Khasra Khatauni Kaise Nikale : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में ऑनलाइन खसरा खतौनी के बारे में बताने वाले है ! अब आपको खसरा खतौनी के कृषि विभाग कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! सरकार, चीजों में पारदर्शिता लाने के लिए लगभग सभी डिपार्टमेंट के कार्यों का ऑनलाइन पोर्टल लांच कर रही है !
सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अब आप अपने मोबाइल से अपनी जमीन का रिकार्ड चेक कर सकते हैं ! पहले खसरा/खतौनी के लिए लोगों को तहसील जाना पड़ता था ! जिससे लोगों का समय बर्बाद होता था और बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था ! इन्ही सब समस्याओ के समाधान के लिए सरकार ने ऑनलाइन BhuLekh Portal लांच किया है !
यह भी पढ़ें : Mobile से ऑनलाइन खसरा खतौनी कैसे निकले upbhulekh
यूपी भूलेख पोर्टल पर उत्तरप्रदेश राज्य के सभी जिलों की जमीन का पता लगाया जा सकता है ! बहुत से लोगों की जमीन उनके जिले के बाहर होती है ! उसके बारे में भी इस पोर्टल के माध्यम से पता लगाया जा सकता है ! इस पोर्टल की सबसे खाश बात यह है कि इसमें खसरा खतौनी की नक़ल के लिए किसी अन्य दस्तावेज की जरुरत नहीं पड़ती है !
तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Khasra Khatauni Kaise Nikale के बारे में बताने वाले हैं! जिससे आप आसानी से खसरा खतौनी नक़ल देख सकते हैं ! उत्तरप्रदेश खसरा खतौनी निकालने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
यूपी खसरा खतौनी कैसे निकाले | Khasra Khatauni Kaise Nikale
अब आप लोग अपने मोबाइल से घर बैठे खसरा खतौनी की नक़ल निकल सकते हैं ! इसके लिए आपको अन्य दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती है ! आप सिर्फ अपने नाम के शुरुआत के चार अक्षरों से निकाल सकते हैं !
- सबसे पहले आपको भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना है !
यह भी पढ़ें : Passport Apply Kaise Kare 2023 : नया तरीका, ऐसे होगा मोबाइल से पासपोर्ट अप्लाई
- होमपेज में भूमि सम्बन्धित अलग अलग सेक्शन दिए होंगे ! जिसमें आपको राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर कुछ इस तरह से पेज ओपन हो जायेगा !
- अब आपको अपने जनपद का चयन कर लेना है !
- जनपद चयन हो जाने के बाद तहसील खुल कर आ जाएँगी , तहसील का चयन कर लेना है !
- तहसील चयन के बाद तहसील के ग्राम कोड सहित खुल जायेंगे ! जिसमें आपको ग्राम का चयन कर लेना है !
- चयन करने के बाद फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Ayushman Card Download Kaise Kare : न्यू प्रोसेस, सिर्फ आधार कार्ड से डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड
- जिसमें आप खसरा/खतौनी को चार प्रकार से सर्च कर सकते है ! 1).खसरा गाटा संख्या द्वारा खोजें 2).खाता संख्या द्वारा खोजें 3).खातेदार के नाम द्वारा खोजें 4). नामांतरण दिनांक से खोजें !
- इनमें से किसी एक को सेलेक्ट कर उसकी संख्या इंटर करनी है !
- अगर आपके पास कोई दस्तावेज नहीं है तो खातेदार के नाम द्वारा खोजें पर क्लिक कर नाम के कुछ अक्षर सलेक्ट कर खोजें पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद ग्राम में जितने भी उस नाम के कैंडिडेट हैं ! उनके नाम , पिता सहित आ जायेगा !
- अपने नाम को सेलेक्ट कर उद्धरण करें पर क्लिक कर देना है!
- जिसके बाद कैप्चा कोड डालने का पेज आयेगा ! कैप्चा कोड इंटर कर पेज को Continue कर देना है !
- click करने पर आपकी खतौनी खुल कर आ जाएगी ! जिसे आप डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं!
- इस प्रकार से आप UP Khasra Khatauni Kaise Nikale का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते है !
यह भी पढ़ें : Labour Card Kaise Banaye : लेबर कार्ड में जुड़ें हैं 13 लाभ ! मोबाइल से बनायें श्रमिक कार्ड
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Khasra Khatauni Kaise Nikale के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते है!