Paytm Se Personal Loan Kaise Le : दोस्तों आज हम आप लोग को लोन योजना के बारे में बताने वाले हैं ! वर्तमान समय में सभी अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं ! इसके लिए उन्हें लोन की आवश्यकता पड़ती हैं ! तथा बहुत से इमरजेंसी काम पड़ जाते हैं , जिसमे लोगों को तुरंत पैसों की जरुरत पड़ती है ! इसके लिए वह लोन के बारे में सर्च करने लगते हैं !
लगभग सभी लोगों के मोबाइल फ़ोन में Paytm App उपलब्ध रहता है ! पेटीएम एप से आसानी से पैसों का लेन-देन किया जाता है ! जिसमें लोगों को कैशबैक , रिवार्ड्स , पॉइंट्स मिलते हैं ! जोकि यूजर के लिए काफी लाभदायक होता है ! इसके साथ पेटीएम मोबाइल ऐप से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं! यह जानकारी लगभग कम लोगों को पता होती हैं , आज हम आप लोगों पेटीएम पर्सनल लोन के बारे में विधिवत बताने वाले हैं !
पेटीएम मोबाइल ऐप से आप 3 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं! लोन को बहुत आसानी से मात्र 3 स्टेप्स कम्पलीट करके लिया जा सकता है ! पेटीएम पर्सनल लोन की सबसे खाश बात यह है कि यह लोन बिना किसी सिक्यूरिटी के मिल जाता है ! तथा इस पर कोई Interest Rate भी नहीं लगता है !
यह भी पढ़ें : Paytm se Paise Kaise Kamaye : पेटीएम से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका सीखें
तो सभी Paytm Users आसानी से बिना किसी गारंटी के Personal Loan ले सकते हैं ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट में Paytm Loan Eligibility , Documents , Benefits , Interest Rate, Apply Process etc. के बारे में स्टेप बाई स्टेप बताने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
पेटीएम से कितना लोन मिल सकता है ?
Paytm से लोन लेना बहुत आसान है , पेटीएम ऐप से 2 मिनट में लोन अप्रूव कराया जा सकता है ! Paytm से 3 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है ! यह लोन आपके सिबिल स्कोर पर निर्धारित करता है ! कि आपकी Eligibility क्या है , आपको कितने रुपये तक का लोन मिल सकता है ! किसी भी प्रकार का लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए ! तभी आपको कोई बैंक या संस्था लोन देती है ! यानि आप पेटीएम से 1000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं !
Benefits of Paytm Personal Loan
बहुत से ऐसे एप्लीकेशन सोशल मीडिया पर चल रहे हैं जोकि लोगों को लोन देते हैं ! जिनमें से कुछ ऐसे हैं जोकि दस्तावेजों की मांग करते हैं ! तथा कुछ सिक्यूरिटी जमा करने पर लोन पास करते हैं ! आज हम आप लोगों को ऐसे लोन ऐप के बारे में बताने वाले हैं ! जिसमें बिना दस्तावेजों , सिक्यूरिटी के लोन मिल जाता है ! इससे बहुत से बेनेफिट्स मिल जाते हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
- पेटीएम लोन आप घर बैठे अपने मोबाइल से ले सकते हैं ! आपको किसी बैंक जाने की जरुरत नहीं है !
- इस लोन में आपको दस्तावेज या सिक्यूरिटी जमा करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी !
- इस लोन पर कोई ब्याज भी नहीं पड़ता है !
- इस पर आप 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं ,यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है !
- Paytm loan 2 मिनट में पास होकर अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है !
यह भी पढ़ें : Paytm बिना गारंटी दे रहा 3 लाख रुपये का लोन, अप्लाई करें 3 स्टेप्स मे |
How to Apply Paytm Loan || पेटीएम पर्सनल लोन कैसे लें
अगर आपको तुरंत लोन चाहिए तो आप पेटीएम ऐप से ले सकते हैं ! इसमें 2 मिनट में अप्लाई कर सकते हैं ! यंहा तक कि अप्लाई करने के बाद यह लोन तुरंत पास भी कर दिया जाता है ! इस पोस्ट में अप्लाई करने के प्रोसेस को बहुत कम स्टेप में बताया गया है ! अप्लाई करने से पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में Paytm App Download करना होगा, फिर आप अप्लाई कर सकते हैं !
- अगर आपके मोबाइल फ़ोन में Paytm mobile app नही है तो आपको Play Store में जाकर ऐप डाउनलोड करना होगा !
Paytm Mobile App – Click Here
- फिर एप ओपन कर लेना है और उसमें कोई भी स्वयं का अकाउंट लिंक कर लेना है !
- लिंक करने के बाद My Paytm सेक्शन में जाना है और Personal Loan पर क्लिक कर देना है !
- अब instant personal loan पेज ओपन हो जाएगा , जिसमें Check Your Loan Offer पर क्लिक कर देना है !
- नए पेज में कुछ पर्सनल डिटेल्स भरना है और कंडीशन पर चेक कर देना है ! इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर देना है !
- फिर से नए पेज में occupetion details भरना है और Confirm पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से सिबिल स्कोर चेक हो जाएगा ! और लिमिट के आधार पर लोन आ जाएगा , आप उतने तक का लोन ले सकते हैं !
- अधिकतम लोन से कम के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं !
- अब आपको लोन अमाउंट सेलेक्ट कर लेना है , जिसमें EMI भी दी होंगी !
यह भी पढ़ें : PayPal Account Kaise Banaye 2023 : मोबाइल से बनाये अकाउंट ! देश विदेश से पैसे मंगवाएं या ट्रांसफर करें
- और सबमिट कर देना है सबमिट करते ही राशी अकाउंट में ट्रांसफर की जा रही है ! ऐसा मेसेज स्क्रीन पर लिख कर आ जाएगा !
- इस प्रकार से आप Cibil Score Limit के आधार पर 3 लाख रुपये तक का Paytm Personal Loan ले सकते हैं !
- और राशि 2 मिनट के अंदर आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी !
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Loan 2023 : पर्सनल लोन लेना बहुत आसान, बिना बैंक जाये
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Paytm Se Loan Kaise Le के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !