Aadhar Card Address Kaise Change Kare : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में आधार कार्ड एड्रेस के बारे में बताने वाले हैं ! योजनाओं का निरंतर लाभ पाने के लिए समय समय पर आधार कार्ड अपडेट कराते रहना चाहिए ! आधार कार्ड अपडेट में जैसे नाम , पता , जन्मतिथि , जेंडर , मोबाइल नम्बर आदि चीजें अपडेट होनी चाहिए !
लड़कियों की शादी के बाद उनका पता , सरनेम बदल जाता है ! तथा कई लोग एक जगह से दूसरी जगह स्थानातरण करते हैं ! इस स्थिति में उन्हें अपने आधार कार्ड को अपडेट करा लेना चाहिए ! जिनके आधार कार्ड 10 साल पुराने हैं उन्हें अपने आधार कार्ड को डॉक्यूमेंट के साथ अपडेट करा लेना चाहिए !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Correction: आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर कैसे बदलें जानें पूरा प्रोसेस
10 साल पुराने आधार कार्ड डाक्यूमेंट्स अपडेट कराने के लिए सरकार फ्री में अभियान चला रही है ! जिसमें सभी अपने मोबाइल से 14 सितम्बर तक फ्री में अपडेट करा सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Address Kaise Change Kare के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
आधार कार्ड एड्रेस के लिए डाक्यूमेंट्स
बहुत से लोग आधार कार्ड एड्रेस बदलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स के बारे में सर्च किया करते हैं! तो आपको बता दें कि आधार कार्ड एड्रेस चेंज कराने के लिए निवास प्रमाण पत्र होना आनिवार्य है! जिसके बाद आप खुद से एड्रेस बदलवा सकते हैं! आधार कार्ड एड्रेस बदलवाने के लिए कोई फीस नहीं पड़ती है ! इसे आप बिना फीस के अपने मोबाइल से एड्रेस अपडेट कर सकते हैं !
Aadhar Card Update Highlights
Article Name | Aadhar Card Address Update |
Portal Name | UIDAI |
Year | 2023 |
Beneficiary | Aadhar Card Holders |
Benefits | Aadhar Updates in zero fees |
Official Website | click here |
Aadhar Card Address Kaise Change Kare
दोस्तों कई ऐसे आधार कार्ड धारक हैं जिनके आधार कार्ड पर गलत एड्रेस टाइप हो गया है ! या फिर वह एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो गए है ! इस दशा में उन्हें अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होता है ! तो अब हम आप लोगों को आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन के बारे में बताने वाले हैं !
- सबसे पहले आपको मोबाइल फ़ोन में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना होगा ! वेबसाइट पर जाने के बाद कुछ इस तरह से होमपेज ओपन हो जायेगा !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Update & Correction kaise kare अब दस्तावेजों के बगैर भी कर सकेंगे आधार कार्ड अपडेट
- जिसमें आपको लॉग इन पर क्लिक कर देना है ! लॉग इन पर क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको 12 अंको का आधार नम्बर तथा कैप्चा कोड इंटर कर Send OTP पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे ओटीपी बाक्स में इंटर करके लॉग इन पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आधार सर्विसेस दी होंगी ! उनमें से आपको Name / Gender / Date of Birth & Address Update पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने के बाद फिर से नया पेज ओपन हो जायेगा ! जिसमें आपको Update Aadhar Online पर क्लिक कर देना है ! और पेज Proceed to update aadhar पर क्लिक कर आगे बढ़ जाना है !
- नए पेज का इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
यह भी पढ़ें :Aadhar Card Download Kaise Kare : आधार डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
- यंहा से आप नाम , जन्मतिथि , जेंडर , एड्रेस बदल सकते हैं! अब आपको Address पर क्लिक कर देना है ! और फिर से Proceed to update aadhar पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर पर वर्तमान पता हिंदी तथा इंग्लिश में आ जायेगा ! अब आपको Next बटन पर क्लिक कर देना है !
- नेक्स्ट स्टेप में जो पता अपडेट करना है , उसके बारे में ध्यानपूर्वक डिटेल्स भरनी है ! और next पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद एड्रेस चेंज करने के लिए Supporting Documents अपलोड करना है ! और next बटन पर क्लिक कर अगल पेज पर बढ़ जाना है !
- इस प्रकार से आपको पेमेंट पेज की तरफ बढ़ जाना है ! और 14 सितम्बर तक यह फीस जीरो रुपये है ! जिसके बाद 50 /- पड़ने लगेगी !
- तो पेमेंट पेज को सबमिट कर देना है ! इस प्रकार से 2-3 दिन में आधार कार्ड एड्रेस अपडेट हो जायेगा !
- इस प्रकार से आप घर बैठे मोबाइल से Aadhar Card Address Kaise Change Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !
- और आधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं !
यह भी पढ़ें :Mobile se Aadhar Card Kaise Download Kare , जाने सबसे आसान प्रोसेस
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में Aadhar Card Address Kaise Change Kare के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट का पूछ सकते हैं !