Bajaj EMI Card Apply Online : वर्तमान समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन शोपिंग को ज्यादा पसंद क
रते हैं ! ऑनलाइन शोपिंग करते समय वह कूपन कोड , कैशबैक , रिवार्ड्स आदि भी सर्च किया करते हैं! जिससे उन्हें अच्छा डिस्काउंट मिल सके ! यानि ऑनलाइन शोपिंग के साथ साथ पैसों की बचत के बारे में भी सोचते हैं !
लोगों के पास समुचित पैसा उपलब्ध न होने से वह किस्तों पर सामान की खरीददारी करने की सोचते है ! जिसके लिए दुकान में दस्तावेज जमा किया जाते हैं! और उन्ही दस्तावेजों पर खरीदे गए सामान की ईएमआई फिक्स कर दी जाती है ! और उन्हें सामान मिल जाता है और निर्धारित समय पर क़िस्त जमा करना होता है ! लेकिन आपको बता दें कि इस प्रकार से सामान खरीदना महंगा पड़ता है !
ऐसे बहुत से एप्लीकेशन हैं जिनसे आप ईएमआई पर सामान खरीद सकते हैं! तथा बहुत से EMI Card ऐसे भी हैं जोकि 0% ब्याज पर मार्केट में उपलब्ध हैं ! आज हम आप लोगों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर वाले Bajaj Finserv Insta EMI Card के बारे में बताने वाले हैं! इसके Features , Interest Rate , Benefits , Eligibility , Documents, Card Limit , login process आदि के बारे में विधिवत जानकारी देने वाले हैं ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
यह भी पढ़ें : How To Apply For Personal Loan Full Details & Apply Process | पर्सनल लोन के लिए आवेदन कैसे करें
Bajaj Finserv Insta EMI Card : 2023
बजाज फिनसर्व इन्स्टा ईएमआई कार्ड को हम सब ईएमआई नेटवर्क कार्ड सभी जानते हैं ! ईएमआई पर शापिंग के लिए यह सबसे अच्छा माना जाता है ! यानि फाइनेंस सुझाव के लिए बजाज ईएमआई कार्ड सबसे बेस्ट है ! 10 लाख से अधिक ऑनलाइन शोपिंग प्रोडक्ट बजाज इन्स्टा ईएमआई कार्ड पर उपलब्ध हैं! बजाज फाइनेंस कार्ड की लिमिट को बढ़ा कर 2 लाख तक कर सकते हैं! यानि आप बजाज कार्ड से 2 लाख रुपये तक शोपिंग एक साथ कर सकते हैं ! Bajaj EMI Card Apply Online
यानि बजाज फाइनेंस ईएमआई कार्ड जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर मार्केट में उपलब्ध हैं! जिसकी कोई भी Joining Fees, Annual Fees नहीं है ! तथा सबसे खाश बात यह है कि इसे आप ख़राब सिबिल स्कोर में भी अप्लाई कर सकते हैं ! तथा अप्लाई करने के तुरंत बाद वर्चुअल कार्ड आपको मिल जाएगा ! और आप 2 लाख रुपये तक की शोपिंग कर सकते है !
Bajaj Finserv No Cast EMI Card Highlights
Article Name | Bajaj Finserv Insta EMI Card Apply |
Card Type | Virtual Card |
EMI | No Cast EMI |
Interest Rate | 0 % |
Convenience Fees | ₹69/- |
Annual Fees | ₹117/- |
Joining Fees | ₹530/- |
Card Limit | 2 Lakh |
Apply Mode | Online |
Official Website | click here |
यह भी पढ़ें : Aadhar Card Loan 2023 : पर्सनल लोन लेना बहुत आसान, बिना बैंक जाये
Features of Bajaj EMI Card || बजाज ईएमआई कार्ड की विशेषताएं
अगर फाइनेंस के बारे में बात की जाये तो बजाज ईएमआई कार्ड से फाइनेंस कराना सबसे बेहतर माना गया है! अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में अच्छे ऑफर यूजर को प्रोवाइड करता हैं! इसकी बहुत सी विशेषताएं हैं जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
- बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड फाइनेंस सलूशन के लिए सबसे अच्छा है!
- यह कार्ड कम से कम सिबिल स्कोर यानि 750 के अन्दर सिबिल स्कोर पर भी मिल जाता है !
- इस कार्ड का प्रोसेस 100 %डिजिटलीकरण है !
- बजाज कार्ड को अप्रूवल 30 सेकेंड के अन्दर मिल जाता है !
