Meri Pehchan Portal Registration : हाल ही में सरकार ने नागरिकों तक सरकारी सेवाओं का लाभ पहुचाने के लिए एक नया पोर्टल मेरी पहचान पोर्टल लांच किया है ! यह पोर्टल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है ! इस पोर्टल के माध्यम से देश के नागरिकों को डबल लाभ मिलेंगे !
नया पोर्टल मेरी पहचान पोर्टल पर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बनाया गया है! इस पर नागरिकों को सिर्फ एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ! रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उनका आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जाएगा ! जिससे सभी सरकारी योजनाओं को लाभ मिलने में मदद मिलेगी !
इस पोर्टल के लांच हो जाने से नागरिकों को सरकारी सेवाएँ आसानी से मिलती रहेंगी ! क्योंकि इसके बाद उन्हें अन्य रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी ! जैसे ही कोई नयी योजना लांच की जाती है उन्हें इसी मेरी पहचान पोर्टल रजिस्ट्रेशन के माध्यम से सन्देश मिल जाएगा ! तथा एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद उनका पैसा तथा समय दोनों सुरक्षित हो जायेगा ! और आसानी से योजना का लाभ भी मिल जायेगा !
यह भी पढ़ें :UP Vishwakarma Shram Samman Yojana लांच : मिलेंगे ढेरों लाभ, आवेदन शुरू

Meri Pehchan Portal 2023
मेरी पहचान पोर्टल इलेक्ट्रोनिक और सुचना प्रौद्दोगिकी मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा शुरू किया जाने वाला पोर्टल है ! इस पोर्टल को तीन प्लेटफार्म एसएसओ जन परिचय , ई-प्रमन , दिजिलाकर के सहयोग से बनाया गया है ! यानि आप इन तीन राष्ट्रीय स्तर प्लेटफार्म से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! इस पोर्टल पर पहले सभी नागरिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं! अब नागरिकों को इस पोर्टल पर सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन करना होगा ! और उसी रजिस्ट्रेशन के आधार पर सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा ! मेरी पहचान पोर्टल पूरी तरह से निःशुल्क है, इस आवेदन में कोई पैसा नहीं लगता है ! देश के नागरिकों के लिए यह पोर्टल बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा !
यह भी पढ़ें : PM Vishwakarma Yojana UP में शुरू : श्रमिकों को मिलेगा ₹ 500 भत्ता
Meri Pehchan Portal Overview
पोर्टल का नाम
मेरी पहचान पोर्टल
मंत्रालय
सूचना एवं प्रौद्दोगिकी मंत्रालय
वर्ष
2023
पोर्टल थीम
पहचान एक, सेवाएँ अनेक
लाभार्थी
देश के सभी नागरिक
उद्देश्य
सभी सरकारी योजनाओं के लिए एक आवेदन
आवेदन प्रकार
ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट
click here
पोर्टल का नाम | मेरी पहचान पोर्टल |
मंत्रालय | सूचना एवं प्रौद्दोगिकी मंत्रालय |
वर्ष | 2023 |
पोर्टल थीम | पहचान एक, सेवाएँ अनेक |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उद्देश्य | सभी सरकारी योजनाओं के लिए एक आवेदन |
आवेदन प्रकार | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | click here |
मेरी पहचान पोर्टल का उद्देश्य
भारत सरकार द्वारा लांच किया जाने वाला पोर्टल मेरी पहचान पोर्टल का मुख्य उद्देश्य सभी सरकारी योजनाओं को एक प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराने से है ! और उसी प्लेटफार्म पर नागरिकों का सिर्फ एक बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाए ! जिसके बाद उनका आईडी तथा पासवर्ड तैयार हो जायेगा ! और फिर वह बार बार उसी आईडी, पासवर्ड से आगामी सरकारी योजनाओं का लाभ लेते रहेंगे ! इससे उनका समय तथा पैसा दोनों बर्बाद होने से बचेगा ! तथा सभी तक योजनाओं का समुचित लाभ पहुचेगा !
यह भी पढ़ें : PM Kisan AI ChatBot शुरू : किसान-eमित्र से करें चैट और पायें सवालों के जवाब
Benefits of Meri Pehchan Portal || मेरी पहचान पोर्टल से लाभ
सरकार द्वारा लांच किये जाने वाले मेरी पहचान पोर्टल से देश के नागरिकों को बहुत से लाभ मिल रहे है! जिसमें से कुछ मुख्य लाभों के बारे में इस पोस्ट में बताया गया है ! लाभ सूची कुछ इस प्रकार से है!
- इसमें आवेदक को सिर्फ एक बार आवेदन करना होगा ! उसी आवेदन से केंद्र व् राज्य सरकार दोनों की योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा !
- एक बार रजिस्ट्रेशन से लाभार्थी का समय तथा पैसा दोनों बर्बाद होने से बचेगा ! और योजनाओं का लाभ समय से मिलता रहेगा !
- मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन निःशुल्क है ! यानि आवेदन में कोई पैसा नहीं लगता है !
- रजिस्ट्रेशन के लिए तीन प्लेटफार्म DigiLocker , e-Pramaan तथा JanParichay लांच किये गए हैं! इनमें से किसी भी एक से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !
- मेरी पहचान रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस बहुत ही आसान है !
- इस योजना का मुख्य लाभ देश , राज्य व जिले की सभी योजनाओं का लाभ एक ही जगह पर मिलने से है !
- एक बार आईडी तथा पासवर्ड मिल जाने पर के बाद MeriPehchan Portal Login कर योजनाओं की Notification के बारे में जानकारी ले सकते हैं !
- अगर आपके पास CSC Id है तो लोगों के रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन फीस से अच्छी कमाई कर सकते हैं !
मेरी पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करें || फ्री में बनायें आईडी
दोस्तों आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में मेरी पहचान पोर्टल पंजीकरण के बारे में बताने वाला हूँ ! रजिस्ट्रेशन के बाद आईडी तथा पासवर्ड के बारे में भी बताने वाला हूँ! अगर आपको भी सरकारी सेवाओं का लाभ एक जगह पर लेना है ! तो इस आर्टिकल की मदद लेकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं !
MeriPehchan Portal Registration Process
- सबसे पहले Meri Pehchan पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा !
- और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !

