमें आपको Beneficiary सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन नम्बर इंटर करना है ! और सेंड ओटीपी पर क्लिक कर देना है ! 
  • क्लिक करने के बाद ओटीपी को बॉक्स में इंटर करना है ! और लॉग इन पर क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर डिटेल्स शो करने लगेगी ! तथा ऊपर क़िस्त को सेलेक्ट करके किस्तों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है !
  • इस प्रकार से आप PM kisan Mobile App Status चेक कर सकते हैं! 

यह भी पढ़ें : e Shram Card Update Kaise Kare : श्रम कार्ड अपडेट होने पर आएगा पैसा

निष्कर्ष 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Registration Kaise Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!