Quora Se Paise Kaise Kamaye : वर्तमान समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन कमाई के बारे में सर्च किया करते हैं! सोशल मिडिया पर आपको बहुत से Online Earning App मिल जायेंगे ! जिनसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं! इन्ही Online Earning App में से एक Quora App है, जोकि उच्च गुणवत्ता वाला भरोशेमंद एप है !
Quora App से निम्न प्रकार से पैसे कमाए जा सकते हैं ! जिनमें से एक सवाल जवाब पूछ कर पैसे कमाना है! यानि लोगों से उत्तर पूछने के लिए सवाल कर सकते हैं ! तथा लोगों के द्वारा दिए गए सवालों का जवाब भी दे सकते हैं! जिससे आप पैसों की कमाई कर सकते हैं! इन सवाल जवाबों के बीच में Quora अपनी ads चलाता है ! जिसे लाखों लोग देखते हैं जिससे कुओरा को प्रॉफिट होता है! जिसमें से आप भी पैसों की कमाई कर सकते हैं !
तो आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल में ऑनलाइन पैसा कमाने की कुछ टिप्स बताने वाला हूँ ! जिनसे आप आसानी से रोज कमाई कर सकते है ! जिसके लिए आपको दिए गए तथ्यों को ध्यान से पढना होगा ! तो अब हम लोग कुओरा से कमाई करने के बारे में जानने वाले हैं !
यह भी पढ़ें : Quora Se Paise Kaise Kamaye घर बैठे कुओरा से लाखों कमाने का तरीका
What is Quora || कुओरा ऐप क्या है ?
कुओरा एक ऐसी सवाल-जवाब वाली Earning Website है ! जिस पर यूजर ऑनलाइन सवाल तथा जवाब कर सकते हैं! जिस पर सभी प्रकार के वैध प्रश्न पूछे जा सकते हैं! और सवाल जवाब करने से हमें नयी नयी जानकारी भी मिलती है ! तथा हमारा नालेज भी बढ़ता है ! इसके साथ कुओरा में कुछ और फीचर भी शामिल किये गए हैं ! जिनसे भी पैसे कमाए जा सकते हैं !
जब आपके सवालों जवाब एक निश्चित तौर पर सही होने लगते हैं ! यानि एक लाख से अधिक लोग इन्हे देखते हैं , क्रिया प्रतिक्रिया करते हैं ! तब आप कुओरा के अच्छे यूजर माने जाते हैं! फिर कुओरा एप की तरफ से आपको ईमेल आती है और आपकी कमाई स्टार्ट हो जाती है ! जिसके बाद PayPal Account के माध्यम से पैसे मिलने लगते हैं!
Quora से पैसे कमाने के तरीके
अगर आप ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर पैसे कमाने की सोच रहे हैं! तो आपके लिए कुओरा से कमाना सबसे बेस्ट है , इससे कमाई करने के बहुत से तरीके हैं ! जिनसे आप पैसा कमा सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को पैसे कमाने के बारे में बताने वाले हैं !
- वेबसाइट पर ट्रैफिक लाकर
- E-book बेचकर
- Affiliate Marketing से
- Advertising से
- कुओरा पार्टनर प्रोग्राम से
- Quora Account Selling करके
यह भी पढ़ें : Quora से पैसे कैसे कमायें 50,000 महीना कमायें जानें नया तरीका
1- Website पर ट्रैफिक लाकर
आप सभी जानते हैं कि Quora वेबसाइट की रैंकिंग Word Level पर 81वें नम्बर पर आती है ! अब आप अपनी वेबसाइट के माध्यम से Quora से सवाल जवाब कर सकते हैं! और लाखों लोग वेबसाइट पर आकर सवाल जवाब करेंगे ! जिससे लाखों लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट कर जायेंगे ! वेबसाइट विजिट करने से आपकी ट्रैफिक बढ़ेगी , जिससे आपकी अच्छी कमाई आयेगी ! इस प्रकार से आप अपनी वेबसाइट को कुओरा की वेबसाइट से जोड़ कर Online Earning कर सकते हैं !
2- E bock बेचकर- Quora Se Paise Kaise Kamaye
कुओरा एक प्रकार से नयी नयी जानकारी इकट्ठा कराने का प्लेटफॉर्म बन गया है ! लाखों लोग इस पर एक साथ विजिट करते हैं ! इस प्लेटफ़ॉर्म पर आप अपने अनुभव को शेयर कर सकते हैं! अगर आपको बुक लिखने में अच्छा अनुभव है , आप किताबे लिखने में रूचि जताते हैं! तो कुओरा पर पूछे गए समस्यों के समाधान के लिए e book लिख सकते हैं! और औसत मूल्य पर बिक्री के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं! और इन बुक को सोशल मीडिया मार्किट में भी पब्लिश करवा सकते हैं! तो आप सभी इसी प्रकार से e Book बेचकर पैसे कमा सकते हैं!
3- Affiliate Marketing करके
यह भी कुओरा ऐप से पैसे कमाने का अच्छा संशाधन है , इससे भी रोजाना 2000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं! कुओरा ओपन करते समय अपने देखा होगा बहुत से प्रोडक्ट्स एड्स आते होंगे , उनके Review के बारे में दिया होगा ! जोकि Hindi , English दोनों भाषाओँ में दिए होंगे ! उन प्रोडक्ट के नीचे लिंक दी होती है ! जिन पर क्लिक कर आर्डर कर लेते हैं! ठीक इसी प्रकार से आप भी अपने Product के Link दे सकते हैं ! और आर्डर करके कमाई स्टार्ट कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : Paytm se Paise Kaise Kamaye : पेटीएम से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका सीखें
4- Blog प्रमोशन बढा कर
अगर आपका ब्लॉग चैनल है , और आप नियमित तौर पर ब्लॉग पर काम करते हैं ! तो आप कुओरा वेबसाइट पर अपने ब्लॉग को दे सकते हैं! जिससे कुओरा पर विजिट करने वाले लोग आपका ब्लॉग पर भी क्लिक कर विजिट करंगे ! जिससे आपके भी यूजर बढ़ जायेंगे ! और आपकी कमाई कम से कम मेहनत तथा समय में स्टार्ट हो जायेगी ! इस प्रकार आप blog promote से अच्छी कमाई कर सकते हैं!
5- Advertising से
बहुत से ऐसे लोग हैं जोकि नयी नयी कंपनियों स्टार्ट करते हैं और उनका प्रचार प्रसार करवाने की सोचते हैं! तो आपको बता दें Quora पर आप advertisement शेयर कर सकते हैं! जिससे कुओरा पर विजिट करने वाले लाखों लोग आपके विज्ञापन देखेंगे ! जिससे वह आपकी कंपनी को और डिटेल्स में जानेंगे ! और इस प्रकार से आपकी कंपनी का प्रचार प्रसार होगा और आपकी कमाई बढ़ती रहेगी !
Quora Mobile App – click here
यह भी पढ़ें : Chiller App से पैसे कैसे कमायें जानें पूरा प्रोसेस और तरीका
Quora Se Paise Kaise Kamaye || कुओरा पर सवाल -जवाब कैसे करें ?
दोस्तों ऊपर पोस्ट में कुओरा से पैसे कमाने के कुछ आसान टिप्स के बारे में बताया गया है ! अब आप लोग इसे प्रयोग में कैसे लायें इसके बारे में जानने वाले हैं! इसे आप अपने मोबाइल से या लैपटॉप , PC में भी कर सकते हैं! ऊपर कुओरा मोबाइल ऐप का लिंक दिया गया है ! कुओरा ओपन कर सवाल जवाब करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको कुओरा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपेन कर लेना होगा !
- अब आपको ईमेल आईडी से लॉग इन कर लेना है !
- लॉग इन करने पर कुछ क्षेत्र खुलकर आ जायेंगे ! जिनमें से आप 5 को सलेक्ट कर सकते हैं !
- जिनमें आप सबसे ज्यादा रूचि रखते हैं !
- और पेज को सबमिट कर देना है ! सबमिट करने पर नया पेज Working Page आ जायेगा !
- जिसका इटरफेस कुछ इस तरह से होगा !
- इस प्रकार से आप Add Question पर क्लिक करके अपने सवाल दे सकते हैं!
- और लोगों के सवाल पढ़कर समझकर उनके जवाब भी दे सकते हैं !
- इस प्रकार से आप कुओरा से सवाल जवाब कर सकते हैं !
यह भी पढ़ें : UPI Pay Later Apply : खाते में पैसा नहीं फिर भी करें भुगतान, मिल रहे ढेरों बेनेफिट्स
निष्कर्ष – Quora Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Quora Se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!