Paypal Account Kaise Banaye : Paypal अकाउंट बनाकर देश विदेश में किसी भी जगह से पैसों का लेन देन किया जा सकता है! यह बहुत ही पापुलर अकाउंट हैं! इस अकाउंट के माध्यम से किसी भी देश पैसों का लेन देन सुरक्षित एवं सरल हैं! विदेशों से बिजनेस करने वाले लोगों के लिए पेपाल अकाउंट सबसे बेहतर है !
दोस्तों अगर आप भी freelancing work या अन्य देशों से business करते हैं! तो आपको पैसे भेजने व रिसीव करने पड़ते हैं! इस स्थिति में आप यह सामान्य अकाउंट नहीं लगा सकते हैं! इसके लिए आपको PayPal या google wallet की जरुरत पड़ती है ! जिसके माध्यम से पैसों का लेन देन सुनिश्चित हो पाता है !
सभी लोग यह अकाउंट अपने मोबाइल से बना सकते हैं! इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत पड़ती हैं ! जिनके बारे में इसी पोस्ट में नीचे बताया गया है ! तो आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में PayPal अकाउंट बनाने तथा वेरीफाई करने के बारे में बताने वाले हैं! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें और अपना PayPal Account बनायें !
यह भी पढ़ें : PayPal Account Kaise Banaye : मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स, जानें पूरा प्रोसेस
Benefits of PayPal Account | PayPal अकाउंट बनाने के लाभ
बिजनेस या फ्रीलांसिंग जॉब करने वाले लोगों के लिए पेपाल अकाउंट बहुत फायदेमंद हैं ! पेमेंट भुगतान के साथ- साथ अन्य लाभ भी इसमें शामिल हैं ! जिनका लाभ यूजर्स आसानी से ले सकते हैं! जोकि कुछ इस प्रकार से है –
- इस अकाउंट को देश विदेश के सभी नागरिक ओपन करा सकते हैं!
- इसके लिए किसी बैंक जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी! इस पोस्ट की मदद लेकर आसानी से ओपन कर सकते हैं !
- अकाउंट ओपन करने के लिए कोई बैलेंस की जरुँत नहीं पड़ती हैं!
- देश विदेश के किसी भी कोने से पैसों का लेन देन कर सकते हैं !
- विदेशों से पैसे पेपाल अकाउंट के माध्यम से भेजा या रिसीव किया जा सकता है !
- भारत में ही पैसों के लेन देन के लिए Individual Account को सेलेक्ट कर सकते हैं!
- इस अकाउंट से शोपिंग करने पर बहुत से बेनिफिट्स , डिस्काउंट मिलते हैं!
- यह एक वर्ल्डवाइड पेमेंट गेटवे है !
PayPal Account बनाने के लिए दस्तावेज
क्या आप देश विदेश से बिजनेस करना चाहते हैं! या विदेशों में freelancing jobs करना चाहते हैं! तो पैसों के लेन देन के लिए आपके पास पेपाल अकाउंट होना आवश्यक हैं ! पेपाल अकाउंट बनाने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! दस्तावेजों के आधार पर आसनी से पर्सनल या बिजनेस Paypal account बना सकते हैं! डॉक्यूमेंट लिस्ट कुछ इस प्रकार से है –
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट नम्बर
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- क्रेडिट / डेबिट कार्ड
यह भी पढ़ें : Quora Se Paise Kaise Kamaye : क्वोरा ऐप से होगी रोज कमाई, जानें 5 आसान तरीके
Pay pal Account कैसे बनायें || How to create a PayPal Account
सभी बिजनेस मैंन या फ्रीलांसिंग जॉब करने वाले लोगों के लिए PayPal Account से पैसों का सेंड / रिसीव करना सुरक्षित माना गया है ! यह अकाउंट ऑनलाइन माध्यम से ओपन किया जाता है ! जिसके बाद इसे वेरीफाई किया जाता है ! फिर आप आसानी से पैसों का स्थानान्तरण कर सकते हैं ! PayPal Account Open करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
Step#1 Registration Process
- पेपाल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.paypal.com/in पर जाना होगा !
- और वेबसाइट का होमपेज ओपेन कर लेना होगा !
- अब Payment send or receive करने के लिए Business Account को सेलेक्ट कर लेना होगा ! और पेज को Next कर देना होगा!
- wait करने पर अगला पेज ओपन होगा , जिसमें Email Address भरकर Submit करना होगा!
- सबमिट करने पर नया पेज खुलकर आ जायेगा , जिसमें नया पासवर्ड इंटर करके सबमिट करना होगा !
- इसके बाद नए पेज में Business Details भरना है और सबमिट कर देना है !
- सबमिट करने पर अगले पेज में एप्लीकेशन डिटेल्स को ध्यान से भरना है ! और Agree and Continue पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जायेगा !
- अब आपको अकाउंट वेरीफाई करने के लिए बैंक अकाउंट लिंक करना होगा ! जोकि आपको अगले स्टेप में बताया गया है !
यह भी पढ़ें : PayPal Account Kaise Banaye 2023 : मोबाइल से बनाये अकाउंट ! जाने पूरा प्रोसेस
Step#2 Add Bank Account
- बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए Start Setup पर क्लिक करते हुए Dashboard में चले जाना है !
- जिसमें आपको Add bank को सेलेक्ट कर Go to Verification पर क्लिक कर देना है !
- अब नया पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें Link a new bank account पर इंटर कर देना है !
- जिसके बाद नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसका इंटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- इसमे डिटेल्स भरकर link your account पर क्लिक कर देना है !
- और अगले पेज को OK कर देना है , अन्य बैंक अकाउंट भी Add कर सकते हैं!
- इसी पेज में link a new Card पर क्लिक कर देना है !
- और डेबिट या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भरना है !
- कार्ड डिटेल्स भरकर लिंक कार्ड पर इंटर कर देना है ! इसके बाद दूसरे कार्ड भी जोड़ सकते हैं!
- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए PayPal अकाउंट से पेमेंट किये जायेंगे ! जिसकी invoice भी शो करेगी!
- और आप अपना फोटो ( सेल्फी ) भी लगा सकते हैं!
- दोस्तों इस प्रकार से आप सभी PayPal Account Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
- और देश विदेश किसी भी जगह से पैसों को send/receive कर सकते हैं! जिससे आपके बिजनेस , फ्रीलांसिंग में काफी मदद मिलेगी !
- Paypal Account से जुडी और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस youtube video को देख सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Paytm Personal Loan : 2 मिनट में पायें पेटीएम से 3 लाख का लोन
PayPal Account Highlights
Article Name | Create a PayPal Account |
Year | 2023 |
Account type | Individual & Business Account |
Beneficiary | All Citizens |
Account Purpose | Easily money transfer in all word |
Benefits | Shoping , safe money transfer/receive , |
Apply Type | Online |
Official Website | click here |
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस आर्टिकल में PayPal Account बनाने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]