- इसमें आपको Login पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जाएगा !

यह भी पढ़ें : Ayushman Card Photo Change Online : मोबाइल से बदलें आयुष्मान कार्ड में फोटो
- इसमें आपको Register Now पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन पेज ओपन हो जाएगा !

- इस पेज में मोबाइल नम्बर इंटर कर ओटीपी वेरीफाई कर लेना है !
- इसके बाद पर्सनल डिटेल्स भरते हुए नयी पिन इंटर करना है और I consent to पर इंटर करते हुए Verify पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कम्पलीट हो जाएगा !
- और आपकी आईडी तथा पासवर्ड बनकर तैयार हो जाएगा ! जिससे आप तीनों प्लेटफार्म में से किसी एक से लॉग इन कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Bajaj Finserv Insta EMI Card Apply Online : कम सिबिल स्कोर पर, 0% ब्याज के साथ पायें बजाज कार्ड
MeriPehchan Portal Login Process
- ऊपर बताये गए प्रोसेस में रजिस्ट्रेशन कर आईडी तथा पासवर्ड बन जायेगा !
- जिसके बाद आप इसमें लॉग इन कर पायेंगे !
- लॉग इन करने के लिए होमपेज में Login पर क्लिक कर देना है !
- और नए पेज में Login With DigiLocker पर क्लिक कर देना है !

- इसमें आपको मोबाइल नम्बर तथा पासवर्ड इंटर करके Sign In पर क्लिक कर देना है !
- जिसके बाद केंद्र व् राज्य की योजनाओं के बारे में दिया होगा!
- योजना को सेलेक्ट कर राज्य व् जिला पर क्लिक करते हुए Apply कर देना है !
- इस प्रकार से आप अन्य योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Indusind Bank Zero Balance Account Opening : बचत के लिए मिनटों में खोलें खाता, मिलेंगे ढेरों बेनेफिट्स
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Meri Pehchan Portal Registration, Login केबारे में विधिवत तरीके से बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]