Indusind Bank Zero Balance Account Opening Online : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में एंडसैंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के बारे में बताने वाले हैं ! इंडसैंड बैंक अपने ग्राहकों को जीरो बैलेंस अकाउंट के साथ अन्य बहुत से बेनेफिट्स देती हैं ! जिनका लाभ सबही यूजर्स उठा सकते हैं!
इंडस जीरो बैलेंस अकाउंट में 5 बेनेफिट्स शामिल हैं! जैसे – कोई मिनिमम बैलेंस रखने की जरुरत नहीं है , 360′ ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा , खाता खोलने का आसान प्रोसेस , कैशबैक और डील की सुविधा और कम ब्याज दर आदि ! यह बैंक जमा राशि पर सबसे अधिक ब्याज दर 6.75% का ब्याज दर देती है !
अधिकतर लोग बेस्ट जीरो बैलेंस अकाउंट की तलाश में रहते हैं ! जिसमें वह अपने सेविंग के पैसे जमा कर सकें ! और जमा राशि पर उचित ब्याज दर भी मिल सके ! इसलिए लोग जीरो बैलेंस अकाउंट खोलवाना चाहते हैं! तो आप इंडसएंड बैंक में ऑनलाइन जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करा सकते हैं ! How to Open Indusind Bank Zero Balance Account
इस अकाउंट की सबसे खाश बात यह है कि आप अपने मोबाइल नम्बर को अकाउंट नम्बर बना सकते हैं ! तथा किसी भी समस्या के लिए बैंक की तरफ से हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है ! जिस पर अपनी समस्याओं को बता कर समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में indas बैंक जीरो बैलेंस के बारे में बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
Benefits – Indusind Bank Zero Balance Account
इंडसैंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने का प्रोसेस बहुत ही आसान है ! इसमें आप मिनटों में अकाउंट ओपन कर सकते हैं ! और अकाउंट का लाभ ले सकते हैं! इसकी लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है !
- इस अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रख सकते हैं!
- मिनिमम बैलेंस होने पर भी कोई चार्ज नहीं लगता है !
- अपने मोबाइल नम्बर को अकाउंट नम्बर बना सकते हैं !
- जमा राशी पर आवेदक को 6.74 % की ब्याज दर मिलती है !
- अकाउंट से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नम्बर 1800267777 // 0224406666 पर काल कर सकते हैं !
- इसमें अधिक कैशबैक तथा रिवॉर्ड वाले डेबिट कार्ड भी हैं !
- इंडस डेबिट कार्ड से swiggy , Zomato , grocery , fuel में विशेष डिस्काउंट मिलते है!
Documents – Indusind Bank Zero Balance Account Opening
किसी भी अकाउंट या क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बैंक द्वारा कुछ आवश्यक दस्तावेजों की मांग की जाती है ! तथा विडियो केवाईसी के लिए आपके पास ओरिजनल दस्तावेज होने चाहिए ! जिसके बाद आप ऑनलाइन अकाउंट ओपन करा सकते हैं !दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- स्थायी पते के लिए प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो ( सेल्फी )
Eligibility – Indsuind Bank Zero Balance Account
इंडसैंड बैंक की तरफ से जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए कुछ आवश्यक पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं! जिनके आधार पर आप नया बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है ! InduInd Bank Zero balance account login
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए !
- विडियो केवाईसी के लिए ऊपर दिए गए सभी वैध दस्तावेज होने चाहिए !
- आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है !
- विडियो केवाईसी के लिए मोबाइल / लैपटॉप / डेस्कटॉप होना चाहिए !
- आवेदक के पास इनकम प्रूफ होना आवश्यक नहीं है !
- Initial Funding 10,000 रुपये से कर सकते हैं !
- अकाउंट में जीरो बैलेंस भी रख सकते हैं !
इंडसइंड बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोलें || Indusind Bank Zero Balance Account Opening
दोस्तों आज हम आप लोगों को बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं! जीरो बैलेंस अकाउंट में इंडस बैंक ग्राहकों को सबसे अधिक बेनेफिट्स देती है ! इसमें जमा राशि पर 6.75% की ब्याज दर मिलती है ! इस प्रकार से और भी लाभ इस बैंक अकाउंट में मिलते हैं! जोकि इस प्रकार से हैं ! Indusind Bank Zero Balance Account Kaise Open Kare
Information Steps
- सबसे पहले आपको इंडस बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर है और होमपेज ओपन कर लेना है !
- इसमें आपको Apply Online पर क्लिक कर देना है !
- जिसमें Saving Account का आप्शन मिल जाएगा, जिस पर क्लिक कर देना है !
- नये पेज में Open Your Account Now पर क्लिक कर देना है !
- और मोबाइल नम्बर इंटर कर ओटीपी वेरीफाई कर लेना है !
- इसके बाद आधार कार्ड नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इंटर करना है !
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से ओटीपी वेरीफाई कर लेना है !
- अब अगले पेज में पर्सनल डिटेल्स भरना है और continue पर क्लिक कर देना है !
- इसी प्रकार Product details , digital access भरकर confirm कर देना है !
- इसके बाद Fund Now पर क्लिक करते हुए पेज को प्रोसीड कर देना है !
Video KYC
- ऊपर बतायी गयी जानकारी के अनुसार आपको डिटेल्स भर लेनी है ! और पेज को सबमिट कर देना है !
- अब आपको विडियो केवाईसी पेज पर आ जाना है !
- विडियो केवाईसी के लिए आपके पास आधार कार्ड , पैन कार्ड तथा पेन पेपर होना अनिवार्य है !
- इसके बाद आपको विडियो केवाईसी के लिए रिक्वेस्ट सेंड करनी है !
- निर्धारित समय पर बैंक अधिकारी आपसे विडियो कांफ्रेंस पर बात करेंगे !
- जिसके दौरान आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे !
- इस प्रकार से आप इंडससैंड बैंक की ऑनलाइन केवाईसी प्रक्रिया कम्पलीट कर सकते हैं!
- विडियो केवाईसी कम्पलीट हो जाने के बाद आपका अकाउंट 10 मिनट के अन्दर चालू हो जाएगा !
Post Conclusion
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में Indusind Bank Zero Balance Account Kaise Khole के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!