- 1 मिलियन से अधिक शोपिंग चीजें इस कार्ड में शामिल हैं ! जोकि नो कास्ट ईएमआई पर उपलब्ध हैं !
- फाइनेंस में लिए गए सामान की आदायगी के लिए 2 साल का समय मिलता है !
- 1.5 लाख से अधिक शोपिंग स्टोर इसमें शामिल हैं!
- कार्ड बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की जरुरत होती है !
- बजाज कार्ड लिमिट के अनुसार एक साथ 2 लाख रुपये तक की सामान खरीदा जा सकता है !
Eligibility of Bajaj Finserv EMI Network Card
किसी भी लोन एप्लीकेशन , अकाउंट ओपनिंग , स्कीम में अप्लाई करने के से पहले उसकी योग्यता चेक की जाती है ! जिसके आधार पर आप उसमें अप्लाई करते हैं ! ठीक उसी प्रकार से बजाज कार्ड के लिए कुछ योग्यता निर्धारित की गयी हैं जोकि इस प्रकार से हैं !
- वह भारत का नागरिक होना चाहिए !
- जिसकी उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच में होनी चाहिए !
- जिसका सिबिल स्कोर 720 से कम नहीं होना चाहिए !
- आवेदक की आय का कोई रेगुलर स्रोत होना चाहिए !
- पिछले लिए गए लोन की अदायगी समय पर होनी चाहिए !
Document Required for Bajaj Finserv EMI Network Card
बजाज क्रेडिट कार्ड में ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए ! जिनके आधार पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है ! दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार से हैं!
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- पता के लिए प्रमाण पत्र
Fees & Charges for Bajaj Insta EMI Card
बजाज इन्स्टा ईएमआई कार्ड में कुछ चार्ज निर्धारित किये गए हैं ! बजाज कार्ड बनाने से पहले आप फीस और चार्ज देख सकते हैं ! जोकि कुछ इस प्रकार से हैं !
- EMI Charges – 0
- Interest Rate – 0 %
- Convenience Fees – ₹69/-
- Annual Fees – ₹117/-
- EMI Card Fees – ₹ 530/-
- Loan Limit – 2 lakh
- Loan pay Duration – 2 yrs
How to Apply Bajaj Finserv No Cost EMI Card || बजाज कार्ड कैसे बनायें
अगर आप कोई सामान फाइनेंस पर खरीदते हैं , और आपको ईएमआई चार्ज पड़ता है ! तो आपको बता दें कि आप Bajaj Finserv No Cost EMI Card के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं ! फाइनल अप्लाई करने के तुरंत बाद आप इसका यूज कर सकते हैं! अप्लाई करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार से हैं !
- सबसे पहले आपको बजाज फिनसर्व की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ! और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- होम पेज में EMI Card पर क्लिक कर देना है !
- क्लिक करने पर EMI related पेज ओपन हो जाएगा !
- जिसमें Overview , features , eligibility , documents , benefits, fees & charges के बारे में जनाकारी दी गयी होगी !
- इस पेज में ऊपर दाहिनी तरफ ईएमआई कार्ड के नीचे मोबाइल नम्बर इंटर करने का आप्शन मिलेगा !
- जिसमें मोबाइल नम्बर इंटर करके Apply बटन पर क्लिक कर देना है !
- अब आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी, जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है !
- वेरीफाई हो जाने के बाद एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा ! जिसमें आपको बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम , पता, जन्मतिथि , पैन कार्ड , पिन कोड आदि भरना है !
- इसके बाद बिजनेस का प्रकार तथा लिंग भरना है ! और कार्ड लिमिट के लिए submit बटन पर क्लिक कर देना है !
- और आपकी कार्ड लिमिट स्क्रीन पर शो करने लगेगी !
- अब आपको केवाईसी के लिए आधार कार्ड या दिजिलाकर का प्रयोग करना है !
- और केवाईसी कर लेनी है, इसके बाद एक बार 530 रुपये जोइनिंग फीस कटवानी है!
- फिर आप लिमिट के अनुसार आसानी से Bajaj Finserv Insta EMI Card का प्रयोग कर सकते हैं!
Bajaj EMI Card से जुडी कुछ और जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे इस YouTube Video को देख सकते हैं !
Post Conclusion
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में Bajaj EMI Card Apply Online के बारे में बताया गया है ! तथा बजाज फाइनेंस से जुडी कुछ और भी जानकारियों के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं!