PM Kisan Yojana : सरकार ने किया ऐलान, इस दिन आयेगी 14 वीं क़िस्त

PM Kisan Yojana kist kab aayegi : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की 100 % फंडिंग वाली वित्तीय समावेशन वाली योजना है ! इसमें किसानों को आर्थिक मदद के लिए साल में 6000 रुपये सरकार देती है ! यह रुपये उन्हें प्रति चार महीने पर 2, 2 हजार रुपये क़िस्त के रूप में दिए जाते हैं ! 

किसान योजना में मिलने वाली क़िस्त से किसानों को कृषि कार्यों में काफी मदद मिलती है ! समय समय पर क़िस्त मिल जाने से वह अपनी कृषि क्षेत्र को और अधिक उपजाऊ बना सकते हैं ! जिससे उनकी आय में भी बढ़ोत्तरी मिलेगी !

यह भी पढ़ें : PM Kisan New Registration Process ,पीएम किसान न्यू रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? 

प्रधानमन्त्री किसान सामान निधि योजना का लाभ किसानों को 2019 से मिल रहा है ! अब तक इसमें किसानों को 13 किस्त्ने मिल चुकी हैं ! 13 वीं क़िस्त का पैसा 27 फ़रवरी 2023 को जारी किया गया था ! जिसमें अब 14 वीं क़िस्त का पैसा जून 15 जून तक आ जाने का अनुमान लगाया जा रहा है ! सभी सीमान्त एवं मध्यम वर्ग के किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं !

उत्तरप्रदेश सरकार अपने प्रदेश के सभी किसानों तक किसान योजना का लाभ पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना अभियान चला रही है ! अभियान में किसानों के गावं गावं जाकर सिविर कैंप लगाकर गलत स्टेटस में तुरंत संशोधन कर रही है ! तथा नए किसानों को योजना से जोड़ रही है ! यह अभियान 22 जून से 10 जून तक चलेगा !

PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi
PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi

तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan Yojana kist kab aayegi के बारे में बताने वाले हैं ! तथा PM Kisan Yojana से जुडी अन्य सभी  जानकारियों के बारे में भी बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें ! 

यह भी पढ़ें : Pm Kisan Yojana 15 june से पहले आएगा पैसा जल्द चेक करें स्टेटस

किसान योजना की कुछ खाश बातें 

देश के किसानों के लिए पीएम किसान योजना सबसे महत्वकांक्षी योजना है ! इस योजना में बहुत से लाभ तथा विशेषता देखने को मिलती है ! जोकि इस प्रकार से है ! 

  1. किसान योजना केंद्र सरकार की 100% वित्तीय समावेशन वाली योजना है ! 
  2. इसमें मध्यम वर्गीय सीमांत किसान आवेदन कर लाभ ले सकते हैं !
  3. प्रति चार महीने पर किसानों 2 हजार रुँपये की किस्त मिलती है ! 
  4. क़िस्त का पैसा किसानों के सीधे खाते में भेजा जाता है ! जिससे क़िस्त के बीच में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकता है ! 
  5. पीएम किसान योजना का  लाभ पाने वाले किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड जल्दी बन जाता है ! 
  6. परिवार में पति पत्नी दोनों के पास भूमि होने दोनों में से एक ही को लाभ मिलेगा ! 

कब आएगा 14 वीं किस्त का पैसा ( PM Kisan Yojana 14th Instalment ) 

 किसान योजना का लाभ पाने वाले किसानों को 14 वीं क़िस्त का बेशब्री से इंतजार है ! इंतजार करने वाले किसानों को बता दें कि 14 वीं क़िस्त का पैसा 15 जून तक आने का अनुमान बताया जा रहा है ! क़िस्त का लाभ पाने के लिए उन्हें अपने स्टेटस में दी गयी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए ! यानि यदि स्टेटस में कोई गलती पाई जाती है, तो उन्हें अपने स्टेटस को अपडेट करना चाहिए !

 आपके स्टेटस अपडेट में आधार केवाईसी , लैंड सीडिंग , डीबीटी अनिवार्य होता है ! सभी के आगे Yes लिखा होना चाहिए ! इनमें से कोई भी गलती पायी जाती है ! तो आपकी किस्त नहीं जनरेट नहीं होगी ! इसमें सुधार का प्रोसेस अब हम आप लोगों को एक एक करके बताने वाले है !

PM Kisan Yojana Highlights

योजना का नाम पीएम किसान योजना
वर्ष 2023
जारीकर्ता केंद्र सरकार
लाभार्थी मध्यम एवं सीमान्त वर्गीय किसान
उद्देश्य किसानो की आय में बढ़ोत्तरी करना
देय राशि 6000/-
ऑफिसियल वेबसाइट click here

यह भी पढ़ें : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत ऐसे किसानों को एक साथ मिलेंगी कई किस्तें, रजिस्ट्रेशन को मंजूरी

ऐसे करें आधार केवाईसी ( OTP Based KYC )

किसान योजना में आधार केवाईसी करने के लिए दो आप्शन होते हैं ! जिसमें पहला ओटीपी से केवाईसी तथा दूसरा CSC से केवाईसी होता है ! केवाईसी के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड तथा मोबाइल नम्बर होना चाहिए! 

ध्यान दें : अगर आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर लिंक है तो आप घर बैठे ओटीपी से केवाईसी कर सकते हैं ! और यदि मोबाइल नम्बर नही लिंक है तो आपको आधार कार्ड  लेकर CSC / जन सेवा केंद्र जाना होगा ! जंहा से आप केवाईसी करा सकते है ! ओटीपी केवाईसी का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट  pmkisan.gov.in पर जाना है ! 
  • जिसमें आपको Farmer Corners मिल जायेंगे जिसमें e-kyc का सेक्शन दिया होगा जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर नया आधार पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें आधार नम्बर इंटर करके Search पर क्लिक कर देना है ! 
  • इसके बाद मोबाइल नम्बर इंटर करना है और अब ओटीपी जाएगी ! जिसे वेरीफाई कर लेना है ! 
  • अब आपको फिर से आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करना है ! अब फिर से आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जाएगी ! जिसे वेरीफाई करा लेना है ! 
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन नम्बर शो करेगा ! और फाइनल सबमिट होने पर Your KYC is successful ऐसा मैसेज स्क्रीन पर शो करेगा ! 

पीएम किसान लैंड सीडिंग कैसे करें ( Land Seeding Proses )

प्रधानमन्त्री किसान योजना में लैंड सीडिंग प्रोसेस के लिए सभी किसानो के पास खसरा खतौनी होना अनिवार्य है ! इसके बाद किसानों को किसान योजना  स्टेटस का स्टेटमेंट , आधार कार्ड , बैंक डिटेल्स , खसरा खतौनी आदि डॉक्यूमेंट लेकर अपने तहसील में राजस्व सम्बन्धित अधिकारी / लेखपाल के पास जमा कर देना है ! इसके बाद सम्बंधित अधिकारी स्टेटस में लैंड सत्यापन कर देंगे ! और आपके स्टेटस में लैंड सीडिंग की जगह Yes शो करने लगेगा ! 

यह भी पढ़ें : PM Kisan Land Seeding : ऐसे करें भूमि सीडिंग मिलेगा योजना का लाभ

पीएम किसान योजना स्टेटस कैसे चेक करें ? ( PM Kisan Yojana Status )

प्रधानमन्त्री किसान योजना स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ बदल गया है ! जिसके लिए आपके आवेदन में मोबाइल नम्बर अपडेट होना चाहिए , जिसके बाद आप स्टेटस चेक कर सकते हैं ! स्टेटस चेक करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है ! 

  • सबसे पहले आपको किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा ! जिसमें Farmers Corner के सेक्शन में Beneficiary Status का आप्शन दिया होगा ! जिस पर आपको क्लिक करना है ! 
  • क्लिक करने पर कुछ ऐसा इंटरफेस शो करेगा ! 
PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi
PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi
  • इसमें आपको रजिस्ट्रेशन नम्बर इंटर करके कैप्चा कोड इंटर करना होगा! ( यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं है तो आपको इसी पेज में दिख रहे know your registration no. पर क्लिक करना है ! और डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन नम्बर प्राप्त कर लेना है ! )
  • रजिस्ट्रेशन नम्बर भरने के बाद Get Data पर क्लिक कर देना है ! जिसमें स्टेटस डिटेल्स पेज खुल जाएगा ! जंहा से आप स्टेटस चेक करके किस्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं !
  • इस प्रकार से आप PM Kisan Yojana Status चेक कर सकते हैं !

यह भी पढ़ें : PM किसान योजना दे रही है किसानो को 6000 रुपये आप भी पा सकते है जरुर देखे

पीएम किसान योजना से जुडी अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस Youtube Video की मदद ले सकते हैं ! इसमें सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताया गया है ! 

Post Conclusion 

दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से PM Kisan Yojana Kist Kab Aayegi के बारे में बताया गया है ! तथा PM Kisan Yojana से जुडी अन्य जानकारियों के बारे में भी बताई गई है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !