PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi : दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में पीएम किसान योजना से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताने वाले हैं ! इस योजना का पूरा नाम प्रधानमन्त्री मंत्री किसान सम्मान निधि योजना है ! यह भारत सरकार की 100 % वित्तीय समावेशन वाली योजना है !
इसमें केंद्र सरकार देश के किसानों को आर्थिक मदद के लिए प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की मदद करती है ! मिलने वाली क़िस्त से किसान अपनी कृषि को आधुनिकी विधि से जोड़ सकते हैं ! जिससे वह अपनी आय में और बढ़ोत्तरी कर सकते हैं ! इसलिए [पीएम किसान योजना किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण सिद्ध हुई है !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana : सरकार ने किया ऐलान, इस दिन आयेगी 14 वीं क़िस्त
अभी तक पीएम किसान योजना की 13 किस्तें जारी हो चुकी हैं ! 13 वीं क़िस्त का पैसा 27 फरवरी 2023 को जारी किया गया था ! जैसा की सभी किसान जानते हैं ! कि हर 4 महीने के बाद किसान योजना का पैसा जारी किया जाता है ! और अब 13 क़िस्त के आने के चार महीने पूरे हो रहे हैं !
तो सभी लाभार्थी किसनों को 14 वीं क़िस्त का बेशब्री से इंतजार हो रहा है ! आप सभी को बता दें कि 14 वीं किस्त का पैसा जून महीने के लास्ट में आने का अनुमान बताया जा रहा है ! सभी किस्तों का लाभ पाने के लिए केवाईसी , लैंड सीडिंग , बैंक अकाउंट आधार लिंक आदि काम करना बहुत जरुरी हैं ! तभी आप इन किस्तों का लाभ ले पाएंगे !
Benefits of PM Kisan Yojana ( किसान योजना के लाभ )
किसान योजना के जारी होने से किसानों को बहुत से बेनेफिट्स मिलते हैं ! इससे किसानों की आय में काफी वृद्धि देखने को मिलती है ! इसकी लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है !
- यह भारत सरकार की 100 वित्तीय समावेशन वाली योजना है !
- इसमें किसानों को प्रति चार महीने पर 2 – 2 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती हैं !
- यह किस्तें किसानों के सीधे खाते में भेजी जाती हैं !
- किसान योजना का लाभ पाने वाले किसानों का क्रेडिट कार्ड आसानी से बन जाता है !
- इससे मिलने वाली राशि से किसान अपनी फसल को और अधिक उपजाऊ बना कर अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : PM Kisan Registration फिर से शुरू, ₹ 6000 के लिए ऐसे करना होगा आवेदन
पीएम किसान योजना में केवाईसी कैसे करें ?
बहुत से किसानों की क़िस्त न आने का कारण उनके आवेदन स्टेटस में केवाईसी का न होने से हैं ! तो अब हम किसनों को केवाईसी के बारे में बताने वाले हैं ! केवाईसी करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं!
- केवाईसी प्रक्रिया को दो तरीके से कम्पलीट किया जा सकता हैं ! जिसमें एक तरीके से आप खुद से इस प्रक्रिया को कम्पलीट कर सकते हैं ! तथा दूसरा तरीका आप जन सेवा केंद्र जाकर करा सकते हैं !
- खुद से केवाईसी करने के लिए आपके आधार नम्बर पर मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए ! इसका अपोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- इसके लिए आपको किसान योजना की अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ! जिसके होमपेज में आपको Farmer Corners के सेक्शन दिखेंगे ! जिसमें kyc का सेक्शन दिखेगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है !
- क्लिक करने पर आधार कार्ड रिलेटेड पेज ओपन होगा , जिसमें आधार नम्बर इंटर करके सबमिट करना है !
- अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी , जिसे इंटर करके वेरीफाई करा लेना है !
- इस प्रकार से केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी ! और स्क्रीन पर कुछ इस तरह से your kyc proses has successfully !
यह भी पढ़ें : Mobile se Pan Card Kaise Banaye : अब नये प्रोसेस के साथ बनाये पैन कार्ड
किसान योजना से जुडी और अधिक जानकारी पाने के लिये आप हमारे इस youtube video की मदद ले सकते हैं
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !