PM Kisan E-Kyc List Update : कैसे चेक करें की केवाईसी हो गया है

PM Kisan E-Kyc List Update,pm kisan ekyc,pm kisan samman nidhi yojna,pm kisan samman nidhi yojna online,pm kisan online apply,pm kisan yojana news,pm kisan ekyc kaise kare,pm kisan ekyc new update,pm kisan kyc kaise kare,pm kisan online correction kaise karen,pm kisan e kyc kaise kare , pm kisan kyc,kisan

Kisan E-kyc List Update 2022 : अगर आप लोग किसान है ! और प्रधान मंत्री किसान योजना का लाभ लगातार ले रहें है ! तो आपने यह भी देखा होगा की सरकार ने किसानो को दी जाने वाली सहायता ! राशि किसान  सम्मान निधि में पिछले कई  महीनो में कई सारे परिवर्तन कर दिए है ! जिसके बारे में आप सभी लोगो को पता जरुर होगा ! किसान सम्मान निधि में किये गए परिवर्तनों में ekyc के बारे में सरकार ने निर्देश जारी किया था !और कहा था की अगर कोई भी किसान अपना ekyc नही करवाता है !तो उसको pm kisan की अगली क़िस्त नही दी जाएगी ! और इसी को ध्यान में रखते हुए किसानो ने अपना ekyc करवा लिया !PM Kisan E-Kyc List Update

सरकार के द्वारा जारी किये गए निर्देश के अनुसार सभी किसानो ने जल्दी से अपने e kyc कम्पलीट करवा लिए !अब e kyc कम्पलीट होने के बाद बहुत से लोग ऐसे है जिनको पता नही लग पा रहा है की उनका e kyc पूरा हुआ है अथवा नही ! तो ऐसे में आप भी जानना चाहते है की आपकी pm kisan e kyc complete हुई है या फिर नही तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इसके बारे में कम्पलीट बताने वाले की आप कैसे जान सकते है की आपकी pm kisan e kyc कम्पलीट हुई है !- PM Kisan E-Kyc List Update

PM Kisan E Kyc Rejected List

केंद्र सरकार के द्वारा जब ekyc को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है ! यह स्पस्ट रूप से बता दिया गया की जिन लोगो ने अपना ekyc नही कराया उन लोगो को pm kisan की 11 वीं क़िस्त का लाभ नही दिया जाएगा तब बहुत से लोगो ने अपना ekyc करवा लिया था ! पर यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यहाँ पर है की बहुत से लोगो का ekyc किसी ना किसी कारण से पूर्ण नही हो पाया है ! और इसलिए उनको क़िस्त का लाभ नही मिल पा रहा है ! PM Kisan E-Kyc List Update

 How To Check Pm Kisan E-Kyc Rejected List 

किसान सम्मान निधि के अंतर्गत बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अपना ekyc कर लिया है ! लेकिन उनका ekyc किसी ना किसी वजह से पूरी तरह से हो नही पाया है ! ऐसे लोगो के नाम की लिस्ट सरकार के द्वारा वेबसाइट पर जारी कर दी गई है !आप लोग अपना नाम लिस्ट में देख सकते है !और इसके बाद फिर से समय रहते अपना ekyc कम्पलीट कर सकते है ! PM Kisan E-Kyc List Update

  • लिस्ट में नाम देखने के लिए आपको सबसे पहले pm kisan की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है !
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट का होम पेज शो होता है !
  • homepage पर आपको पेमेंट स्टेटस का आप्शन शो होता है ! आपको उस आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • इसके बाद वहां पर राज्य का चुनाव करने का विकल्प आता है !जिसमें से आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होता है !
  • अगले आप्शन ममें आपको अपना जिला सेलेट करना होता है !
  • इसी क्रम में आपको अपना sub district और फिर गाँव का चयन करना होता है !
  • इसके बाद Show के आप्शन पर क्लिक करना होता है !
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट शो होती है !
  • यहाँ पर आधार स्टेटस चेक करना होता है ! जितने लोगो का आधार इस लिस्ट में है उन लोगो की ekyc रिजेक्ट कर दी गई है !
  • ऐसे लोगो को अपना ekyc फिर से कम्पलीट करना होता है !

 What We Can Do If Pm Kisan Money Is Not Recieve

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिन लोगो को सरकार के द्वारा दी जाने वाली राशि का लाभ नही मिल पाया है ! वे सभी किसान हमारे द्वारा बताये गए तरीके के माध्यम से फॉलो करके अपना किसान सम्मान निधि राशि पा सकते है ! pm kisan राशि का लाभ पाने के लिए आपको हमारे द्वारा बतायें ! गए ईमेल पर अपनी समस्या लिख कर बताना होता है ! और इसके साथ साथ आपको उसमें पूरा पता भी लिखना होता है ! इसके बाद आपको मेल कर देना होता है ! इस तरह से आपके द्वारा भेजी गयी समस्या का responce कुछ दिनों बाद मिल जाता है ! और आपकी समस्या भी दूर हो जाती है !

Pm Kisan Help Line 

PM-Kisan Helpline No . 155261 / 011-24300606

PM-Kisan Helpline No: 011-24300606,155261

Email : [email protected] / [email protected]

महत्वपूर्ण लिंक 

Follow Our Website Click Here
Follow Our Facebook Page Click Here
Follow Our Youtube Channel Click Here
 Follow Our Instagram Page Click Here

FAQs

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि क्या है ?

यह योजना भारत के छोटे गरीब किसानो  के लिए चलाई जा रही है ! जिसमें की देश के 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष के किसानो को लाभ दिया जा रहा है !

Small and Marginal landholder farmer की परिभाषा क्या है 

एक छोटे और सीमांत भूमिधारक किसान ऐसे किसान होते है ! जो लोग  2 हेक्टयेर या फिर उससे कम  कम के होते है !

पी एम किसान योजना का लाभ क्या मिलता है ? 

प्रधान मंत्री किसान योजना के अंतर्गत देश के गरीब किसानो को साल में 6000 रूपये का लाभ दिया जाता है !

 टैक्स पे करने वाले किसान योजना का लाभ ले सकते है ?

जी नही टैक्स pay करने वाले किसान इस योजना का लाभ नही ले सकते है !

क्या भूमि हीन किसान इस योजना का लाभ ले सकते है ?

नही इस योजना का लाभ केवल भूमि धारी किसानो को मिलता है !