Ayushman Card Me Photo Change Kaise Kare : दोस्तों अब आप सभी अपने अपने आयुष्मान कार्ड में खुद से फोटो बदल सकते हैं ! आयुष्मान योजना से जुड़े सभी काम आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं ! हाल ही प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की तरफ से आयुष्मान योजना में नया पोर्टल लांच किया गया है !
इस नये आयुष्मान पोर्टल पर नया आयुष्मान कार्ड बनाना , केवाईसी करना , अपडेट करना, करेक्शन करना , मोबाइल नम्बर बदलना आदि काम आप घर बैठे कर सकते हैं ! यानि अब आपको हॉस्पिटल या जन सेवा केंद्र या CSC जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी ! इससे आपका समय तथा पैसा बचेगा ! और आपको परेशानियों सामना भी नहीं करना पड़ेगा, Ayushman Card Kaise Banaye |
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं ! जिसके तहत प्रतिवर्ष 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं ! एक आयुष्मान कार्ड परिवार के सभी सदस्यों के नाम जोड़े जा सकते हैं ! आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज सभी सरकारी तथा निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर करवा सकते हैं !
यह भी पढ़ें : Ayushman Card New Portal Launch : फ्री में बनायें आयुष्मान ऑपरेटर आईडी, और बनायें नये आयुष्मान कार्ड
उत्तरप्रदेश आयुष्मान योजना नया पोर्टल लांच 2023
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए पहुचाने के लिए आयुष्मान योजना की शुरुआत की गयी है ! इस योजना का अब तक तीसरा संस्करण आयुष्मान 3.0 को 17 सितम्बर को लांच किया जा रहा है ! इससे पहले एक नया पोर्टल जारी किया जा चुका है ! जिसका लाभ डायरेक्ट आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है ! जारी किये गए नए पोर्टल पर सभी सेवाएँ निःशुल्क प्रदान की जायेंगी ! आयुष्मान कार्ड बनने से लेकर इलाज तक का पूरा खर्चा राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार मिलकर उठाएगी ! तो अब हम आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से आयुष्मान कार्ड के नए पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ तथा जुडी अन्य जानकारी के बारे में बताने वाला हूँ ! इसलिए पोस्ट को नीचे तक ध्यान से पढ़ें !
आयुष्मान कार्ड योजना के नए पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएँ
सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए खुसखबरी की बात है कि अब उनका समय तथा पैसा दोनों बर्बाद होने से बचेगा ! क्योंकि प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना की तरफ से आयुष्मान योजना में नया पोर्टल लांच किया गया है ! जिसमें निम्न सेवाएँ शामिल की गयी हैं ! जिसका सीधा लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को मिलने वाला है ! उपलब्ध सेवाएँ कुछ इस प्रकार से हैं !
- नया आयुष्मान कार्ड बनाना
- आयुष्मान कार्ड केवाईसी करना
- आधार लिंक करना
- परिवार के सदस्यों को जोड़ना
- आयुष्मान कार्ड में फोटो बदलना
- आयुष्मान कार्ड करेक्शन करना
- मोबाइल नम्बर बदलना , जोड़ना
- आयुष्मान कार्ड पर पता बदलना
- आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना
- अपडेट स्टेटस देखना
- आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बनाना
यह भी पढ़ें : Ayushman Card Photo Change Online : मोबाइल से बदलें आयुष्मान कार्ड में फोटो
Ayushman Card Me Photo Change Kaise Kare | आयुष्मान फोटो चेंज
दोस्तों सभी आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए यह खुशखबरी की बात है कि वह आयुष्मान कार्ड से जुड़े सभी कार्य वह अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं ! और सबसे खाश बात यह है कि इसमें उनका कोई भी पैसा खर्च नहीं होगा ! यह प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क कराई जा रही है ! जिससे सभी लोगों तक इसका लाभ पहुचाया जा सके ! इसमें उपलब्ध सेवाओं के बारे में ऊपर पोस्ट में बताया गया हैं ! तो अब आप लोग खुद से फोटो चेंज कर सकते हिं जिसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार से है !
- सबसे पहले पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा और वेबसाइट का होमपेज ओपन कर लेना होगा !
- होमपेज में Beneficiary पर क्लिक करके मोबाइल नम्बर इंटर कर वेरीफाई पर क्लिक कर लेना है !
- अब मोबाइल नम्बर पर ओटीपी जायेगी , जिसे बाक्स में इंटर करके Login पर क्लिक कर देना है !
- इसके बाद नये पेज में राज्य, योजना , जिले का चयन कर लेना है ! और Search by पर क्लिक करके किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है ! और इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है !
यह भी पढ़ें : Ayushman Card Me Name Kaise Jode : आयुष्मान लिस्ट में जोड़ें नाम, और पायें 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा
- search करने पर फॅमिली डिटेल्स खुल जायेगी , जिसमें Download बटन पर क्लिक कर देना है ! और आधार नम्बर इंटर करके आधार लिंक मोबाइल नम्बर से ओटीपी वेरीफाई कर लेना है !
- कार्ड पर जुड़े सभी सदस्यों की डिटेल्स ओपन हो जायेगी ! जिसमें किसी एक सेलेक्ट कर लेना है !
- जिसके बाद Aadhaar OTP पर टिक करके ओटीपी वेरीफाई कर लेना है !
- अब आयुष्मान कार्ड अपडेट करने वाली डिटेल्स खुलकर आ जायेगी !
- जिसमें जिसमें लाभार्थी की फोटो दिखेगी , पास में Capture Photo पर क्लिक करके अपना New Picture ( live photo ) पर क्लिक करके proceed बटन पर क्लिक कर देना है !
- और Submit बटन पर क्लिक कर देना है , इसके बाद Redo e-KYC is Completed ऐसा मेसेज स्क्रीन पर शो करने लगेगा !
- इस प्रकार से आप Ayushman Card Me Photo Change Kaise Kare का प्रोसेस कम्पलीट कर सकते हैं !
निष्कर्ष – Ayushman Card Me Photo Change Kaise Kare
दोस्तों आज आप लोगों को इस पोस्ट में आयुष्मान कार्ड में फोटो बदलने के बारे में बताया गया है ! उम्मीद करता हूँ कि दी गयी जानकारी आपको समझ आयी होगी ! यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेन्ट सेक्शन में कमेन्ट कर पूछ सकते हैं !