PM Kisan eMitra AI Chatbot Kya Hai : जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सभी क्षेत्रों के काम का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ! लगभग सभी काम को AI से जोड़ा जा रहा है ! AI एक ऐसा डेवलप सॉफ्टवेर है जोकि कई लोगों का काम अकेले कर सकता हैं ! इसे सिर्फ एक बार पोर्टल / वेबसाइट / सिस्टम में अपडेट किया जाता है ! और यह काम किया करता है इसे दोबारा से निर्देश देना नहीं पड़ता है !
हलांकि AI जैसे अपडेट आने पर लोगों का रोजगार चला गया है ! लेकिन बिजनेस मैन जैसे लोगों का काम आसान भी हो गया है ! क्योंकि कम से कम समय में और सटीक उत्तर देती है ! AI से कोई अनपढ़ व्यक्ति भी काम करवा सकता है ! यह ऐसा सॉफ्टवेर है जिस पर बोल कर या लिख कर अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं ! PM KISAN-EMITRA kya hai
किसानों की मदद के लिए कृषि विभाग की तरफ से पीएम किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल पर AI Chatbot सुविधा लांच कर दी गयी है ! जोकि किसान-eमित्र नाम से है ! इस chatbot पर हिंदी , english सहित अन्य तीन भाषाओं में सवाल जवाब कर सकते हैं ! यह सुविधा 24*7 दिन चालू रहेगी ! पीएम किसान क़िस्त , स्टेटस , रजिस्ट्रेशन आदि जानकारियाँ इस Chatbot में शामिल हैं !
यह भी पढ़ें : PM Kisan FTO Processed – No की जगह Yes करते ही मिलेंगी रुकी हुई सभी किस्तें
अब किसानों को पीएम किसान योजना सम्बंधित शिकायतों के लिए कृषि विभाग या तहसील ब्लाक के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! उनके सभी सवालों के जवाब AI Chatbot पर उपलब्ध हैं ! तो आज हम इस पोस्ट में पीएम किसान-eमित्र से चैट कैसे करें और अपने सवालों के जवाब कैसे पायें आदि के बारे में विधिवत जानकारी पाने वाले हैं ! इसलिए सभी किसान इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं !
PM Kisan eMitra AI Chatbot Kya Hai || किसान-eमित्र चैट कैसे करें
AI का पूरा नाम Artificial Intelligence होता है ! यह एक रोबोटिक्स सॉफ्टवेर होता है ! जिसे किसी भी पोर्टल , वेबसाइट , डिवाइस में अपडेट किया जा सकता है ! इसी AI Chatbot को पीएम किसान पोर्टल में किसान-eमित्र नाम से सेट किया गया है ! अब सभी किसान AI के माध्यम से तुरंत अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं ! सवाल टाइप करने के ठीक 5-7 सेकेंड के अन्दर सवाल का जवाब उसी भाषा में आ जाएगा ! यानि इससे किसानों का समय तथा पैसा बर्बाद होने से बचेगा ! और उन्हें परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा ! AI Chatbot की सबसे खाश बात यह है कि यह कई भाषाओँ को समझ सकता है !

पीएम किसान-eमित्र पर बात-चीत कैसे करें
सभी किसान भाइयों के लिए खुशखबरी की बात है! कि अब किसानों को क़िस्त , स्टेटस , पेमेंट , पात्रता , लाभ , रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित समस्याओं के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे ! उन्हें उनके सभी सवालों के जवाब किसान eमित्र से बात चीत करके मिल जायेंगे ! यानि अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना में AI Chatbot की सुविधा जोड़ दी गयी हैं! तो अब हम सभी किसान ई मित्र से चैट कैसे करें आदि के बारे में बताने वाले हैं ! चैट करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से शुरू करते हैं!
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा, और होमपेज ओपन कर लेना होगा !

- इसमें आपको मेसेज का प्रतीक दिखेगा ( Need Help ? Ask KISAN-eMITRA ) जिस पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर नया पेज ओपन हो जाएगा !

- इस पेज में पहले आपको अपनी भाषा चयन कर लेना है और अपना प्रश्न पूछें में आपको अपना प्रश्न टाइप करना है और Send बटन पर क्लिक कर देना है !
- सेंड करने के 5 से 7 सेकंड के अन्दर सवाल का जवाब आ जाएगा !
- इस प्रकार से आप बात चीत को आगे बढ़ा सकते हैं !
- और पीएम किसान – ई मित्र से अपने सभी सवालों के जवाब घर बैठे पा सकते हैं!
- इस प्रकार से आप AI Chatbot KISAN-eMITRA का प्रयोग कर सकते हैं !
निष्कर्ष
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में PM Kisan eMitra AI Chatbot Kya Hai तथा इस पर बात चीत कैसे करें आदि के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!