Paypal Account Kaise Banaye : दोस्तों आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में पेपाल अकाउंट के बारे में बताने वाले हैं ! बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पेपाल अकाउंट पहले से बनें हुए हैं और जरुरत पड़ने पर वह इसका लाभ उठाते हैं ! पेपाल अकाउंट का उपयोग अधिकतर विदेश से पैसा लेन देन में करते हैं!
PayPal Account Service पैसों के लेन देन के लिए सबसे अच्छी सर्विस है ! काफी समय से लोग इस पर भरोसा कर रहे हैं! यह एक गवर्नमेंट एप्रूव्ड कंपनी हैं ! तो आज हम आप लोगों को इस पोस्ट में PayPal Account के बारे में बताने वाले हैं ! पोस्ट में पेपाल अकाउंट के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी दी गई है !
यह भी पढ़ें : PayPal Account Kaise Banaye : जानें पेपल अकाउंट बनाने का प्रोसेस
PayPal क्या है ?
दोस्तों हम आप लोगों पे पाल के बारे में बताने वाले हैं ! काफी ऐसे लोग हैं जिन्हें paypal के बारे में नहीं पता है ! तथा जिन्हें पता है उन्हें इसके प्रयोग के बारे में कम्पलीट जानकारी नहीं है ! जिससे वह इसका फायदा नहीं ले पाते हैं! तो अब आप लोग पे पाल अकाउंट के बारे में जानगे !
पे पाल ( PayPal ) अकाउंट ऐसा भरोसेमंद अकाउंट है ! जिस पर देश विदेश से गारंटी के साथ पैसा मंगवाया जाता है ! यह 100 % गवर्नमेंट एप्रूव्ड कंपनी है ! पहले इसमें डिटेल्स भरकर रजिस्टर करना होता है ! जिसके बाद आपको अपना अकाउंट लिंक करना होता है ! लेकिन जो भी पैसा ट्रांसफर किया जाता है वह पेपाल अकाउंट के थ्रो किया जाता है ! जिसके बाद आप अपने लिंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर इसे प्रयोग में ला सकते हैं !
Document required for PayPal Account
जैसा की आप सभी जानते हैं किसी भी अकाउंट को बनाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है ! जोकि बैंक की तरफ से निर्धारित किये जाते हैं ! PayPal की तरफ से निर्धारित किये गए दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से है !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- VISA क्रेडिट/डेबिट कार्ड
- बैंक डिटेल्स
- मोबाइल नम्बर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
Paypal Account Kaise Banaye
दोस्तों आज हम आप लोगों के लिए PayPal account बनाने के बारे में बताने वाले हैं ! यह अकाउंट देश विदेश से पैसे मंगवाने के लिए सबसे लोकप्रिय अकाउंट है ! यह लोगों के लिए भरोसेमंद अकाउंट है ! अब आप लोग इसमें अप्लाई करने के प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप जानेगे ! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.paypal.com/in पर जाना होगा ! जिसका होमपेज कुछ इस तरह से होगा !
यह भी पढ़ें :Paytm बिना गारंटी दे रहा 5 लाख रुपये का लोन, जानें लेने के लिए क्या करना होगा?
- जिसमें आपको Business Account पर टिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना है जिसके बाद मोबाइल नम्बर इंटर करके Next पर क्लिक कर देना है !
- नए पेज में ईमेल आईडी इंटर करके सबमिट कर देना है !
- सबमिट करने के बाद अल्फ़ा न्यूमेरिक सिम्बल के साथ पासवर्ड तैयार कर लेना है ! और पेज को सबमिट कर देना है !
- अब आपको अपने बिजनेस के बारे में भरकर उसके बारे में पूछी गयी डिटेल्स भर देनी है !
- इसके बाद पर्सनल इनफार्मेशन पेज ओपन हो जायेगा , जिसमें डिटेल्स भरकर Agree and Continue पर क्लिक कर देना है !
- इस प्रकार से कुछ पेज ओपन होंगे जिसमें डिटेल्स भरकर पेज को next करते रहना है ! और सभी पेज को सबमिट करने के बाद नेक्स्ट पेज की तरफ बढ़ जाना है !
- अब आपकी ईमेल आईडी पर मेल आएगा ! जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करना है !
- इसमें अब आपको कोई एक बैंक अकाउंट लिंक करना है ! अब बैंक खाता कम्पलीट हो जाने के बाद आप इसमें आप इसमें पैसों का लेन देन कर सकते हैं !
- इसके बाद फिर से होमपेज पर आकर login पर क्लिक करके Paypal Account Kaise Banaye का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं!
यह भी पढ़ें : SBI Zero Balance Account Kaise Khole : मोबाइल से खोलें एसबीआई सेविंग अकाउंट
Post Conclusion
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस पोस्ट में Paypal Account Kaise Banaye के बारे पूरा प्रोसेस बताया है ! तथा इससे जुडी अन्य जानकारियों के बारे में भी बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !